Present Perfect Continuous Tense in Hindi : यह Present tense के अंतिम अंग/भाग हैं। जब कोइ कार्य Past में शुरू हुवा हो और वह अभी भी हो रहा हैं या अभी भी चल रहा हैं तथा भविष्य में भी जारी रहेगा तो ऐसे वाक्यों को Present Perfect Continuous Tense कहा जाता हैं।
इन वाक्यों को देखें :
1. वह दो घंटे से सो रहा है।- He has been sleeping for two hours .
2. मैं 9 बजे से पढ़ रहा हूँ।- I have been reading since 9 o’clock .
3. मैं दस साल से इस शहर में रह रहे हैं।We have been living in this town for ten years .
इन वाक्यों से यह बोध होता हैं की कोइ कार्य Past(भूत) में शुरू हुई हैं और वह अभी भी जारी हैं/ चल रहा हैं अथवा आगे भी चलता रहेगा ।
Present Perfect Continuous Tense in Hindi :
इस Tense का प्रयोग करने के लिए कुछ Factor / Concept को समझना होगा , जो निम्नलिखित हैं।
1 . भूतकाल में शुरू हुई कार्य वर्तमान समय में भी होता रहेगा या चलता रहेगा अथवा हो सकता हैं की वह भविष्य में भी जारी रहेगा । कुल बात यह हैं की कार्य हर स्थिति में चलता रहेगा।
जैसे :
- हमलोग पढ़ते रहे हैं। – We have been studying.
- मैं खेलता रहा हूँ। – I have been playing.
- वह सुबह से टहल रहा है। – He has been walking since morning.
- वेलोग सुबह से दौड़ रहे हैं। – They have been running since morning.
2 . इस Tense से यह भी होता हैं की कोइ कार्य पिछले / अभी हाल तक चलता रहा हैं जिसका प्रभाव अभी भी है।
जैसे :
- मैं बहुत तेज दौड़ रहा हूँ। – I have been running too fast .
- वह बगीचे में काम कर रहा है। – He has been working in the garden .
- गीता मंगलवार से काम कर रही है। – Geeta has been working since Tuesday.
Present Perfect Continuous Tense की पहचान :
1. सामान्य रूप से जिन हिंदी वाक्यों के क्रिया के अंत में –
- ता रहा हूँ ।
- ते रहे हैं ।
- ती रही है। तो ऐसे वाक्यों इन Tense के अंतर्गत रखा जाता हैं जो इस Tense की सामान्य पहचान हैं लेकिन ऐसे हमेशा देखने को नहीं मिलता हैं इसलिए आपको इस Tense के मूल भावों को समझना होगा अर्थात मूल Concept को जानना होगा। जिसके बारे में ऊपर बता चुके हैं।
Present Perfect Continuous Tense को बनाने का नियम :
Present Perfect Continuous Tense के हिंदी वाक्यों का अनुवाद करते हैं निम्नलिखित बातों को ध्यान रखें :
इस Tense के वाक्यों का अनुवाद करते समय मुख्य क्रिया का चौथा रूप(V-ing) और Have been/Has been का प्रयोग किया जाता हैं। यदि कर्ता(Subject) Third Person Singular Number में रहता हैं तो Has been का प्रयोग किया जाता हैं तथा अन्य Subject एवं Number के साथ Have been का प्रयोग किया जाता हैं। अर्थात –
- I के साथ have been का प्रयोग ।
- We के साथ have been का प्रयोग ।
- Second person के दोनों Number You के साथ have been का प्रयोग किया जाता हैं।
- He/She/it एवं Nouns के साथ Has been का प्रयोग किया जाता हैं।
यदि वाक्यों में भूतकालिक समय सूचक शब्द लगा हो तो For/since का प्रयोग किया जाता हैं । जैसा की आपने For / Since के प्रयोग के बारे में Present Perfect Tense में जान चुके हैं।
इन Tense के कुछ उदाहरणों को देखें :
- मैं पढता रहा हूँ । – I have been reading .
- वेलोग खेलते रहे हैं। – They have been playing .
- हमलोग 2020 से अंग्रेजी सिख रहे हैं। – We have been learning English since 2020 .
- बच्चे 5 घंटे से खेल रहे हैं । – The children have been playing for five hours .
Present Perfect Continuous Tense Formula in Hindi :
हम जानते हैं की वाक्यों(Sentences) के अनुसार Formula का प्रयोग किया जाता हैं अतः आप वाक्यों का अनुवाद करने के लिए निम्नलिखित सूत्रों का प्रयोग करे सकते हैं।
1 . Subject + have been/has been + v-ing + अन्य object . (स्वीकारात्मक वाक्यों(Affirmative Sentences) के लिए ।)
2 . Subject + have/has + not + been + v-ing + other . (Negative Sentences) के लिए ।
3 . Have/Has + subject + been + v-ing + other .( Interrogative Sentences को बनाने के लिए)
4 . Have/Has + subject + not + been + v-ing + other . ( यदि Interrogative Sentences में Negative लगा हो तो)
यदि वाक्यों में अन्य प्रश्नवाचक शब्द(Interrogative Sentences) लगा हो तो इसके लिए निम्न सूत्रों(Formula) का प्रयोग करें ।
5 . What/when/why/where/How/How long + have/has + Subject + been + v-ing + other object . ( हाँ , यदि not लगाना हो तो Subject के बाद not लगा दें)
निष्कर्ष(Conclusions) :
अभी आपने “Present Perfect Continuous Tense in Hindi” के बारे में अध्ययन किए। जहाँ आपको इस Tense के सम्बंधित सभी प्रकार के जानकारियां प्रदान की गई । जिसमें मुख्य रूप से इनकी पहचान , प्रयोग एवं सूत्रों के बारे में जानकारी प्रदान की गई , उम्मीद हैं की यह जानकारी आपके लिए महत्पूर्ण होंगे और आपको अपने प्रश्नों का उत्तर मिल गए होंगे ।
इन्हें भी पढ़ें :
- Present perfect continuous tense के सम्पूर्ण उदहारण के बारे में ।
- Present Continuous Tense क्या हैं ?
- Present Perfect Tense क्या हैं ?

मैं ललित कुमार इस Websites का संचालक हूँ और अंग्रेजी व्याकरण के सम्बंधित महत्पूर्ण जानकारियां हर रोज Publish करता हूँ जिसमें मुख्य रूप से Tense के उदाहरणों(Examples) , इनके वाक्यों के अनुवाद बनाने के नियमों के बारे में जानकारी प्रदान करता हैं। यदि हम अपनी शिक्षा की बात करें तो स्नातक की पढ़ाई पूरा किया हूँ और व्याकरण से सम्बंधित अच्छी जानकारियां देने में सक्षम हूँ। उम्मीद करता हूँ की हमारे द्वारा दी गई जानकारियां आपके लिए महत्पूर्ण होंगें। ध्यानवाद ।