Past Perfect Tense Examples in Hindi to English Translation

 जब भूतकाल में दो कार्य हुवा हो तो ऐसे वाक्यों को Past perfect tense के अंतर्गत रखा जाता हैं’ इन स्तिथि जो कार्य पहले संपन्न होता हैं उन वाक्यों का अनुवाद Past perfect tense में करते हैं और बाद में समाप्त होने वाली क्रियाओं/कार्यों का अनुवाद Past indefinite tense में किया जाता हैं अर्थात इन Tense के वाक्यों का अनुवाद के लिए दो Tense के नियमों का प्रयोग किया जाता हैं। किसी भी Tense के वाक्यों का उदाहरण एवं अनुवाद , उस Tense को समझने में अहम् भूमिका निभाती हैं ‘ जिसमें उनके नियमों , पहचान तथा Structure के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं। इस पेज में आप Past perfect tense के उदाहरण एवं इनके वाक्यों के अनुवाद के बारे में अध्ययन करेंगें।

Past Perfect Tense Examples in Hindi to English Translation :

मुख्य रूप से तीन प्रकार के वाक्यों(Sentences)  के उदाहरण एवं इनके अनुवाद के बारे में अध्ययन करेंगे , जिनमें स्वीकारात्मक वाक्य , नाकारात्मक वाक्य एवं  प्रश्नवाचक वाक्य शामिल हैं। इन्ही तीनों वाक्यों के आधार पर Tense के प्रयोग को समझा जाता हैं और वार्तालाप के लिए चाहे जिन वाक्यों का अनुवाद कर सकते हैं।

Past Perfect Tense स्वीकारात्मक वाक्यों का उदाहरण एवं हिंदी अंग्रेजी अनुवाद :

इन वाक्यों को देखें :

  1. राकेश के आने से पहले सोहन जा चूका था। – Sohan had left before Rakesh arrived.
  2. दरोगा के आने से पहले मुजरीम भाग चूका था । – The criminal had fled before the inspector arrived.
  3. वर्ग चालू हों ऐसे पहले मैं विद्यालय पहुँच चूका था । – I reached school before classes started.
  4. ट्रेन खुलने से पहले मैं स्टेशन पर पहुँच चूका था । – I had reached the station before the train started.
  5. जब मैं गया तो सूर्य अस्त हो चूका था।- When I went the sun had set.
  6. जब वेलोग वहाँ पहुँचा तो दावत शुरू हो चुकी थी। – When the people reached there the feast had already started.
  7. बस के आने से पहले यात्री चले गए थे । – The passengers had left before the bus arrived.
  8. घंटी बजने से पहले वह स्कूल पहुँच गया था। – He reached school before the bell rang.
  9. जब वह पहुँचा तो लोग सो गए थे। – When he arrived people were asleep.
  10. डॉक्टर के आने के पहले मरीज मर चूका था। – The patient was dead before the doctor arrived.

 

आपने देखा की इन वाक्यों में दो भाग हैं जिनमें पहले भाग के वाक्यों का अनुवाद Past indefinite में हुवा हैं तथ दूसरे भाग के वाक्यों का अनुवाद Past perfect में हुवा हैं । 

Past indefinite tense के वाक्यों का अंग्रेजी अनुवाद के लिए – Subject + V2 ——– Structure का प्रयोग किया जाता हैं तथा Past perfect tense के वाक्यों के लिए – Subject + V3+ —– अन्य object । 

Past Perfect Tense Examples in Hindi to English Translation

1 . अब कुछ ऐसे वाक्यों पर विचार करें जो भूतकाल में सम्पन्न होते हैं लेकिन एक कार्य दूसरे  के तुरंत बाद होते हैं। इन दोनों कार्यों के होने में इतना कम समय लगा होता हैं की इनसे यह पता नहीं चलता हैं की एक कार्य के पूर्णरूपेण समाप्ति के बाद दूसरा कार्य सम्पादित हुवा हैं। अतः इन दोनों वाक्यों का अनुवाद Past indefinite tense के नियमों के अनुसार होता हैं।

उदाहरण :

  1. जब वर्ग खत्म हुवा तो विद्यार्थी बाहर चले गए। – When the class ended the students went out.
  2. जब मैं अजय को पीटा तो वह गाली देने लगा। – When I beat Ajay, he started abusing.
  3. जब नेताजी भाषण बंद किये तो दर्शकगण खड़े हो गए। – When Netaji finished his speech, the audience stood up.
  4. वह भोजन करने के बाद पानी पिया। – He drank water after eating.
  5. गाना गाने से पहले वह गला साफ किया। – He drank water after eating.

Note : ऐसे वाक्यों के अनुवाद के समय प्रायः When /before conjunction आता हैं , After का प्रयोग नहीं होता हैं। 

2 . अभी तक आपने Past perfect tense के वाक्यों को देखा हैं जिसमें दो भाग हैं। अब ऐसे वाक्यों पर विचार करेंगे जिनमें दो भाग नहीं होता हैं लेकिन प्रसंग(Context) से लगता हैं की कार्य पहुत पहले ही समाप्त हो चूका था। 

 

उदाहरण :

  1. वह अपना काम पहले ही पूरा कर लिया था । – He had already completed his work.
  2. इससे पहले मैंने इतना बड़ा पहाड़ नहीं देखा था । – I had never seen such a big mountain before.
  3. वेलोग पहले ही अपना परिवार छोड़ दिया था । – He had already left his family.
  4. नवीन बहुत पहले घर पहुँच चुके थे। – Naveen had reached home long ago.
  5. मैं पहले ही विद्यालय छोड़ चूका था। – I had already left school.

 

Past perfect tense नाकारात्मक वाक्यों का उदहारण एवं हिंदी अंग्रेजी अनुवाद  :

इस Tense में नाकारात्मक वाक्यों का अनुवाद करने के लिए निम्न Structure का प्रयोग किया जाता हैं ।

Subject + had + not + V3——- अन्य object .

or Subject + hadn’t + V3——- अन्य object .

उदहारण :

  1. इससे पहले मैं हवामहल नहीं देखा था। – I had not seen Hawa Mahal before. 
  2. सचिन के आने से पहले वीरेंद्र आउट नहीं हुवा था। – Virender was not out before Sachin’s arrival.
  3. उसके आने से पहले ट्रेन नहीं खुली थी। –  The train had not started before his arrival.
  4. डॉक्टर के आने से पहले रोगी नहीं मर चूका था। – The patient was not dead before the doctor arrived.
  5. उसके पहले वह ऐसा नहीं किया था। – He had not done this before.
  6. हम इसके पूर्व कोलकत्ता नहीं जा चुके थे। – We had not been to Kolkata before.
  7. नरेश पहले ही अपना कार्य नहीं कर चूका था। – The king had not already done his work.
  8. यात्री के आने से पहले ट्रेन नहीं खुल चुकी थी। – The train had not started before the arrival of the passenger.
  9. पुलिस के आने से पहले डाकू नहीं भाग चुके थे। – The robbers had not fled before the police arrived.
  10. मेरे आने से पहले श्याम नहीं सो चूका था। – Shyam had not slept before I arrived.

 

Past perfect tense प्रश्नवाचक वाक्यों का उदाहरण एवं हिंदी अंग्रेजी अनुवाद :

  1. क्या ट्रेन के खुलने से पहले यात्री स्टेशन पर पहुँच चुके थे? – Had the passengers reached the station before the departure of the train?
  2. क्या गाँधी बचपन से सत्यवादी नहीं थे ? – Was Gandhi not a truthful person since childhood?
  3. क्या वर्षा होने से पहले मैं घर पहुँच चूका था ? – Had I reached home before it rained?
  4. क्या मेरे आने से पहले बस बहुत पहले ही आ चूका था । – Had he just arrived long before I did?
  5. क्या सूर्य निकलने से पहले मैं रवाना हुवा । – Should I leave before the sun rises?

 

निष्कर्ष : 

अभी आपने “Past Perfect Tense Examples in Hindi to English Translation” के बारे में अध्ययन किये जिसमें  सभी प्रकार  के वाक्यों की जानकारियां प्रदान की गई  , जिनमें वाक्यों के हिंदी अंग्रेजी अनुवाद तथा इनके नियमों के बारे में भी सभी महत्पूर्ण जानकारी दी गई ‘ उम्मीद हैं की आपके द्वारा पूछे गए सभी प्रश्नों का उत्तर मिल गए होंगे। 

 

इन्हें भी पढ़ें :

  1. Past Indefinite Tense के उदाहरण  .
  2. Past indefinite tense के उदाहरण एवं हिंदी अंग्रेजी अनुवाद ।
  3. Present Continuous Tense Translation और उदाहरण : 
  4. Present Perfect Continuous Tense  उदाहरण एवं Translation  
  5. भूतकाल किसे कहते हैं ?

Rate this post

Leave a Comment