घर बैठे 30 दिनों में अंग्रेजी बोलना सीखें ? : 30 Days Spoken English Course in Hindi

30 दिनों में अंग्रेजी बोलना सीखें ? (Ghar Baithe 30 Dino Mein Angreji Bolna Sikhe) : यदि आप सिर्फ एक महीने में अंग्रेजी बोलना चाहते हैं तो यह पेज आपके लिए महत्पूर्ण होने वाले हैं क्योंकि यहाँ सभी तरह से अंग्रेजी वाक्यांशों को प्रस्तुत किया गया हैं जिन वाक्यांशों का प्रयोग आम तौर हमेशा करते हैं। 

हम अपने दैनिक जीवन में वार्तालाप(Conversation) के लिए कई प्रकार के शब्दों एवं वाक्यों का प्रयोग करते हैं। जैसे अभिवादन , शिष्टाचार , आज्ञा , प्रार्थना , बधाई , आदि । इन स्तिथि में आप किसी शब्दों(Word) एवं वाक्यों(Sentences) को अंग्रेजी में बोलना चाहते हैं अथवा किसी भी सामान्य स्तिथि में अंग्रेजी में बातें करना चाहते हैं तो यह Articles आपके लिए बहुत महत्पूर्ण हैं। यहाँ आपके लिए पहले दिन से लेकर 30वां तक का  Spoken English Course लाये हैं जो आपको अंग्रेजी बोलने एवं सीखने में पूरी तरह से मदद करेंगे ।

 

पहला दिन अंग्रेजी बोलना सीखें : Ghar Baithe 30 Dino Mein Angreji Bolna Sikhe

हम पहले दिन अभिवादन सम्बंधित चीजों की जानकारी देंग और बताएँगे की अपने से बड़ों , सगे- सम्बन्धी , रिश्तेदारों को कैसे अभिवादन करेंगे। इस सन्दर्भ में सुबह से लेकर रात तक में अंग्रेजी में किस प्रकार अभिवादन करेंगे इनके बारे में जानकारियां प्राप्त करेंगे । 

सुबह उषाकाल से लेकर दिन के 12:00 बजे तक  God Morning का प्रयोग करते हैं। अतः जिसे भी आप प्रणाम या नमस्कार करना चाहते हैं तो Good morning बोलिए।

जैसे :

  • प्रणाम गुरु जी – Good morning teacher.
  • नमस्ते पिताजी – Good morning father.
  • नमस्ते माँ – Good morning mother.
  • नमस्ते चाचा – Good morning uncle . e.t.c

दोपहर 12 बजे के बाद शाम 5 बजे तक Good afternoon का प्रयोग किया जाता हैं ।

जैसे :

  • नमस्ते दादाजी – Good afternoon Grandpa .
  • प्रणाम चाची – Good afternoon aunty .
  • प्रणाम बड़े भैया – Good afternoon big brother . e.t.c

शाम 5 बजे के बाद Good evening का प्रयोग किया जाता हैं।

जैसे : 

  • नमस्ते आनंद – Good evening Aanand .
  • नमस्ते पिताजी – Good evening father.
  • नमस्ते माताजी – Good evening mother.

 

  1. इसके आलावा रात को बिदाई लेते समय Good night का प्रयोग करते हैं ।
  2. दिन में किसी समय विदाई लेते हैं तो Good day you sir का प्रयोग करें ।
  3. यदि किसी से मिलते हैं तो Please to meet you . का प्रयोग करें ।
  4. अपने मित्रों तथा बराबर लोगों के साथ Hi का प्रयोग करें । जैसे : Hi friends , Hi Ramesh .
  5. बच्चे से विदा लेते समय Goodbye children का प्रयोग करें।

 

दूसरा दिन : 

दूसरा दिन आपको शिष्टाचार की जानकारी देंगे क्योंकि हिंदी भाषा की तरह अंग्रेजी भाषाओं में शिष्टाचार को ध्यान में रखना होता हैं । शिष्टाचार के लिए उपयोग किये जाने वाले कुछ महत्पूर्ण शब्द जो निम्नलिखित हैं।

जैसे :

  • Please – कृपया ।
  • Thanks – धन्यवाद ।
  • Welcome – स्वागतम ।
  • Allow me – मुझे अनुमति दें।
  • After you – आप के बाद।
  • Sorry – गलती हो गई या दुःखी।
  • Excuse me – माफ करें या क्षमा करें।
  • That is allright – ठीक है।
  • It’s my pleasure – यह मेरा सौभाग्य है।

1 . यदि आपको किसी से कुछ लेना हो , कुछ पूछना हो या किसे के प्रश्नों के जबाब में हाँ कहना हो तो इसके लिए Please शब्द का प्रयोग करना होगा।

जैसे : कृपया एक पानी का ग्लास दे दीजिए ।- A glass of water , please .

2 . यदि कोइ आपके लिए छोटा सा भी काम किया हैं तो उसे Thanks आवश्य बोले ।

(3) आपको कोइ कुछ दे रहे हैं और आप लेना नहीं चाहते हैं तो इसके लिए No thanks का प्रयोग करें ।

(3) यदि आपने किसी का कोइ काम किये हैं और वह व्यक्ति आपको Thanks You बोला हैं तो आप भी उसे It’s all right का प्रयोग करें या No mention( कोइ बात नहीं) , it’s fine(सब ठीक हैं) का प्रयोग करें ।

(4) यदि आपसे कोइ कुछ मांगता हैं और आप देना चाहते हैं तो “Yes , you are welcome बोलिए।

(5) यदि आप किसी की सहायता करना चाहते हैं तो उसकी आज्ञा लेना जरूरी होता हैं अतः allow me या May I help you का प्रयोग कर सकते हैं ।

(6) किसी महिला या वृद्ध को पहले रास्ता देते समय first you का प्रयोग न करें , after you का प्रयोग करें ।

(7) आप कही पर दो चार व्यक्तियों के बिच में बैठे हैं और यदि आपको कोइ काम हो गया जिसके कारण आप वहां से थोड़े देर के लिए बहार जाना चाहते हैं तो Excuse me का प्रयोग करें ताकि व्यक्ति आपके तरफ आकर्षित हो जाए और वह समझ जाए की कुछ काम के लिए आप वहां से जा रहे हैं।

(8) यदि आपको किसी के कमरे में जाना हो तो उसके लिए आज्ञा लेना  जरूरी होता हैं अतः May I come in ( क्या मैं  अंदर आ सकता हूँ) का प्रयोग करें ।

जैसे : सर , क्या मैं अंदर आ सकता हूँ। – May I come in sir.

 

इन उदाहरणों को देखें :

  1. मुझे बहुत दुःख हैं। – I’m very sorry .
  2. आपकी आज्ञा से कहना चाहता हूँ । – Allow me to say .
  3. क्या आप मुझे बैठने देंगे। – Will you please let me sit .
  4. जैसे तुम्हारा मर्जी । – As you please .
  5. आप आराम से बैठिए । – Please make yourself Comfortable.
  6. आपकी बड़ी कृपा हैं। – So kind of you .
  7. आपसे मिलकर खुशी हुई । – Gland to meet you .
  8. आपकी सलाह से लिए धन्यवाद । – Thanks for your kind .

 

तीसरा दिन : 3rd Day

अंग्रेजी में मन के भावनाओं को व्यक्त करने के लिए कई सारे वाक्यों शब्दों आदि का प्रयोग किया जाता हैं , जो निम्नलिखित हैं।

  1. शाबास – Well done 
  2. अति सूंदर – very beautiful.
  3. अरे – Hey .
  4. वाह – Wow (वाउ)
  5. हे भगवन – Oh God .
  6. इसकी इतनी हिम्मत । – How dare he .
  7. बहुत बढ़िया – Excellent .
  8. बड़े दुःख का समाचार हैं । – How sad .
  9. बड़ी खुशी की समाचार हैं। – This is a good news .
  10. प्रभु मेरे( आश्चर्य के रूप में)  – Good heavens .
  11. सुनिए – Listen या Hello .
  12. फटाफट कीजिए – Hurry up , please .
  13. कितनी बुरी बात हैं। – How terrible .
  14. कितने अपमान की बात हैं। – How disgraceful .
  15. बड़ी फिजूल बात हैं। – How absurd .
  16. क्या खूब । – How sweet .
  17. कितना सूंदर । – How lovely .
  18. ऐसा कहने की तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई। – How dare you say that .
  19. प्यारे – Oh dare .
  20. जल्दी चलों। – Hurry up.
  21. चुप रहिये । – Quiet please .
  22. हाँ , ऐसा ही । – Yes , it is .
  23. सचमुच । – Really .
  24. सच – Is it.
  25. धन्यवाद । – Thanks .
  26. भगवान का लाख शुक्र हैं। – Thanks God.
  27. यह दिन बार-बार नहीं आता हैं। – Many happy returns of the day .
  28. बधाई हो । – Congratulations .
  29. कितनी बेहूदगी हैं। – What nonsense .
  30. कितनी शर्म की बात हैं। – What a shame .
  31. कितनी दुःख की बात हैं। – How tragic .
  32. आश्चर्यजनक । – Wonderful .
  33. छी : छी : – How disgusting .
  34. खबरदार। – Beware .
  35. आपका स्वागत है। – Your welcome .
  36. क्या मुसीबत हैं। – What a bother .
  37. सावधानी से / संभलकर । – Watch out .
  38. कहीं नजर न लगे। – Touch wood .
  39. अब चाहे जो हो जाए । – Come what may .
  40. कुछ नहीं भाई । – Nothing brother.

 

चौथा दिन : 4th Day 

अंग्रेजी बोलते समय एक बड़ी वाक्य के जगह पर केवल एक या दो शब्दों से काम चला लेते हैं और यह वाक्य बहुत सरल होते हैं जिनका अंग्रेजी याद करने में भी बहुत आसानी होती हैं। 

यह वाक्य निम्नलिखित हैं।

  1. मैं अभी आ राह हूँ। – Just coming .
  2. बहुत अच्छा । – Very well .
  3. अच्छी बात हैं । – Fine या Very good .
  4. और कुछ । – Anything else .
  5. बस रहने दो। – That’s enough .
  6. क्यों नहीं । – Why not .
  7. ध्यान रखना । – Take care .
  8. कल मिलेंगे । – See you tomorrow . 
  9. बहुत हैं। – That is too much .
  10. कोइ खास बात नहीं हैं। – Nothing special .
  11. आइए । – Welcome .
  12. भरोसा रखें । – Rest assured .
  13. बहुत दिनों से आपको देखा नहीं। – Long time no see you .
  14. जरा सा भी नहीं। – Not the least .

आज्ञा अथवा आदेश के लिए निम्नलिखित वाक्यों का प्रयोग करें :

  1. रूको – I say stop 
  2. बोलो – Speak  
  3. यहां ठहरो – Wait here 
  4. सुनों – Listen .
  5. इधर देखों – Look here 
  6. पास आओ – Come near .
  7. बहार इन्तजार करो – Wait outside 
  8. ऊपर जाओं – Go up 
  9. निचे जाओ – Go down 
  10. तैयार हो जाओं – Be ready .

 

पांचवां दिन : 5th Day 

पांचवां दिन में आपको वर्तमान काल(Present Tense) के क्रियाओं का प्रयोग करके वाक्यों को बोलना हैं अर्थात प्रेजेंट Tense के वाक्यों का प्रयोग करना हैं। इसके लिए आपको Tense के बारे में जानकारियां होना चाहिए और इनके अंतर्गत आने वाले वाक्यों का अनुवाद के अनुवाद बनाने के नियमों के बारे में भी जानकारी होना चाहिए। 

निम्न वाक्यों को ध्यान से देखें :

  1. तुम क्या करते हो ? – What do you do ?
  2. मैं किताब पढ़ता हूँ । – I read book .
  3. क्या तुम दिल्ली में रहते हो ? – Do you live in Delhi ?
  4. नहीं , मैं मुम्बई में रहता हूँ । – No , I live in Mumbai .
  5. तुम किस कक्षा में पढ़ते हो ? – Which do you read class .

ये सारे वाक्य Present Tense के हैं । जिसमें do/ does Helping verb का प्रयोग किया गया हैं।

  • मनीष : क्या यह पुस्तक आपको चाहिए ? – Manish : Is this the book you are looking for
  • मनोज : हाँ , यह पुस्तक हमें चाहिए । – Manoj : Yes , this is it .
  • क्या अब आप बाजार नहीं जा रहे हैं ? – Are you not going to  market now ?
  • नहीं , अब मैं बाजार नहीं जाता हूँ। – No , I do not go to market now ?
  • तुम सुबह से क्या कर रहे हो ? – What are you been doing since morning ?
  • मैं सुबह से किताब पढ़ रहा हूँ । – I have been reading book since morning .

 

छट्ठा दिन : 6 Days 

इस दिन आपको भूतकाल(Past Tense) के आधार पर वाक्यों का प्रयोग करना हैं अर्थात आपको भूतकाल से सम्बंधित वाक्यों के प्रयोग करना सीखना हैं । आपको बताना चाहेंगे की भूतकाल के चार भेद होते हैं और इन चरों भेदों को अच्छी तरह से अध्ययन करने की आवश्यकता हैं । यदि आप इस Tense के क्रियाओं का प्रयोग करना सिख जाते हैं तो इसके अंतर्गत आने वाले किसी भी प्रकार के वाक्यों को अंग्रेजी में बोल सकते हैं और इनके हिंदी वाक्यों का अंग्रेजी अनुवाद कर सकते हैं । क्योंकि किसी भी चीज को रटने से अच्छा हैं उसके मूल Concept को अच्छा से अध्ययन कर लिया जाए।

अतः इन Tense से सम्बंधित कुछ वाक्यों का उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं जो निम्नलिखित हैं।

  1. शिक्षक : क्या तुम कल जल्दी उठी ? – Teacher : Did you get up early yesterday ?
  2. विद्यार्थी : जी गुरूजी । – Yes : Teacher , I did 
  3. शिक्षक : क्या आपने खाना खाया ? –  
  4. विद्यार्थी : हाँ गुरु जी , मैंने खाना खा लिया ।
  5. शिक्षक : अब अपना पाठ याद करो । –
  6. विद्यार्थी : ठीक हैं गुरु जी , मैं अपना पाठ समय पर कर लूँगा।

 

निष्कर्ष : 

अभी आपने “घर बैठे 30 दिनों में अंग्रेजी बोलना सीखें ? (30 Days Spoken English Course in Hindi) के बारे में अध्ययन किए जहाँ आपने पहली महीने से लेकर चौथे महीने तक के बारे में जानकारी प्राप्त किये , उम्मीद हैं की यह जानकारी आपके लिए महत्पूर्ण होंगे।  

 

इन्हें भी पढ़ें :

 

Rate this post

Leave a Comment