Present Perfect Tense in Hindi | परिभाषा(Definition) , पहचान , प्रयोग , बनाने का नियम एवं सूत्र।

Present Perfect Tense in Hindi : यदि कोइ काम पूरा हो गया हो लेकिन उस काम के शुरू होने तथा अंत होने की अवधि/ समय निश्चित न हो तो ऐसे Sentences को Present perfect Tense कहा जाता हैं। यदि इसकी परिभाषा(Definition) की बात करें तो , अंग्रेजी व्याकरण की दृष्टिकोण से इसका कोइ विशेष परिभाषा नहीं दी गई हैं परन्तु इस Tense के सम्पूर्ण भाव/ गुणों(Properties) के आधार पर इसे परिभाषित किया जा सकता हैं। 

Present Perfect Tense की परिभाषा : जो कार्य भूतकाल में संपन्न हुई हो लेकिन उसका प्रभाव वर्तमान समय(Present Time) से हो तो , ऐसे कार्यों को Present Perfect Tense कहा जाता हैं। अथवा जो काम/ कार्य(Work) अभी तुरंत समाप्त हुवा हो तो ऐसे कार्यों को Present Perfect Tense कहा जाता हैं। 

जैसे :

  • रमेश अपना कमरा साफ किया हैं। – Ramesh has washed his room . अर्थात रमेश अभी-अभी तुरंत अपना कमरा साफ किया हैं। 
  • नरेश खा चूका हैं। – Naresh has eaten . अर्थात रमेश अभी-अभी तुरंत खा के उठा हैं। 
  • मैं अपना गृहकार्य कर लिया हैं। – I have done my homework . अर्थात कार्य अभी तुरंत समाप्त हुवा हैं।

 इन वाक्यों से निम्न भाव व्यक्त होते हैं।

1.  काम तो पूरा हो गया हैं लेकिन काम कब शुरू हुई थी पता नहीं , कब खत्म हुई ये भी पता नहीं अर्थात कोइ निश्चित समय नहीं हैं।

2. परिभाषा के अनुसार – काम भूतकाल में संपन्न हुई(काम होने की अवधि बीत चूका हैं) लेकिन उसका प्रभाव अभी भी हैं , मतलब वर्तमान समय से हैं।

3. तीसरी बात – काम तुरंत समाप्त हो रहा हैं अर्थात रमेश , नरेश तथा “मैं” द्वारा काम तुरंत समाप्त हुवा हैं और हमें इतना तो Common Science आवश्य होना चाहिए जो कार्य अभी तुरंत समाप्त होगा उसका प्रभाव / सम्बन्ध तो वर्तमान(Present) से होगा । आज हम इस लेख में हम इन्ही Tense के बारे में विस्तार पूर्वक अध्ययन करेंगे।

 

Present Perfect Tense in Hindi : Present Perfect Tense क्या हैं ?

यदि भूतकाल में होने वाले कार्यों(जो हाल ही में , नजदीक में , अभी-अभी कुछ देर पहले , कुछ दिन पहले अथवा इतना दिन पहले जिसका कोइ लेखा जोखा न हो ) का सम्बन्ध वर्तमान(Present) से हो तो ऐसे कार्यों को Present Perfect Tense के अंतर्गत रखा जाता हैं।

वास्तव  यह Tense एक प्रकार से Present और Past का मिश्रण हैं जिसमें कोइ कार्य बीते हुए समय में होता हैं लेकिन उसका प्रभाव वर्तमान समय में रहता हैं। इन बातों को समझने के लिए निम्नलिखित उदाहरणों को देखें।

  • श्याम ने अपना कलम खो दी हैं। – Shyam has lost his pen . यानी की श्याम ने कलम कुछ देर पहले खोया हैं मतलब ज्यादा समय नहीं हुवा हैं।
  • मैंने खाना खा लिया । – I have eaten . अर्थात मैं अभी-अभी खाया हूँ , अब मुझे भूख नहीं हैं।
  • आप खेल चुके हो। – You have played .
  • नवीन सो चूका हैं। – Naveen has slept .

इत्यादि।

 

Present Perfect Tense की पहचान।

जिस हिंदी क्रिया के अंत में –

  • चूका है।
  • चुकी है।
  • चुके है।
  • चुके हो।
  • चूका हूँ। 
  • चुकी हूँ।
  • चुके हैं ।

अथवा

  • या है।
  • ई हूँ।
  • ए हैं ।
  • ए हो।
  • या हूँ।
  • ई हैं।
  • ई है । 
  • ा है ।
  • ी है ।
  • े हैं , लगा रहता हैं तो ऐसे वाक्यों को Present perfect tense का वाक्य कहा जाता हैं। 

जैसे :

  1. वह जा चुका है। – He has gone . इस वाक्य क्रिया के अंत में  “चुका है” लगा हैं।
  2. वह खेल चुकी है। – She has played . इन वाक्य क्रिया के अंत में “चुकी है” लगा हैं।
  3. हमलोग पढ़ चुके है। – We have read . वाक्य के क्रिया के अंत में “चुके है” लगा हैं। 

इसी प्रकार इन वाक्यों के क्रिया के अंत में इस Tense के पहचान चिन्ह लगा हैं ।

  1. तुम जा चुके हो । – You have gone.
  2. मैं स्नान कर चुका हूँ । – I have taken a bath.
  3. मैं लिख चुकी हूँ। – I have written.
  4. वेलोग घर जा चुके हैं। – They have gone home.
  5. सूर्य अस्त हो गया है।  – The sun has set.
  6. वह वापस आया है।(क्रिया के अंत में “या है” लगा है) – He has come back.
  7. मेरे गांव उन्नति नहीं की है।(क्रिया के अंत में “ई है” लगा हैं – My village has not progressed.
  8. बच्चे विद्यालय नहीं गए हैं। – The children have not gone to school.
  9. तुम झूठ बोले हो। -You have lied.
  10. मैं खाया हूँ। – I have eaten.
  11. वह साड़ी खरीदी हैं। – She has bought a sari . इत्यादि ।

इन वाक्यों के क्रिया के अंत में  इस Tense को पहचान कराने वाले शब्द आ रहे हैं जो  Present perfect tense का Sentences कहलाते हैं। उम्मीद हैं की आप आगे से इस Tense के वाक्यों को पहचान करने में दिक्क्त नहीं आएंगे। 

 

Present Perfect Tense Rules in Hindi : Present Perfect Tense को बनाने का नियम। 

इस Tense के वाक्यों का पहचान करने के बाद अब बारी आती हैं इन हिंदी वाक्यों का अंग्रेजी अनुवाद(Translate) कैसे करें अथवा अंग्रेजी वाक्यों का हिंदी अनुवाद कैसे करें , तो इसके लिए निम्नलिखित नियमों को याद रखना होता हैं।

  1. सबसे पहले वाक्यों(Sentences) की पहचान करना होता हैं की वह – वाक्य Affirmative है , Negative है अथवा Interrogative है।
  2. कर्ता(Subject) के अनुसार सहायक क्रिया(Helping verb) – Have एवं Has और मुख्य क्रिया का तीसरा रूप(V3) का प्रयोग करें। 
  3. Third Person Singular Number कर्ता(Subject) के साथ Has का प्रयोग करें और अन्य Subject के साथ Have का प्रयोग करें। अर्थात I(मैं) / We/You / They के साथ Have का प्रयोग करें तथा He/she/it/ एवं Noun के साथ Has का प्रयोग करें।

इन सब बातों को ध्यान रखने के साथ-साथ आपको निचे बताए गए सूत्रों(Formula) को ध्यान में रखना हैं जो की बहुत जरूरी हैं। यदि आप इन सूत्रों को याद रखेंगे तो कभी भी दिक्कत नहीं होगा ।

(Note : Formula को Sentences के आधार पर व्यवस्थित किया जाता हैं अर्थात  अलग – अलग वाक्यों(Sentences) के लिए अलग – अलग सूत्रों का प्रयोग किया जाता हैं।)

 

Present Perfect Tense Formula in Hindi : सूत्र ।

सामान्यतः स्वीकारात्मक वाक्य के अनुवाद के लिए सबसे पहले Subject को रखा जाता हैं उसके बाद Helping verb – has/have , इसके बाद Verb के तीसरे Form का प्रयोग किया जाता हैं और अंत में अन्य object को रखा जाता हैं। आप निम्नलिखित सूत्रों को याद रखें। 

  1. Subject + has/have + V3+ other object . ( Affirmative Sentences के लिए)
  2. Subject + has/have + not + V3+ other object . ( Negative Sentences के लिए)
  3. Have/has + Subject + V3 + other object ? . (Interrogative Sentences के लिए)
  4. Has/Have + subject + not + V3 + object ?(Interrogative Negative Sentences के लिए)

ऐसे Sentences जिस में What , When , How , Why , Where आदि प्रश्नवाचक शब्द लगा रहे तो इन वाक्यों को भी प्रश्नवाचक वाक्य कहा जाता हैं अतः ऐसे वाक्यों का अंग्रेजी अनुवाद के लिए निम्न सूत्र का प्रयोग करें ।

5. What/why/How/When/Where + Have/Has + Subject + V3 + object ? (यदि इसे Negative बनाना हो तो Subject के बाद “not” लगा दें)

इन्हें पढ़ें : Present perfect Tense के सम्पूर्ण उदहारण ।

 

Note : यदि वाक्य “क्या(What)” से शुरू होता हैं तो  Subject के अनुसार have / has को शुरू में रखा जाता हैं और यदि “क्या” शब्द शुरू में नहीं आता हैं तो इसके लिए आप 5 Number सूत्र का प्रयोग करें।

 

Present Perfect Tense का प्रयोग।

इस Tense के साथ क्रियाविशेषण(Adverb)  या क्रिया-विशेषणात्मक(Adverbials) का प्रयोग : इस Tense के साथ Adverb/Adverbials  का प्रयोग होता हैं , जो इस प्रकार हैं।

  1.  Ever – कभी ।
  2. Never – कभी नहीं ।
  3. Always – हमेशा ।
  4. Occasionally – कभी – कभी ।
  5. Often – प्रायः ।
  6. Several Time – अनेक बार ।
  7. Already – पहले से ही या पहले ही ।
  8. Yet – अब तक या अभी तक ।
  9. Just – तुरंत ।
  10. Lately – हाल में।/ Recently – हाल में ।
  11. So For – अब तक या जहाँ तक ।
  12. Up to now – अभी तक ।
  13. Up to the present – वर्तमान समय तक ।
  14. Once – एक बार ।
  15. Twice – दो बार , इत्यादि ।

ये शब्द क्रिया विशेषण(Adverb)  या क्रिया-विशेषणात्मक(Adverbials) हैं अतः Present perfect tense के साथ इन शब्दों का प्रयोग किया जाता हैं।

जैसे :

1. मैं हमेशा लोगों की मदद की हैं। – I have always helped people.

2. उसने कभी  शराब नहीं पीया हैं । – He has never drunk alcohol.

3. अजय तुरंत गया है। – Ajay has left immediately/ just.

4. मैं यह फिल्म पहले ही देख लिया था । – I have already seen this movie.

5. हमलोग अनेक बार मैच जीता हैं। – We have won the match many times/several time

6. तुम कभी – कभी मदद की हैं । – You have helped sometimes.

Note : ये सब Affirmative Sentences हैं और इन वाक्यों का अनुवाद कैसे बनाया जाता हैं जिसकी Formula ऊपर बता चुके हैं।

 

Present Perfect के साथ For और Since का प्रयोग : 

इस Tense के साथ For एवं Since का भी प्रयोग किया जाता हैं। 

For का प्रयोग : जब अनिश्चित अवधि दिया रहे तो For का प्रयोग करें अथवा जब अवधि कितनी देर से , कितने समय से दिया रहे तो For का प्रयोग किया जाता हैं।

जैसे :

  1. एक मिनट से। ( अनिश्चित हैं , कहा जा रहा हैं एक मिनट से लेकिन एक निश्चित समय नहीं बताया गया हैं। जैसे 9:10  बजे से या 12 बजे से आदि।) 
  2. एक घंटे से ।
  3. आधा घंटे से ।
  4. कुछ देर से ।
  5. चार वर्षों से ।
  6. कई वर्षों से ।
  7. बहुत दिनों से ।

Since का प्रयोग : जब निश्चित समय दिया रहे तो Since का प्रयोग किया जाता हैं। अर्थात किस घड़ी/ किस दिन / किस साल / शुरू होने का समय – Starting point दिया रहे।

जैसे :

  1. 1980 से ।
  2. Monday से ।
  3. 4 बजे से ।
  4. सुबह से ।
  5. बचपन से ।
  6. गत साल से ।
  7. गत महीने से । 
  8. कल से , इत्यादि ।

 

जब कोइ कार्य भूतकाल में शुरू हुवा हो और वह अभी भी जारी हो अथवा अभी तुरंत समाप्त हुवा हो तो , ऐसे वाक्यों को बनाने के लिए For / Since का प्रयोग किया जाता हैं। लेकिन आप एक बात का ध्यान रखना हैं की कार्यों को जारी रहना चाहिए। आप निम्नलिखित वाक्यों को ध्यान से देखें ताकि आपको सारी बातें स्पष्ट हो जाए ।

  1. मैं चार दिनों से विद्यालय में अनुपस्थित रहा हूँ। – I have been absent from school for four days.
  2. वह 8 बजे से व्यस्त रहा हैं । –  He has been busy since 8 o’clock.
  3. मैं 5 दिनों से बीमार रहा हूँ। – I have been sick for 5 days.

इन वाक्यों का अनुवाद Present perfect tense में किया गया हैं। have been को देखकर यदि आपको लगता हैं की इन वाक्यों का अनुवाद Present perfect continuous tense में किया गया हैं तो आपका सोचना बिलकुल गलत हैं। क्योंकि been मुख्य क्रिया हैं(Main Verb) हैं और आपको पता होना चाहिए Present perfect continuous tense का प्रयोग करने के लिए क्रिया का चौथा रूप(V4) यानी की V-ing का प्रयोग किया जाता हैं जबकि Present perfect Tense में V3 का प्रयोग किया जाता हैं। 

इन वाक्यों को देखें :

1. वह व्यस्त रहा हैं। – He has been busy . इस वाक्य में “been” क्यों लगाया गया हैं तो आपको बता दूँ की “be” एक मुख्य क्रिया हैं जिसका अर्थ “होना” होता हैं और be का  तीसरा Form “been” होता हैं इसलिए been का प्रयोग किया जाता हैं।

 

Present perfect tense तथा Present perfect continuous tense में अंतर।

यदि आप अभी भी Present perfect tense तथा Present perfect continuous tense में अंतर नहीं कर पा रहे हैं तो सबसे आसान तरीका हैं की आप दोनों Tense के पहचान को ध्यान में रखिए , आपको दिक्कत नहीं होंगे। यदि कोइ कार्य भूतकाल में शुरू होकर अभी भी जारी रहता हैं तो इसके लिए हम दोनों Tense का प्रयोग कर सकते हैं लेकिन आपको दोनों Tense के वाक्यों के भाव को समझाना एवं पहचान करना जरूरी हैं।

इन उदाहरणों को देखें :

1. मैं सुबह से काम नहीं किया हूँ। – I have not worked since morning – इस वाक्य को बनाने में Present perfect tense की क्रिया का प्रयोग किया गया हैं और यहाँ Vका प्रयोग किया गया हैं।

2 . मैं सुबह से काम नहीं कर रहा हूँ। – I have not been working since morning . इस वाक्यों में Present perfect continuous tense का प्रयोग किया गया हैं। अभी आप इन उदाहरणों को देखकर इन दोनों Tense के पहचान को याद कीजिए आपको बातें समझ में आ जायेंगें ।

3 . मैं गत रविवार से यहाँ हूँ। – I have been here since Sunday last . यहाँ Present perfect tense के नियमों का प्रयोग किया गया हैं। अब आपके मन में एक सवाल आता होगा की आखिर Have been तथा Has been का प्रयोग कहां करते हैं तो इसकी जानकारी निचे दी गई हैं।

Have been तथा Has been का प्रयोग : Present Perfect Tense in Hindi

(A) . यदि हिंदी वाक्य के मुख्य क्रिया – है/ हो / हूँ / हैं , रहे और इनके पहले कोइ “समय सूचक शब्द + से” रहे , जिससे यह स्पष्ट हो की दी स्तिथि Past में शुरू हुई और वह अभी भी कायम हैं , ऐसे वाक्यों का अनुवाद Present perfect tense के नियमानुसार होगा। 

जैसे :

  • गीता एक घंटे से यहाँ हैं। – Geeta has been here for an hour .
  • आप कब से  व्यस्त हैं। –  Since when have you been busy .
  • मैं 10 वर्षों से किरानी हूँ। – I have been a clerk for ten years.
  • वेलोग 9 बजे से अनुपस्थित हैं। – They have been absent since 9 o’clock . इत्यादि ।

 

(B) . कहीं – कहीं पर वाक्यों के अंत में  हूँ/ हैं / है / हो , के बदले  ‘रहा हूँ / रही है / रहे हो / रहे हैं / रही हैं , आदि लगा रहे और इनमें कोई विशिष्ट क्रिया नहीं लगा रहता हैं  , तब भी ऐसे वाक्यों का अनुवाद have been तथा has been से ही होगा ।

जैसे :

  • मैं दुःखी रहा हूँ । – I have been sad.
  • मीरा बीमार रही हैं। – Meera has been ill.
  • मैं 10 वर्षों से अध्यापक रहा हूँ। – I have been a teacher for 10 years.
  • आप परेशान रहे हैं। – You have been upset.
  • आप एक सप्ताह से अनुपस्थित रही हैं। – You have been absent for a week.

 

निष्कर्ष(Conclusions) :

अभी आपने – Present Perfect Tense in Hindi | परिभाषा(Definition) , पहचान , प्रयोग , बनाने का नियम एवं सूत्र।” के बारे में अध्ययन किए जहाँ आपने इसके सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारियां दी गई। वास्तव में आप Present Tense के बारे में भी पढ़ रहे हैं क्योंकि Present Perfect Tense भी तो इसी का अंग हैं अर्थात वर्तमान काल का ही अंग हैं अतः जो भी कार्य होगा उसका सम्बन्ध वर्तमान काल से ही रहेगा। 

इस Tense में बताया गया हैं की जो कोइ कार्य भूतकाल में हुवा हैं लेकिन उसका प्रभाव वर्तमान से हो। अब आप सोचेंगे की भूतकाल की बात क्यों हो रहा हैं तो आपको बता दूँ कि – यदि कार्य कुछ समय पहले या कुछ देर पहले खत्म हो रहा हैं तो उसे सामान्य तौर पर भूतकाल कहा जा सकता हैं। ध्यान देने वाली बात यह हैं की व्याकरण हमें यही सिखाता हैं की वाक्यों के स्थिति के अनुसार कब किसके साथ कौन सी क्रिया एवं कर्ता कर्म को व्यवस्थित करना चाहिए। 

 

इन्हें भी पढ़ें :

 

Rate this post

Leave a Comment