क्या मैं 1 महीने में बोली जाने वाली अंग्रेजी सीख सकता हूँ ? : हाँ बिलकुल सिख सकते हैं , परन्तु इसके लिए बहुत मेहनत करने होंगे। किसी चीज को सीखने में आसानी तभी होती हैं जब उनके सम्बंधित महत्पूर्ण Basic चीजों की जानकारी हो । जैसे अंग्रेजी में किसी से बातें करने के लिए या दैनिक जीवन में उपयोग होने वाले वाक्यों एवं शब्दों को अंग्रेजी में बोलने के लिए अंग्रेजी व्याकरण की कुछ तो ज्ञान होनी ही चाहिए। जैसे किस Subject के साथ कौन सी क्रिया(Verb) का प्रयोग करना हैं , अलग-अलग वाक्यों के आधार पर अंग्रेजी व्याकरण के कौन से तरीके अपनाना हैं आदि , क्योंकि अंग्रेजी हमारी मातृभाषा नहीं हैं इसलिए हमें व्याकरण की सहायता लेना पड़ सकता हैं लेकिन आप बिना व्याकरण के सहायता से अंग्रेजी बोलना चाहेंगे तो समय लग सकता हैं परन्तु आप ऐसे माहौल में रहते हैं जहां अधिकतर अंग्रेजी ही बोला जाता हैं तो वहां आप धीरे – धीरे अच्छा अंग्रेजी बोलना सिख जाएंगे।
क्या मैं सिर्फ एक महीने में धाराप्रवाह अंग्रेजी बोलना सीख सकता हूँ?
इसका जबाब हाँ भी हैं और ना भी । यदि वास्तविक रूप में देखा जाए तो एक महीने में बिलकुल धाराप्रवाह अंग्रेजी बोना नहीं जा सकता हैं , हाँ यदि इसके पीछे जो सच्चाई हैं वह हैं विद्यार्थी की स्मृति एवं बौद्धिक क्षमताएँ जिसके आधार पर कहा जा सकता हैं की उसे एक महीने में अंग्रेजी बोलना अच्छे से सिखाया जा सकता हैं। लेकिन इसके लिए भी विद्यार्थियों को अंग्रेजी के प्रारम्भिक व्याकरणों के बारे में अध्ययन करने की आवश्यकता होगी और साथ में उसकी उम्र एवं कक्षा(Class) के बारे में समझाना होगा। कोइ भी Subject क्यों न हो उसे सीखने के लिए समय तो लगता ही हैं और उसे क्रमबद्ध तरीको से पढ़ना ही पड़ता ही हैं।
जहाँ तक एक महीने में अंग्रेजी बोलने की बात हैं तो आप रट्टा मारकर जरूर बोल सकते हैं लेकिन आप उसे कब तक याद रख सकते हैं क्योंकि रट्टा की चीजें ज्यादा दिनों तक याद नहीं रहती हैं। हाँ यदि उनका बराबर उपयोग करते हैं तो वह आपको अच्छी तरह से याद हो जाएंगे और उसे अच्छा से बोल सकते हैं।
एक महीने में अंग्रेजी बोलने के लिए क्या करना होगा ?
एक महीने में अंग्रेजी सीखने के लिए किन बातों का ध्यान रखें : (1) यदि किसी चीज को बार-बार दुहराते रहते हैं तो वह पूरी तरह से याद हो जाते हैं फिर उसका प्रयोग करने में दिक्कत नहीं होता हैं अतः आपने अपने उपयोग में आने वाली शब्दों एवं वाक्यों को बार – बार आवश्य प्रयोग करें ।
(2) अपने प्रकृति को समझें : मानव की एक सबसे बड़ी प्रकृति(Nature) यह होती हैं की वह उन्हीं चीजों याद रख पाता हैं जो उनके लिए आवश्यक हैं , इसलिए आप अपने प्रकृति को समझे की और उसके अनुकूल कार्य करें।आप अपने आस-पास गाँव परिवार में जो भाषा बोली जाती हैं स्वाभिक हैं आप भी वही भाषा बोलेंगे जो सामने वाले बोल रहे हैं। इस स्तिथि में आप ऐसे लोगों के बिच जाए अथवा ऐसे माहौल में रहें जो अंग्रेजी बोलने में रूचि रखता हैं , इससे आपका Practice होने लगेंगे और आप अंग्रेजी बोलना सिख जाएंगे ।
(3 ) हिंदी कहानी एवं हिंदी समाचार पत्रों का अनुवाद करें : आप किसी हिंदी किताब एवं हिंदी समाचार पत्रों को अंग्रेजी में Translate करना सीखें और उनमें प्रयोग होने वाली व्याकरण को समझने की प्रयास करें ताकि आपक अन्य किसी हिंदी वाक्यों को अंग्रेजी में बोल सकें .
(4) हिंदी अंग्रेजी शब्दकोश याद करें : दैनिक जीवन में प्रयोग होने वाले अंग्रेजी शब्दकोश को याद करें और उन अंग्रेजी शब्दों से कोइ भी वाक्य बनाए एवं उसका अंग्रेजी अनुवाद करें। भारतीय छात्र के लिए अंग्रेजी बोलना एक छौनोति पूर्ण रहता हैं क्योंकि उसे कई सारे Word Meaning याद करना होता हैं आम लीची कटहल से लेकर हर प्रकार के वस्तुओं के नामों को अंग्रेजी में याद रखना होता हैं। अतः आप हिंदी अंग्रेजी शब्दकोश को हर रोज याद करें और उन शब्दों से सम्बंधित वाक्यों को लिखें।
(5) व्याकरण का अध्ययन करें : अंग्रेजी व्याकरण का अध्ययन करना जरूरी होता हैं क्योंकि व्याकरण पढ़ने से हमें ये पता चलता हैं की हमें कौन सी क्रिया का प्रयोग कहां करना चाहिए क्योंकि बिना क्रिया के अंग्रेजी Sentence को नहीं बोल सकते हैं।
जैसे :
- मेरा नाम आनंद हैं। – I name is Aanand . (इस वाक्य में is Helping verb हैं।)
- तुम किस वर्ग में पढ़ते हो । – Which do you read in class ?(इस वाक्य do helping तथा read प्रधान क्रिया हैं)
(6) इंग्लिश भाषण सुने : जब कोइ व्यक्ति अंग्रेजी में भाषण देते हैं तो उसे जरूर सुने और उसे समझने की कोशिश करें । इसके लिए आप You Tube का सहारा ले सकते हैं , जहाँ आप अंग्रेजी भाषणों को सुन सकते हैं ।
(7) अंग्रेजी समाचार पेपर पढ़ें : आप अंग्रेजी समाचार पत्र पेपर पढ़ सकते हैं और उनमें लिखीं हुई बातों को समझे , यदि समझ में नहीं आ रहा हैं तो उसका हिंदी में अनुवाद करें तथा समझने का प्रयास करें ।
(8) Spoken English Book : एक बढ़िया Spoken English Book पढ़ें और उसका हर रोज अभ्यास करें । यह किताब अंग्रेजी बोलने में बहुत सहायता करेंगे ।
अंग्रेजी कितने दिन में सीखा जा सकता है?
निष्कर्ष : क्या मैं 1 महीने में बोली जाने वाली अंग्रेजी सीख सकता हूँ?

मैं ललित कुमार इस Websites का संचालक हूँ और अंग्रेजी व्याकरण के सम्बंधित महत्पूर्ण जानकारियां हर रोज Publish करता हूँ जिसमें मुख्य रूप से Tense के उदाहरणों(Examples) , इनके वाक्यों के अनुवाद बनाने के नियमों के बारे में जानकारी प्रदान करता हैं। यदि हम अपनी शिक्षा की बात करें तो स्नातक की पढ़ाई पूरा किया हूँ और व्याकरण से सम्बंधित अच्छी जानकारियां देने में सक्षम हूँ। उम्मीद करता हूँ की हमारे द्वारा दी गई जानकारियां आपके लिए महत्पूर्ण होंगें। ध्यानवाद ।