Present Perfect Tense Example in Hindi and English

Present Perfect Tense Example Hindi and English : वर्तमान काल में जो काम तुरंत समाप्त हुवा हो तो ऐसे वाक्यों को Present perfect tense कहा जाता हैं और इन वाक्यों का अनुवाद इस Tense के नियमों के अनुसार किया जाता हैं। वास्तव में यह टेंस वर्तमान(Present) और Past का एक मिश्रण होता हैं जिनके क्रियाओं से यह बोध होता हैं जो कार्य भूतकाल में हुवा हैं उसका सम्बन्ध वर्तमान से हैं , ऐसे वाक्यों का अनुवाद Present perfect tense के नियमानुसार किया जाता हैं। हम इस पेज में इस Tense के सम्बंधित सभी प्रकार के वाक्यों का उदाहरणों के बारे में जानकारियां प्राप्त करेंगें। 

इन वाक्यों को देखें :

  1. वह अपना कमरा साफ कर चूका हैं। – He has washed his room . ( मतलब वह तुरंत कपड़ा साफ किया हैं।)
  2. श्याम सो चूका हैं। – Shyam has slept . (अर्थात श्याम अभी तुरंत सोया हैं।)
  3. मैं खा चूका हैं। – I have eaten . 
  4. वेलोग जा चुके हैं। – They have gone .
  5. हमलोग  पढ़ चुकी हैं। – We have read.

आप इन उदाहरणों से आप इस Tense के भावार्थ को समझ गए होंगे।

 

Present Perfect Tense Example with Hindi

सबसे पहले आपको बता दूँ की जब हम अंग्रेजी में किसी से वार्तालाप करते हैं तो मुख्य रूप से तीन प्रकार के वाक्यों का प्रयोग करते हैं जिसमें  स्वीकारात्मक , नाकारात्मक एवं प्रश्नवाचक वाक्य आते हैं । हम इस पेज में इन्ही वाक्यों के आधार पर इन Tenses के उदाहरणों के बारे में जानकारियां प्राप्त करेंगें।

Present Perfect Tense Example in Hindi and English

Present Perfect tense Interrogative Sentence हिंदी अंग्रेजी उदाहरण : 

इन वाक्यों का अनुवाद करने के लिए निम्न  Structure का प्रयोग करें :

  • Subject + have/has + V3+ object .

उदाहरण :

  1. मैंने पढ़ लिया हैं। – I have read .
  2. रमेश विद्यालय गए हैं । – Ramesh has gone to school .
  3. वह अपना कलम खो दी हैं । – He has lost his pen.
  4. मैं खेल चूका हूँ । – I have played .
  5. वेलोग सोये हैं। – They have slept.
  6. विद्यार्थी आये हैं। – Student has come.
  7. हमलोग दौड़ चुके हैं । – We have run.
  8. तुम खेल चुके हो । – You have played .
  9. श्याम सो चूका हैं । – Shyam has slept .
  10. वह विद्यालय जा चुकी हैं। – She has gone to school .
  11. तुमने बच्चे को पीटा हैं। – You have beaten children .
  12. लड़किया आ चुकी हैं । – Girls have come .
  13. वेलोग खा चुके हैं । – They have eaten .
  14. हमलोग पढ़ चुके हैं। – We have read.
  15. तुम इस पेड़ को काटा हैं। – You have cut three .

 

Present Perfect Tense Negative Sentences Examples in Hindi  :

जब वाक्यों में नहीं(Not) लग जाता हैं तो वह नाकारात्मक वाक्य बन जाता हैं और इस तरह के वाक्यों का अनुवाद बनाने के लिए निम्न Structure का प्रयोग करें :

  • Subject + have/has + Not + V3+ object .

उदाहरण :

  1. आपने श्याम को नहीं देखा हैं। –  You have not seen shyam .
  2. उसने मेरी मदद नहीं की हैं । – She has not helped me .
  3. वह विद्यालय नहीं गया हैं। – He has not gone to school .
  4. बच्चे स्कूल नहीं गए हैं । – The children have not gone to school .
  5. नितिन घर नहीं आए हैं। – Nitin has not come to house .
  6. अरुण विद्यालय नहीं गए हैं। – Arun has not gone to school.
  7. वह मेरी मदद नहीं की हैं। – He has not helped me .
  8. सूर्य अस्त नहीं हुवा हैं। – The sun has not set .
  9. आकाश ने अनूप को नहीं पीटा हैं। – Aakash has not beaten Anup .
  10. आपने नहीं खाया हैं। – You have not eaten .
  11. मैंने झूठ नहीं कहा हैं। – I have not told a lie .
  12. उनलोगों ने गरीबों को तंग नहीं किया हैं। – They have not vexed this poor .
  13. राधा घर नहीं आई हैं। – Radha has not come .
  14. वेलोग काम नहीं किया हैं। – They have not worked.
  15. मैंने आपका मदद नहीं किया हैं। – I have not helped you .

 

Present Perfect Tense Interrogative Examples in Hindi to English :

जब वाक्य में प्रश्न वाचक शब्द जैसे क्या(What) , क्यों(Why) , कैसे(How) , कब(When) , कहाँ(Where) आदि लगा रहे तो ऐसे वाक्य प्रश्नवाचक Sentence कहा जाता हैं।  ध्यान दीजिये यदि कोइ वाक्य “क्या(What) शब्द से शुरू होते हैं तो उनके कर्ता के अनुसार Helping verb का प्रयोग किया जाता हैं लेकिन वही “क्या(What)” शब्द वाक्यों के शुरू में नहीं आते हैं तो उसका अंग्रेजी बनाते समय What को सबसे पहले रखते हैं इन सब बातों को उदाहरण से ही बढ़िया से समझा जा सकता हैं।

इस तरह के वाक्यों का अनुवाद के लिए निम्न Structure का प्रयोग करें :

यदि वाक्य क्या से शुरू होता हैं तो – What + have/has + subject + V3 + object . का प्रयोग करें और यदि अन्य प्रकार से प्रश्नवाचक शब्दों का प्रयोग किया गया हैं तो निचे दिए गए नियमों का प्रयोग करें।

Present Perfect Tense Example in Hindi and English

 

उदाहरण:

  1. क्या आपने खाया हैं? – Have you eaten?
  2. क्या लड़के सो चुके हैं? – Have boys slept ?
  3. क्या आपका दोस्त आया हैं? – Have your friend come? 
  4. क्या तुमने खाया हैं? – Have you eaten ?
  5. क्या वह अपना काम  किया हैं? – Has he done his work?
  6. क्या सूर्य अस्त नहीं हुवा हैं? – Has the sun not set ?
  7. क्या हमलोग आपकी मदद नहीं किये हैं? – Have we not helped me?
  8. क्या मैं खाना नहीं खाया हूँ? – Have I not eaten food ?
  9. क्या वेलोग घर नहीं गया हैं? – Have they not come to house ?
  10. क्या राकेश दिल्ली नहीं गया हैं? – Has Rakesh not gone to Delhi ?

 

  1. बच्चे लोग विद्यालय क्यों नहीं गए हैं ? – Why have the children not gone to school ?
  2. आपने यह काम कब  नहीं किया हैं ? – When have you not done this work ?
  3. गणेश वहाँ क्यों नहीं गया हैं ? – Why has Ganesh not gone to there ?
  4. मैं क्या किया हैं? – What have I done ?
  5. वह कहाँ गया हैं ? – Where has he gone ?
  6. गीता कब आई हैं ? – When has Geeta come ?
  7. प्रदीप परीक्षा कैसे पास की हैं ? – How has Pradeep passed examination ?
  8. नीता यह काम क्यों नहीं की हैं ? – Why has Neeta not this worked ?
  9. आनंद ने पत्र कैसे लिखा हैं ? – How has Aanand written a letter ?
  10. तुमने यह काम क्यों नहीं किया हैं ? – Why have you not done this work ?

 

Present perfect tense के साथ Adverb का प्रयोग एवं उदाहरण :

यदि इस Tense के साथ – कभी(Ever) , कभी नहीं (Never) , हमेशा(Always) , कभी-कभी(Occasionally) , प्रायः(Often) , अनेक बार(Several times) , पहले ही/ पहले ही(Already) , अब तक या अभी तक(Yet) , हाल में(Lately) , हाल में(Recently) आदि  एवं For/Since का भी प्रयोग होता हैं।

उदाहरण :

  1. रवि हमेशा आपकी मदद की है। – Ravi has always helped you .
  2. वह कभी ध्रूमपान नहीं किया हैं । – He has never smoked .
  3. मैं प्रायः दोस्तों की मदद की हैं। – I have often helped friends .
  4. अजय अभी तक नहीं आया हैं । – Ajay has not come yet .
  5. अब तक हमें कोइ तकलीफ नहीं हुई हैं। – So for we have had no problem.
  6. रामु तुरंत गया हैं। – Ramu has just gone .
  7. मैंने उसे अनेक बार कॉल किया हैं। – I have beaten him several times .
  8. वेलोग पहले ही फिल्म देख ली हैं। – They have already seen film .
  9. वह मुझसे कभी नहीं मिला हैं। – He has never met me .
  10. नवीन अभी तक नहीं खाया हैं । – Naveen has not eaten yet.

निष्कर्ष : 

अभी आपने – Present Perfect Tense Example in Hindi and English’  के बारे में अध्ययन किये , जहाँ सभी प्रकार के वाक्यों के उदाहरण प्रस्तुत की गई और साथ में इन वाक्यों को बनाने के नियमों के बारे में भी जानकारी दी गई , उम्मीद हैं आपको अपने सारे प्रश्नों के उत्तर प्राप्त हो गए होंगें ।

इन्हें भी पढ़ें : 

 

1/5 - (1 vote)

Leave a Comment