Singular और Plural की पहचान कैसे करें?

Singular और Plural की पहचान कैसे करें? : Singular का हिंदी अर्थ “एक या केवल एक” होता हैं तथा Plural का हिंदी अर्थ “एक से अधिक” होता हैं । इन दोनों शब्दों का सम्बन्ध  वचन(Number) से हैं जो अंग्रेजी व्याकरण(English Grammar) का महत्पूर्ण भाग हैं जिनके बारे में आवश्य अध्ययन करना चाहिए।

अंग्रेजी व्याकरण के अनुसार वचन(Number) दो प्रकार के होते हैं :

  1.  Singular Number ( एक वचन) :  जिससे एक संज्ञा अथवा पदार्थ का बोध हो तो वह Singular Number कहलाता हैं।
  2.  Plural Number(बहुवचन) : जिससे एक से अधिक संज्ञा एवं पदार्थ का बोद हो तो वह Plural Number कहा जाता हैं। 

ध्यान दीजिए Singular कहने का तात्पर्य हैं Singular number तथा Plural कहने का तात्पर्य हैं Plural number . इस पेज में आप Singular तथा Plural के पहचान के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे । 

 

Singular Number तथा Plural Number की पहचान कैसे की जाती हैं ?

जब “सिर्फ एक” वस्तु व्यक्ति स्थान अथवा संज्ञा(Noun) का बोध होता हैं तो वह Singular Number कहलाता हैं तथा दो या दो से अधिक वस्तु , व्यक्ति , स्थान या संज्ञा का बोध होता हैं तो वह Plural Number कहलाता हैं ,  इस आधार पर आप इसकी पहचान कर सकते हैं। संसार में अनेकों प्रकार के पदार्थ/ वस्तु होते हैं जिसका दो रूप हो सकता हैं , वह पदार्थ या तो एक होगा या अनेक होगा । जिसे समझने के लिए हम ऐसे शब्दों का प्रयोग करते हैं जिससे ये पता चल जाता हैं की कौन सा पदार्थ एक वचन(Singular Number) में हैं  अथवा बहुवचन(Plural Number) में हैं ।  

जैसे :

  • Book( किताब) – किताब शब्द Singular number में हैं और Books( किताबें) Plural Number में हैं क्योंकि Book कहने से एक किताब का बोध होता हैं तथा Books कहने से दो या दो से अधिक किताब का बोध होता हैं।
  • Pen(कलम) – जो Singular number में हैं या Singular में हैं और Pens(कलमें) Plural में हैं या Plural Number में हैं क्योंकि Pen कहने से सिर्फ एक कलम का बोध होता हैं तथा Pens कहने से दो से अधिक कलम का बोध होता हैं। इस प्रकार आप विभिन्न प्रकार के शब्दों के वचन(Number) के बारे में पता लगा सकते हैं। 

अर्थात 

किताब कहने का अर्थ हैं एक किताब तथा किताबें कहने का अर्थ हैं अनेक किताब । वास्तव में इनकी पहचान करने के लिए शब्दों पर ध्यान देना होता हैं चाहे वह शब्द हिंदी का हो या अंग्रेजी हैं , हम इसे एक वाक्य के द्वारा भी समझते हैं। 

  •  लड़का खेल रहा हैं।(The boy is playing.) – इस वाक्य में “लड़का(Boy)” केवल एक हैं अतः ये Singular में हैं । 
  • लड़के खेल रहे हैं। (The boys are playing.) – इस वाक्य में “लड़के(Boys)” Plural में हैं क्योंकि इससे अनेक लड़के का बोध होता हैं।

 

 Singular या Singular Number की पहचान क्या हैं ?

जैसा की आप जान चुके हैं की सिर्फ एक संज्ञा का बोध कराने वाले शब्द को Singular Number कहा जाता हैं जिसके आधार पर आप इसकी पहचान कर सकते हैं। पहचान करने का अर्थ हैं वचन(Number) का पता लगाना अतः हम आपके लिए उन शब्दों / संज्ञाओं(Nouns) के बारे में जानकारी प्रस्तुत कर रहे हैं जो Singular में हैं। 

  1. Toy( खिलौना)
  2. Key( चाबी)
  3. Baby(बच्चा)
  4. Diary(डायरी) 
  5. Story(कहानी)
  6. Hero(नायक/ बहादुर)
  7. Mango(आम)
  8. Day( दिन)
  9. Play(खेलना)
  10. Potato(आलू)  इत्यादि Singular में हैं  और ये सारे संज्ञा हैं।  

Singular और Plural की पहचान कैसे करें?

 

 

Plural या Plural Number की पहचान क्या हैं ?

जब दो या दो से अधिक संज्ञाओं का बोध होता हैं तो उस संज्ञा को Plural या बहुवचन(Plural Number) कहा जाता हैं । इसकी पहचान करने के लिए आपको ये पता लगाना पड़ेगा की कौन सा शब्द दो से अधिक या अनेक संज्ञा/ वस्तु का बोध कराता हैं। कहने का अर्थ हैं की अनेक वस्तुओं/ संज्ञाओं का बोध कराएगा तो वह Plural हो जाएगा । इसे आप अच्छी तरह से उदाहरण से ही समझ सकते हैं इसलिए हम कुछ महत्पूर्ण Plural के बारे में जानकारी प्रस्तुत कर रहे हैं ताकि आप इसे पूरी तरह से समझ जाए।

  1. Holiday(छुट्टी)
  2. Essay(निबंध)
  3. Cats(बिल्लियाँ)
  4. Dogs( कुत्ते)
  5. Rays(किरणें)
  6. Stories(कहानियां) 
  7. Flies( मक्खियां) 
  8. Elephants(हाथियाँ)
  9. Classes(कक्षाएं)
  10. Girls(लड़कियां)
  11. Boys(लडकें) इत्यादि , ये सरे संज्ञाएँ(Nouns) Plural में हैं अर्थात बहुवचन में हैं। यदि सर्वनाम की बात करें , सर्वनाम(Pronoun) के भी दो रूप होते हैं अर्थात Singular तथा Plural में होता हैं जिसे समझना अंग्रेजी व्याकरण के लिए बहुत महत्पूर्ण होता हैं।  

Singular और Plural Pronoun क्या होता हैं ? : Singular और Plural की पहचान कैसे करें? 

हम जानते हैं की सर्वनाम(Pronoun) का भी Singular एवं Plural होता हैं। आपको बता दूँ की संज्ञा के बदले में जिस शब्द का प्रयोग किया जाता हैं उसे सर्वनाम कहा जाता हैं। अब कौन सी सर्वनाम एक वचन(Singular Number) में होता हैं और कौन सी सर्वनाम बहुवचन(Plural Number) में होता हैं इसकी जानकारी निचे प्रस्तुत की गई हैं। 

1 . मैं(I) Singular Number में होता हैं और We Plural Number में होता हैं अतः बोलचाल के भाषा में  I को Singular तथा We को Plural कहा जाता हैं।

2 . You एक ऐसा अंग्रेजी शब्द(English Word) हैं जिसका Singular और Plural “You” ही होता हैं। You का अर्थ आप/ आपलोग / आपलोगो को / तुम/ तुमलोग / तुमलोगों को / आप सब होता हैं। जहाँ आप/तुम कहने से Singular का बोध होता हैं तथा आपलोग , आपलोगों को , तुमलोग , तुम लोगों कहने से Plural का बोध होता हैं। 

3 . He/She/it एवं संज्ञा(Noun) Singular में होता हैं तथा They (वेलोग) / Those(वे सब) Plural में होता हैं। 

हम इसे वाक्यों के द्वारा समझते हैं जिसे निम्नलिखित रूप में प्रस्तुत की गई हैं।

  • मैं लड़का हूँ।- I am a boy .  यह एक वचन में हैं अर्थात Singular में हैं ।
  • हमलोग लड़कें हैं। – We are boys . इस वाक्य में Subject “Plural” में हैं अर्थात यह वाक्य Plural Forms में हैं। 
  • तुम विद्यार्थी हो । – You are student . यह वाक्य Singular form में हैं ।
  • आप एक डाकिया हैं। – You are a postman . यह वाक्य Singular form में हैं 
  • वह खेलती हैं । – He play . यह वाक्य Singular में हैं ।
  • वेलोग पढ़ती हैं। – They play . यह वाक्य Plural में हैं । 

यदि आप Singular तथा Plural को समझ जाते हैं तो वाक्यों का इंग्लिश एवं हिंदी में अनुवाद करने में बहुत मदद मिलेंगे । 

 

निष्कर्ष : 

अभी आपने जाना की Singular और Plural की पहचान कैसे करें? जिसके बारे में सभी प्रकार के जानकारी प्रदान की गई। अंग्रेजी व्याकरण  में वचन(Number) मूल रूप से दो प्रकार के होते हैं जिसके आधार जितने भी संज्ञा , सर्वनाम , क्रिया आदि होते हैं वह या तो “केवल एक” रूप में होंगे या अनेक रूप में होंगे , उम्मीद हैं की आपके सभी प्रश्नों के उत्तर मिल गए होंगे ।

इन्हें भी पढ़ें :

 

Rate this post

Leave a Comment