Conjunction Definition and Examples in Hindi : संयोजक(Conjunction) वह शब्द होता हैं जो शब्दों , शब्द-समूह , वाक्यों , उपवाक्यों एवं वाक्यांशों को जोड़ने का कार्य करते हैं । अतः वह शब्द जो वाक्यों , शब्दों उपवाक्यों आदि को जोड़ने का कार्य करें तो उस शब्द को Conjunction कहा जाता हैं। यह Part of speech के एक महत्पूर्ण Part होता हैं।
इन वाक्यों को देखें :
- रवि और राकेश भाई हैं। – Ravi and Shyam are brother .
- मेहनत करोगे तो पास हो जाओगे। – You will pass if you work hard
- राधा सरल है और नेहा चतुर है। Radhaa is simple but Neha is clever .
इन वाक्यों में आए and, if, और but Conjunction हैं जो दो Sentence/ Phrases/ Clauses को जोड़ने का कार्य किया हैं। ध्यान रहे Conjunction सिर्फ जोड़ने का कार्य करते हैं अतः ऐसे Connecting word को English Grammar की भाषा में संयोजक(Conjunction) कहा जाता हैं।
- And ( और)
- But( लेकिन)
- Or(या)
- Because – क्योंकि।
- Therefore – इसलिए।
- although – हालांकि।
- Though – यद्यपि।
- Yet – अभी तक।
- Still – फिर भी।
- As well as – साथ ही।
- Otherwise – अन्यथा।
- When – कब।
- If – यदि/ अगर।
- After – बाद।
- Since – तब से।
- Before – पहले।
- As – जैसा।
- Unless -जब तक।
- While – जबकि।
- As if – मानो।
- Whether – चाहे।
- Where – कहाँ।
- So – इसलिए।
- That – वह/ की ।
- Until – जब तक।
- Till – तक। etc.
(1) . उपर जितने भी Connecting words बताए हैं इनमें से बहुत सारे ऐसे शब्द हैं जिनका प्रयोग Pronoun , Preposition तथा Adverb के रूप में भी होता है , लेकिन वैसे परिस्थिति में आपको उनका कार्य एवम प्रयोजन को भी समझना होगा।
जैसे : This is the pen that I bought( यह वही कलम हैं जिसे मैंने खरीदी थी।) – इस वाक्य में “That” Relative Pronoun हैं। यहां पर “That” Pure Conjunction नहीं हैं , क्योंकि That सिर्फ जोड़ने का ही काम नहीं करते हैं बल्कि यह कुछ विशेष जानकारी भी दे रहे हैं अर्थात यह Book के बारे में बता रहे हैं और एक वाक्य दूसरे वाक्य पर आश्रित हैं।
(2) . मैं जानता हूँ की वह दोषी हैं। – I know that he is guilty . इस वाक्य में “That” Conjunction हैं क्योंकि यह दो वाक्यों का जोड़ने का कार्य कर रहे हैं , न की कोइ विशेष जानकारी दे रहे हैं और एक वाक्य दूसरे वाक्य पर आश्रित भी नहीं हैं। इस प्रकार आप अभी तक समझ गए होंगे की एक Conjunction शब्द होता हैं और दूसरा Connecting शब्द होता हैं।
Conjunction और Connecting words क्या हैं ?
यह दोनों शब्द वाक्यों या Clause को जोड़ने का कार्य करता हैं लेकिन दोनों में एक बहुत बड़ा फर्क हैं , फर्क यह हैं की जो शब्द सिर्फ जोड़ने का कार्य करे तो वह Conjunction शब्द कहलाता हैं लेकिन जब वही शब्द वाक्यों को जोड़ने के आलावा एक दूसरे पर आश्रित हो तो ऐसे शब्द Connecting words कहलाता हैं।
इन वाक्यों को देखें :
- यह वह किताब है जो मैंने कल खरीदी थी। – This is the book that I bought yesterday . इस वाक्य में “that” Relative pronoun हैं , इसलिए That एक Connecting words हैं ।
- मैं जानता हूं कि वह अमीर था। – I know that he was rich . इस वाक्य में “that” Conjunction हैं।
- यह वह घर है जहाँ वह रहता था। – This is the house where he lived . इस वाक्य में “where” Relative Adverb हैं और यह connecting words हैं।
Note : एक ही शब्द किसी वाक्य में Conjunction के रूप में कार्य करती हैं तो वही वाक्य दूसरे वाक्य में Part of speech के रूप में कार्य करती हैं।
जैसे :
- हमारे स्टेशन पहुँचने से पहले ही ट्रेन चल पड़ी थी। – The train had started before we reached the station the station . इस वाक्य में before Conjunction हैं।
- वह गेट के सामने खड़ा हो गया। – He stood before the gate . इस वाक्य में before preposition हैं।
- यदि हम हरि को छोड़कर सभी को दोषी मानते हैं। – If we except Hari , all are to be blamed . इस वाक्य में “except” verb हैं।
- यदि आप मुझे कुछ पैसे देने के अलावा जाने नहीं देंगे। – If will not let you go except you give me some money . इस वाक्य में “except” Conjunction हैं।
हमें उम्मीद हैं की आप संयोजन(Conjunction) के बारे में अच्छे से समझ गए होंगे , अब हम आगे इनके भेदों(Types) के बारे में अध्ययन करते हैं जो निम्नलिखित हैं।
कंजेक्शन कितने प्रकार के होते हैं? : Types of Conjunction in Hindi
अंग्रेजी व्याकरण(English Grammar) में Conjunction मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं ।
- Co – ordinating Conjunction .
- Subordinating Conjunction .
परिभाषा(Definition) :
1. एक ही स्तर के दो सामान(Items) को जोड़ने वाले Conjunction , Co – ordinating Conjunction कहलाते हैं।
जैसे(Examples) :
and , but , or , also , yet , still , too , as well as , otherwise , either , neither , nor , not only , but also , and etc.
इन्हें वाक्यों के द्वारा समझे :
- अजय और विवेक दोस्त हैं। – Ajay and Vivek are friends .
- मुझे एक पेन या पेंसिल दो। – Give me a pen or a pencil .
- श्याम गरीब है लेकिन ईमानदार है। – Shyam is poor but honest .
- रीता नाच रही है और अनीता गा रही है। – Reeta is dancing and Anita is singing
2 . जो Conjunction Subordinate Clause को Principal Clause से जोड़ता हैं , तो वह Subordinating Conjunction कहलाता हैं।
- उन्होंने कहा कि वह अनुपस्थित थे। – He said that he was absent .
- मुझे वह पसंद है क्योंकि वह ईमानदार है।- I like him because he is honest .
- जब घंटी बजी तो वह कक्षा में दाखिल हुई। – When the bell rang , she entered the classroom .
Conclusion :
आपने “Conjunction Definition and Examples in Hindi” के बारे में सभी महत्पूर्ण जानकारी प्राप्त किए। इसमें आपको मुख्य रूप से दो बातों का ध्यान पहला वह Words जो वाक्यों Phrases/ Clauses को जोड़ने का कार्य करे तो वह Conjunction कहलाता हैं और एक होता हैं Connecting Words जो जोड़ने के आलावा कुछ अन्य कार्य भी करते हैं जैसे एक Sentence दूसरे Sentence पर आश्रित होते हैं। उम्मीद हैं की आपके प्रश्नों का उत्तर सफलता पूर्वक मिल गए होंगे ।
इन्हें भी पढ़े :
- संज्ञा के उदाहरण Pictures के साथ ।
- सहायक क्रिया कितने प्रकार के होते हैं ?
- साधारण हिंदी वाक्यों का अंग्रेजी अनुवाद कैसे करते हैं ?
- Part of Speech की परिभाषा क्या हैं?

मैं ललित कुमार इस Websites का संचालक हूँ और अंग्रेजी व्याकरण के सम्बंधित महत्पूर्ण जानकारियां हर रोज Publish करता हूँ जिसमें मुख्य रूप से Tense के उदाहरणों(Examples) , इनके वाक्यों के अनुवाद बनाने के नियमों के बारे में जानकारी प्रदान करता हैं। यदि हम अपनी शिक्षा की बात करें तो स्नातक की पढ़ाई पूरा किया हूँ और व्याकरण से सम्बंधित अच्छी जानकारियां देने में सक्षम हूँ। उम्मीद करता हूँ की हमारे द्वारा दी गई जानकारियां आपके लिए महत्पूर्ण होंगें। ध्यानवाद ।