परिचय(Introduction) : What is Person in English Grammar in Hindi (अंग्रेजी व्याकरण में Person किसे कहते हैं ?) – अंग्रेजी व्याकरण Person का सामान्य अर्थ “पुरुष” होता हैं और इन पुरुष का सम्बन्ध विभिन्न प्रकार कर्ताओं(Subject) से हैं। हम जानते हैं की हर एक वाक्य(Sentence) में Subject आवश्य होता हैं जो “Subject” पुरुष का ही एक भाग हैं।
आप अपने दैनिक जीवन में जो भी बोलते हैं या सुनते हैं या अन्य किसी के बारे में बातें करते हैं वह Person का ही भाग हैं ‘ यूँ कहे तो इसके बिना वाक्यों को पूरा नहीं किया जाता हैं अर्थात पुरुष के बिना वाक्य बिलकुल अधूरा होता हैं। हम निचे कुछ वाक्यों का उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं ताकि आप Person के बारे में अच्छी तरह से समझ जाए।
- मैं खेलता हूँ। – I play .
- हमलोग विद्यार्थी हैं। – We are student .
- आप क्रिकेट खेलते हैं। – You play cricket.
- तुम उदास हो। – you sad.
- वह हिंदी पढ़ती हैं। – She studies Hindi.
- वह अमीर आदमी हैं। – He is a rich man
- वेलोग विद्यालय जाते हैं। – They go to school.
- वेलोग खिलाड़ी हैं। -They are players.
इन वाक्यों में आए मैं(I) , हमलोग(We) , आप(You) , तुम(You) , वह(He) , वेलोग(They) पुरुष(Person) हैं। इस पेज में हम इन्ही Topic के बारे में विस्तार पूर्वक अध्ययन करेंगे ।
What is Person in English Grammar in Hindi :
परिभाषा(Definition) : जिस शब्द से किसी पुरुष का बोध हो तो वह शब्द Person कहलाता हैं। अंग्रेजी व्याकरण(English Grammar) के अनुसार यह मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते हैं जो निम्न हैं।
- प्रथम पुरुष(First person)
- मध्यम पुरुष(Second person)
- अन्य पुरुष(Third person)
“बोलने वाले व्यक्ति को First person कहते हैं , सुनने वाले व्यक्ति को Second person कहते हैं तथा जिसके बारे में कुछ कहा जाए तो वह Third person कहा जाता हैं।” इनमें एक महत्पूर्ण बात यह हैं की जितने भी पुरुष होते हैं वह सभी सर्वनाम(Pronoun) होते हैं जिसे Personal pronoun कहा जाता हैं क्योंकि सभी प्रकार के पुरुष(Person) का प्रयोग संज्ञा(Noun) के बदले में किया जाता हैं।
What is 1st 2nd 3rd person in Grammar in Hindi :
” 1st , 2nd तथा 3rd person वाक्यों(Sentence) का महत्पूर्ण अंग होता हैं जो मुख्य रूप से कर्ता(Subject) के रूप में कार्य करती हैं और हम जानते हैं की Subject किसी भी वाक्य का मुख्य भाग होता हैं जिससे वाक्यों मूल भावों के बारे में जानकारी मिलती हैं।” जब हम किसी वाक्यों का प्रयोग करते हैं या जब किसी हिंदी वाक्यों को अंग्रेजी में अनुवाद करते हैं अथवा अंग्रेजी वाक्यों को हिंदी में अनुवाद करते हैं तो सबसे पहले वाक्य में उपस्थित कर्ता(Subject) के बारे में पता लगाते हैं , इसके बाद कार्यों एवं उनके मूल भावों के बारे में पता लगाया जाता हैं इसके बाद हम उन वाक्यों का अनुवाद आसानी से कर लेते हैं । अब इन तीनों Person के बारे में विस्तार पूर्वक अध्ययन करते हैं जो निम्नलिखित हैं।
First Person) किसे कहते हैं?
बोलने वाला व्यक्ति First Person कहलाता हैं अर्थात जब कोइ व्यक्ति अपने बारे में कुछ बताता हैं तो उस व्यक्ति को First Person कहा जाता हैं।
वाक्य(Sentences) :
- मैं भारतीय हूं। – I am Indian . इस वाक्य में “मैं” First person हैं।
- मैं एक विद्यार्थी हूँ। – I am a student . इस वाक्य में ” मैं(I) “First Person में हैं जो कर्ता(Subject) हैं।
- हमलोग तैयार हैं। – We ready . इस वाक्य में We First person में हैं।
इसी प्रकार निम्न वाक्य भी First person में हैं ।
- यह मेरा घर हैं। – This is my house.
- ये मेरी कलम हैं। – This is my pen.
- मैंने खुद को बर्बाद किया। – I ruined myself.
- यह हमारा विद्यालय हैं। – This is our school.
- हमें जीवन में कभी सुख नहीं मिला। – We never got happiness in life.
- हम स्वंग को कभी माफ नहीं कर पाउँगा। – We will never be able to forgive the deception.
इन वाक्यों में कर्ता अपने बारे में कुछ – न – कुछ बातें करता हैं। अतः इन वाक्यों में उपस्थित सारे कर्ता First Person में हैं।
2 . Second Person किसे कहते हैं ?
यह बीच वाले व्यक्ति होते हैं अर्थात यह सुनने वाले व्यक्ति होते हैं। इसे उदाहरण से ही अच्छी तरह से समझा जा सकता हैं।
जैसे – You( तुम , तुमलोगों , तुमलोगों ने , आप , आपलोग , आपलोगों , आपलोगों ने ।
इन उदाहरणों को देखें :
- तुम सुबह में काम करते हो । – You work in the morning.
- तुम दुःखी हो । -You are sad.
- तुम ईमानदार और सच्चे हो । – You are honest and truthful.
- आप होशियार हैं। – You are smart.
- आपलोग नेता हैं । – You are leaders.
- तुमलोग अपने काम में व्यस्त हो । – You are busy with your work.
इन वाक्यों में उपस्थित Subject Second Person में हैं।
3 Third person किसे कहते हैं ?
- He – वह , पुरुष के लिए ।
- She – वह , स्त्री के लिए।
- It –
- Him
- His
- Himself
- She
- Her
- Hers
- Herself
- Its
- Itself
- They
- Them
- Their
- Theirs
- Themselves
- this
- That
- These
- Those
- Somebody
- Anybody
- Something
- Each
- Either
- Neither
- All
- None
- Many
- Both
- Ram
- Sita
- Mother
- Teacher
- Cow
- Dog
- Cat
- School
- Sun
- River
- Pen
- Book
निष्कर्ष(Conclusions) :
What is Person in English Grammar in Hindi : अभी आपने पुरुष(Person) के बारे में जानकारी प्राप्त किए , जहाँ आपने प्रथम पुरुष , मध्यम पुरुष तथा अन्य पुरुष के बारे में अध्ययन किए । यह वाक्य का मुख्य अंग होता हैं यदि वाक्यों में पुरुष की उपस्थिति न हो तो वाक्य का कोइ अस्तित्व नहीं रहता हैं। वास्तव में पुरुष(Person) के द्वारा ही कोइ क्रिया(Verb) होती हैं जिसके कारण कोइ भी Sentences अस्तित्व में आते हैं।
इन्हें भी पढ़ें :
- क्रिया विशेषण(Adverb) का उदहारण क्या हैं ?
- Preposition की परिभाषा और उदहारण ?
- Future Indefinite Tense की उदहारण क्या हैं ?
- Tense की पहचान कैसे की जाती हैं ?
- Pronoun की प्रयोग कैसे की जाती हैं ?

मैं ललित कुमार इस Websites का संचालक हूँ और अंग्रेजी व्याकरण के सम्बंधित महत्पूर्ण जानकारियां हर रोज Publish करता हूँ जिसमें मुख्य रूप से Tense के उदाहरणों(Examples) , इनके वाक्यों के अनुवाद बनाने के नियमों के बारे में जानकारी प्रदान करता हैं। यदि हम अपनी शिक्षा की बात करें तो स्नातक की पढ़ाई पूरा किया हूँ और व्याकरण से सम्बंधित अच्छी जानकारियां देने में सक्षम हूँ। उम्मीद करता हूँ की हमारे द्वारा दी गई जानकारियां आपके लिए महत्पूर्ण होंगें। ध्यानवाद ।