Past Continuous Tense के क्रियाओं से यह पता चलता हैं की कोइ कार्य भूतकाल में हो रहा था। यदि हिंदी क्रियाओं के अंत में ‘रहा था/रहे थे/रही थी/रही थीं आदि लगा रहे तो उन हिंदी वाक्यों को Past Continuous tense के अंतर्गत रखा जाता हैं और इन वाक्यों का अनुवाद इस Tense के नियमानुसार किया जाता हैं ।
इन वाक्यों को देखें :
- हमलोग जा रहे थे। – We were going.
- आप खेल रहे थे। – You are playing .
- तुम दौड़ रहे थे। – You are running .
- क्या वह खेल रहे थे ? – Was he playing ?
- लड़के क्यों दौड़ रहे थे । – Why were the boys running ?
- अंजू टेनिस खेल रही थी। – Anju was playing tennis .
इस Tense के वाक्यों का अनुवाद करने के लिए Person के अनुसार Helping verb ‘Was/Were का प्रयोग किया जाता हैं और साथ में मुख्य क्रिया के चौथे रूप(V-ing) का प्रयोग करते हैं जिसके बारे में आगे विस्तार पूर्वक बताया गया हैं।
Past Continuous Tense के उदाहरण एवं हिंदी अंग्रेजी अनुवाद :
जब आप इन Tense के वाक्यों का अनुवाद(Translation) बनाएंगे तो मुख रूप से कुछ बातों का आवश्य ध्यान रखें जो निम्नलिखित हैं।
- इनके वाक्यों का अनुवाद करते समय Subject के अनुसार was एवं were का प्रयोग किया जाता हैं।
- यदि Subject ‘Third person singular में रहता हैं तो was का प्रयोग और अन्य Subject के साथ Were का प्रयोग किया जाता हैं।
- सभी Subject के साथ Principal verb के चौथा रूप(V-ing) का प्रयोग किया जाता हैं चाहे वह किसी भी Number एवं Person में क्यों न हो।
विशेष जानकारी के लिए Past Continuous tense का अध्ययन आवश्य करें , अभी आप इनके उदाहरणों के बारे में और इनके हिंदी अंग्रेजी अनुवाद के बारे में जानेंगे।
स्वीकारात्मक वाक्यों का उदहारण :
इन वाक्यों का अनुवाद के लिए निम्न Structure का प्रयोग किया जाता हैं।
- Subject + was / were + v-ing + अन्य object .
- मैं सो रहा था। – I was sleeping .
- हमलोग पढ़ रहे थे । – We were reading .
- मीरा और गीता उपन्यास पढ़ रही थी। – Meera and Geeta were reading novels
- आपलोग विद्यालय जा रहे थे। – You were going to school .
- दर्शकगण ताली बजा रहे थे। – The audience was clapping.
- हमलोग काम करे थे । We were doing work .
- तुम घर जा रहे थे। – You were going to home .
- बच्चे सो रहे थे। – The children sleeping .
- वेलोग खा रहे थे। – They were eating .
- राधा पढ़ाई कर रही थी। – Radha was reading .
- गुरूजी हमलोगों को पढ़ा रहे थे। – Guruji was teaching us
- वह भीख माँग रहे थे। – He was begging.
- वह मेरा इन्तजार कर रही थी। – He was waiting me.
- मैं देख रहा था । – I was looking.
- नरेश भीख माँग रहा था। – Naresh was begging .
- विद्यार्थी पाठ याद कर रहा था। – Student was memorizing the lesson.
- मेरे माँ पत्र लिख रही थी । – My mother was writing a letter .
- मैं एक जंगल से गुजर रहा था । – I was passing through a forest.
- नीता अपनी पुस्तक पढ़ रही थी। – Neeta was reading a book .
- वेलोग निरिक्षण कर रहे थे। – People were observing .
- मूसलाधार वर्षा हो रही थी। – It was raining torrentially
- बच्चे लोग हल्ला कर रहे थे। – Children were making noise
- नर्तकी नृत्य कर रही थी। – Dancer was dancing.
ये सब स्वीकारात्मक वाक्य हैं , इन वाक्यों का अनुवाद के लिए सबसे पहले कर्ता(Subject) का प्रयोग किया जाता हैं , इसके वाद कर्ता के अनुसार was/were का प्रयोग किया जाता हैं , फिर V-ing का प्रयोग करते हैं और अंत में अन्य object(कर्म) को रखा जाता हैं।
नाकारात्मक वाक्यों का उदहारण : Past Continuous Tense Examples in Hindi to English Translation
जिन वाक्यों में नहीं(Not) शब्द लगा रहे तो उसे नाकारात्मक वाक्य कहा जाता हैं , इन वाक्यों का अनुवाद करने के लिए निम्न Structure का प्रयोग किया जाता हैं ।
- Subject + was / were + not + v-ing + object .
- मैं नहीं खा रहा था। – I was not eating .
- बगींचे में फूल नहीं खिल रहे थे। – Flowers were not blooming in the garden
- पक्षी नहीं चहचहा रही थी। – The bird was not chirping.
- हमलोग कुछ नहीं कर रहे थे। – We were not doing anything.
- तुम काम नहीं कर रहा था। – You were not doing work .
- आप नहीं घर जा रहे थे। – You weren’t going to house .
- वेलोग नहीं पढ़ रहे थे। – They were not reading.
- अशोक नहीं खेल रहा था। – Ashok wasn’t playing.
- गर्म हवा नहीं बह रही थी। – Hot air was not blowing
- वह पत्र नहीं लिख रही थी। – He was not writing a letter .
- प्रवीण पाठ याद नहीं कर रहा था। – Praveen was not remembering the lesson.
- वर्षा नहीं हो रही थी । – It was not raining
- गौरव विद्यालय नहीं जा रहे थे। – Gaurav was not going to school.
- हमारे दोस्त नहीं खेल रहे थे । – Our friends were not playing.
- तुमलोग काम नहीं कर रहे थे । – You were not working.
- डॉक्टर मरीजों की देखभाल नहीं कर रहे थे । – Doctors were not taking care of patients.
- तुम हमारे बारे में नहीं सोच रहे थे। – You weren’t thinking about us.
- वेलोग झगर रहे थे । – They were fighting.
- सभी लोग घर में सो रहे थे । – Everyone was sleeping in the house.
- प्रियंका और रिंकी बातें कर रही थी । – Priyanka and Rinki were talking.
प्रश्न वाचक वाक्यों का उदाहरण – Past Continuous Tense
इस Tense में प्रश्नवाचक वाक्यों का अनुवाद बनाने के लिए निम्न Structure का प्रयोग किया जाता हैं।
- Was / Were + Subject + V-ing + अन्य object ? .
- क्या मैं खेल रहा था ? – Was I playing?
- क्या हमलोग सो रहे थे ? – Were we sleeping?
- क्या नेहा खा रही थी ? – Was Neha eating?
- क्या बच्चे सो रहे थे ? – Were the children sleeping?
- क्या विद्यार्थी पढ़ रहे थे ? – Were the students studying?
- क्या आप दौड़ रहे थे ? – Were you running?
- क्या गीता इन्तजार कर रही थी ? – Was Geeta waiting?
- क्या सूर्य पूर्व में उग रहा था ? – Was the sun rising in the east?
- क्या वर्षा हो रही थी ? – Was it raining?
यदि इन प्रश्न वाचक वाक्यों में “नहीं(Not)” लगा हो इसका Structure निम्न प्रकार होगा :
- Was / Were + Subject + Not + V-ing + object ?
- क्या आप घर साफ नहीं कर रहे थे ? – Weren’t you cleaning the house?
- क्या रमेश की पत्नी चाय नहीं बना रही थी ? – Wasn’t Ramesh’s wife making tea?
- क्या आपका भाई नहीं भटक रहा था ? – Wasn’t your brother wandering?
- क्या वह काम नहीं कर रहा था ? – Was he not working?
- क्या वेलोग घर नहीं जा रहे थे ? – Weren’t they going home?
- क्या हमलोग खेल नहीं रहे थे ? – Were we not playing?
- क्या तुमलोग झगड़ नहीं रहे थे ? – Weren’t you guys fighting?
- क्या वह विद्यालय नहीं जा रही थी ? – Was she not going to school?
Note : Was not को Wasn’t तथा Were not को Weren’t भी लिखा जाता हैं।
यदि वाक्यों में प्रश्न वाचक शब्द जैसे – क्या , कैसे , क्यों , कब , कहाँ आदि लगा रहे तो इन वाक्यों का अनुवाद बनाने के लिए निम्न Structure का प्रयोग किया जाता हैं।
- What/ Why / When / How / Where + Was / Were + Subject + V-ing .
- What/ Why / When / How / Where + Was / Were + Subject + not + V-ing .( यदि वाक्यों में “Not” लगा हो तो)
उदहारण :
- वह कहाँ जा रही थी ? – Where was she going?
- तुम कब काम कर रहे थे ? – When were you working?
- आप क्यों खेल नहीं रहे थे ? – Why weren’t you playing?
- हमलोग क्यों पढ़ रहे थे? – Why were we studying?
- वेलोग क्यों नहीं घर जा रहे थे ? – Why weren’t they going home?
- अनूप विद्यालय कैसे नहीं जा रहे थे ? – How was Anup not going to school?
- अनिता क्या कर रही थी ? – What was Anita doing?
- मैं क्या नहीं कर रहा था ? – What was I not doing?
- सपना कब खेल रही थी ? – When was Sapna playing?
- तुमलोग पेड़ क्यों नहीं काट रहे थे ? – Why weren’t you guys cutting trees?
- वह कहाँ रह रही थी ? – where was she living?
- आप नरेश को क्यों पीट रहे थे ? – Why were you beating Naresh?
- नीता गीता को क्यों गाली नहीं दे रही थी ? – Why was Neeta not abusing Geeta?
- आशा परीक्षा कब नहीं दे रही थी? – When was Asha not appearing exams?
निष्कर्ष :
अभी आपने “Past Continuous Tense Examples in Hindi to English Translation” के बारे में जानकारिया प्राप्त किए जिसमें सभी प्रकार के वाक्यों का उदाहरण एवं बनाने के नियमों के बारे में अध्ययन किए । Past Continuous Tense में बीते हुए क्रियाओं एवं घटनाओं जो चल रही थी इनके प्रकृति के बारे पता लगाते हैं और इसके बाद उन वाक्यों को अनुवाद बनाने हेतु Was /Were तथा V-ing का प्रयोग करते हैं जिन सब के बारे में अध्ययन कर चुके हैं , उम्मीद हैं की आपके द्वारा पूछे गए सभी प्रश्नों का उत्तर मिल गए होंगे ।
इन्हें भी पढ़ें :
- Past Tense किसे कहते हैं ?
- Past Indefinite Tense के उदाहरण .
- सामान्य वर्तमान काल का उदाहरण एवं अनुवाद – Present Indefinite Tense Examples :
- Present Continuous Tense Translation और उदाहरण :
- Present Perfect Continuous Tense उदाहरण एवं Translation

मैं ललित कुमार इस Websites का संचालक हूँ और अंग्रेजी व्याकरण के सम्बंधित महत्पूर्ण जानकारियां हर रोज Publish करता हूँ जिसमें मुख्य रूप से Tense के उदाहरणों(Examples) , इनके वाक्यों के अनुवाद बनाने के नियमों के बारे में जानकारी प्रदान करता हैं। यदि हम अपनी शिक्षा की बात करें तो स्नातक की पढ़ाई पूरा किया हूँ और व्याकरण से सम्बंधित अच्छी जानकारियां देने में सक्षम हूँ। उम्मीद करता हूँ की हमारे द्वारा दी गई जानकारियां आपके लिए महत्पूर्ण होंगें। ध्यानवाद ।