Present Continuous Tense क्या हैं ? – Present Continuous Tense in Hindi | Present Imperfect Tense in Hindi

Present Continuous Tense in Hindi :  Continuous का सामान्य अर्थ  “लगातार”  और Present Tense का अर्थ “वर्तमान काल” होता हैं अतः जब कोइ कार्य वर्तमान काल में लगातार हो रहा हो तो वह Present continuous Tense कहलाता हैं।

इन वाक्यों को देखें :

  1. मैं पढ़ा रहा हूँ। – I am teaching.
  2. मैं लिख रहा हूँ।- I am writing.
  3. हमलोग विद्यालय जा रहे हैं। – We are going to school.
  4. आप क्यों खेल रहे हैं। – Why are you playing.
  5. तुम टहल रहे हो। – You are walking.
  6. अनीता कल घर आ रही हैं। – Anita is coming home tomorrow.
  7. मैं कार खरीदने जा रहा हूँ। – I am going to buy a car. 
  8. वह पढ़ने जा रही हैं। – She is going to study.

ये सारे Sentences Present Continuous Tense के हैं। इन वाक्यों से यह बोध होता हैं की कोइ कार्य  “वर्तमान काल” में इसी क्षण हो रहा हैं।

Note : Present continuous tense को Present imperfect tense भी कहा जाता हैं।

 

Present Continuous Tense in Hindi : Present Continuous Tense किसे कहते हैं ?

यदि आप ये जानना चाहते हैं की Present continuous Tense किसे कहते हैं तो , आपको बता दूँ की इसका कोइ एक Factor नहीं हैं जिसे एक ही बार में समझ लिया जाए और न ही इसका कोइ विशेष परिभाषा हैं। “इस Tense को जानने के लिए इनके प्रयोग को समझाना होता हैं।”  सामान्य तौर पर कहा जाए तो  वर्तमान काल में होने वाले वह कार्य जो लगातार हो रहा हो तथा उसका अंत निश्चित हो तो ऐसे कार्यों को Present continuous Tense कहा जाता हैं। यदि आप इस परिभाषा से पूरी तरह संतुष्ट नहीं होते हैं तो इसके प्रयोग के बारे में आवश्य पढ़ें जिसके बारे में निचे जानकारी दी गई हैं। यदि आप इसके प्रयोग के बारे में जान जाते हैं तो इस Tense के पहचान एवं  प्रयोग करने में  कोइ  गलती नहीं होगा।

Note : किसी भी Topics या विषय(Subject) को समझने के लिए एक ही Factor काफी नहीं होते हैं उन्हें समझने का विभिन्न Factor हो सकते हैं। वैसे तो बहुत सारे ऐसे Topics होते हैं जिसे एक ही Theory या परिभाषा से समझा जा सकता हैं , परन्तु ऐसा बहुत कम देखने को मिलता हैं।  इसी प्रकार Present continuous tense को समझने के लिए कुछ महत्पूर्ण Factor हैं जिसे जानने के बाद ही आप इस Tense का प्रयोग अच्छे तरह से कर सकते हैं।

 

Present Continuous Tense प्रयोग : Present Continuous Tense in Hindi

इस Tense का प्रयोग निम्नलिखित स्तिथियों में किया जाता हैं।

1 . इस Tense के प्रयोग उन कार्यों के लिए किया जाता हैं जो कार्य वर्तमान समय में लिखते या बोलते वक्त संपन हो रही हैं।

2 . इस Tense का प्रयोग उस कार्य / काम के होने या चालू रहने के लिए किया जाता हैं जो कार्य अभी तत्काल नहीं हो रहा हैं परन्तु “इन दिनों” अथवा अभीष्ट समय के आसपास हो रहा हैं।

जैसे : 

  1. वह आज कल विज्ञान पढ़ रहा हैं।- He is reading science these days.
  2. रमेश आज कल क्रिकेट खेल रहा हैं। – Ramesh is playing cricket these days .

ये कार्य बोलते वक्त या लिखते वक्त संपन नहीं हो रही हैं परन्तु आज कल(about this time) हो रहा हैं। अतः  ऐसे वाक्यों का प्रयोग करने के लिए  इस Tense का प्रयोग करें।

3 . भविष्य में होने वाले कार्यक्रम , निर्णय , पूर्वनिर्धारित योजना  आदि का बोध कराने के लिए इस Tense का प्रयोग किया जाता हैं। परन्तु इस सन्दर्भ में Adverb of time का प्रयोग करना आवश्यक हो जाता हैं ‘ जिससे Future Time का बोध होता हैं। इसे उदहारण के द्वारा सही से समझा जा सकता हैं ।

उदहारण :

  1. The prime minister is returning tomorrow . प्रधानमंत्री कल वापस आ रहे हैं।
  2. We are buying a car next year . हम अगले साल एक कार खरीद रहे हैं।
  3. She is coming tomorrow . वह कल आ रही है।
  4. I am going to the cinema tonight . मैं आज रात सिनेमा जा रहा हूँ। इत्यादि ।

 

4 . ऐसे कार्य जिसमें इरादे(Intention) या संभावना(Likelihood) का भाव व्यक्त हो तो ऐसे कार्यो का बोध कराने के लिए इस Tense का प्रयोग किया जाता हैं।

जैसे :

  • मैं मरने जा रहा हूँ। – I am going to die.
  • मैं गाड़ी खरीदने जा रहा हूँ। – I am going to buy a car.
  • हमलोग क्रिकेट मैच खेलने जा रहे हैं।- We are going to play a cricket match.

Present Continuous Tense की पहचान कैसे करें?

जिस हिंदी वाक्य के क्रिया के अंत में –

  1. रहा हूँ ।
  2. रहे हो ।
  3. रहे हैं ।
  4. रहा है , लगा रहे तो  ऐसे हिंदी वाक्यों को Present continuous tense के अंतर्गत रखा जाता हैं और इन वाक्यों का अनुवाद(Translations) इसी Tense के नियमानुसार किया जाता हैं।

जैसे : 

  • मैं आम खा रहा हूँ। – I am eating mango .
  • मैं खेल रहा हूँ। – I am playing .
  • हमलोग जा रहे है। – We are going .
  • तुम पढ़ रहे हो। – You are reading .
  • आपका बच्चे सो रहे हैं। – Your children are sleeping .

Note : यदि किसी हिंदी क्रिया के अंत में – रहा हूँ , रहे हो , रहे हैं , रहा है , लगा रहे परन्तु क्रिया के पहले कोइ भूतकालिक समय सूचक शब्द जैसे – दो दिनों से , चार दिनों से , सुबह से ,  8 बजे से , शाम से , मंगलवार से इत्यादि , तो ऐसे वाक्यों का अनुवाद Present perfect continuous tense के नियमानुसार  किया जाएगा , न की Present continuous tense के नियमानुसार।

जैसे :

  • वह दो घंटे से पढ़ रहा हैं। – He has been reading for two hours .
  • मैं सुबह से खेल रहा हूँ। – I have been playing since morning .

इन दोनों वाक्यों का अनुवाद Present perfect continuous tense के नियमानुसार किया गया हैं।

Present Continuous Tense in Hindi

Present Continuous Tense को बनाने का नियम क्या हैं ?

जब आप इस Tense की पहचान कर लेते हैं तो अब बारी आती हैं इनके हिंदी वाक्यों का अंग्रेजी अनुवाद कैसे करें। इसके लिए आप इन बातों का ध्यान रखें –  

  • इस Tense के वाक्यों का अनुवाद करते समय Helping verb – is/are/am  तथा  V4(Verb का चौथा Form)  का प्रयोग किया जाता हैं।  
  • First person singular number कर्त्ता(Subject) “मैं(I)” के साथ am का प्रयोग किया जाता हैं।
  • Second person के दोनों Number “You” तथा Third Person  plural number “They” के साथ  “are” का प्रयोग किया जाता हैं ।
  • Third person singular number कर्त्ता(Subject) के साथ “is” का प्रयोग किया जाता हैं।

 अर्थात – 

  • I के साथ – am का प्रयोग ।
  • We के साथ – are का प्रयोग ।
  • You के साथ – are का प्रयोग ।
  • He/she/it/ एवं Noun के साथ is का प्रयोग ।
  • They के साथ – are का प्रयोग किया जाता हैं।

इतना सब जानने के बाद आपको निचे बताए गए सूत्रों(Formulas) का प्रयोग करके वाक्यों का अनुवाद करना हैं।

Present Continuous Tense Formula in Hindi 

हम दैनिक जीवन में सबसे ज्यादा निम्न प्रकार के वाक्यों का प्रयोग करते हैं।

  1. स्वीकारात्मक वाक्य(Affirmative Sentence) 
  2. नाकारात्मक वाक्य(Negative Sentence)
  3. प्रश्नवाचक वाक्य(Interrogative Sentence) 

अतः इन वाक्यों के आधार पर इस Tense के वाक्यों के अनुवाद करने के लिए  निम्नलिखित सूत्रों(Formulas) का प्रयोग किया जाता हैं।

1. Subject + am/is/are + V-ing + object . (Affirmative Sentence के लिए।)

2. Subject + am/is/are + not + V-ing + object . (Negative Sentence के लिए।)

3. Am/is/are + Subject + V-ing + object ? . (Interrogative Sentence) के लिए।)

4. Am/is/are + Subject + not + V-ing + object ? (यदि Interrogative Sentence में  “Negative” लगा हो तो , इसके लिए)

यदि वाक्य में – What(क्या) , When(कब) , Where(कहाँ), Why(क्यों) , How(कैसे) इत्यादि जैसे प्रश्नवाचक शब्द आए तो वह वाक्य भी प्रश्नवाचक वाक्य कहलाता हैं। अतः ऐसे वाक्यों का अनुवाद करने के लिए निम्न सूत्र का प्रयोग करें ।

 5 . What/When/Where/ Why/How + am/is/are + subject + V4 + object . ( यदि Negative Sntence बनाना हो तो Subject के बाद “not” लगाए )

जैसे :

  • मैं पत्र लिख रहा हूँ । – I am writing a letter . 
  • हमलोग देख रहे हैं। – We are watching.
  • आप नहीं दौड़ रहे हो। – You are not running. 
  • क्या वह पढ़ा रही हैं? –   Is she teaching?
  • तुम क्या कर रहे हो? – What are you doing?
  • क्या मनिता नहीं पढ़ रही हैं? – Is Manita not studying? 
  • वेलोग कैसे काम कर रहे हैं? – How are they working?
  • नीरज क्यों नहीं सो रहा हैं। –  Why is Neeraj not sleeping?

 

Note :

  • V4 को  V-ing भी कहा जाता हैं ।
  • मुख्य क्रिया के साथ  “ing” लगता हैं।
  • यदि “क्या(What)” शब्द वाक्य के शुरू में आता हैं तो अनुवाद करते समय कर्ता(Subject) के अनुसार Helping verb (am/is/are) को सबसे  पहले रखा जाता हैं और यदि “क्या” शब्द शुरू में नहीं आता हैं तो ऊपर के 5 नंबर सूत्र का प्रयोग किया जाता हैं।  
  • प्रश्न वाचक वाक्य के अंत में प्रश्न वाचक चिन्ह (?) आवश्य लगाए ।

 

 

जैसा की हम जानते हैं की Tense में मुख्य रूप से Verb के रूपों का प्रयोग किया जाता हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी verb हैं जिसका प्रयोग Present continuous tense में नहीं किया जाता हैं , जो Verb निम्नलिखित हैं।

1. Verb of perception : 

  1. see – देखना ।
  2. hear – सुनना।
  3. smell – सूँघना।
  4. notice – ध्यान देना।
  5. fell – महसूस करना।
  6. taste – स्वाद लेना।

 

2. Verb of appearing :

  1. appear – के जैसे लगना / रूप लेना ।
  2. look – देखना ।
  3. seem – प्रतीत होना।

 

3. Verb of emotion , State of mind or state of thinking : 

  1. want – चाहना ।
  2. desire – सपना / इच्छा।
  3. fell – महसूस ।
  4. like – पसंद।
  5. dislike – नापसंद ।
  6. love – प्यार ।
  7. hate – नफरत ।
  8. hope – आशा।
  9. doubt – संदेह ।
  10. believe – विश्वाश ।
  11. disbelieve – अविश्वाश ।
  12. think – सोचना । 
  13. suppose – मान लेना ।
  14. agree – सहमत । 
  15. consider – विचार ।
  16. remember – याद ।
  17. forget – भूलना ।
  18. know – जानना ।
  19. understand – समझना ।
  20. mean – मतलब ।
  21. mind – मन।

 

4. Verb denoting possession :

निष्कर्ष(Conclusions) :

अभी आपने “Present Continuous Tense in Hindi | Present Imperfect Tense in Hindi” के बारे में अध्ययन किए , जहाँ आपने इस Tense के सम्बंधित सभी प्रकार के जानकारियां प्रदान की गई । जिसमें आपको Present Continuous tense क्या हैं , इसका प्रयोग कहाँ किया जाता हैं , इसके पहचान तथा  वाक्यों के अनुवाद बनाने के नियमों के बारे में  विस्तार से बताया गया  ‘ उम्मीद हैं की यह जानकारी आपके लिए महत्पूर्ण होंगें।

इन्हें भी पढ़ें :

Rate this post

Leave a Comment