Past Perfect Continuous Tense Examples in Hindi to English Translation

Past Perfect Continuous Tense Examples in Hindi to English Translation : जब कोइ कार्य भूतकाल में लगातार कुछ समय तक जारी रहा हो तो ऐसे क्रियाओं को Past perfect continuous tense की क्रिया कहा जाता हैं अर्थात  इस Tense की क्रिया से यह बोध होता हैं की भूतकाल में कर्ता के द्वारा किया गया कार्य कुछ समय तक जारी रहा । 

जैसे : 

  • रवि दो वर्षों से पढ़ रहा था। – Ravi had been reading for two years.
  • वह  खेलता रहा था। – I had been playing .
  • वेलोग सुबह से टहल रहे थे। – They had been walking .
  • वह लिख रही थी। – He had been writing .

इन वाक्यों से स्पष्ट होता हैं की भूतकाल में कर्ता किसी कार्य को कुछ समय तक करता रहा था । इस Tense के वाक्यों का अनुवाद करने के लिए Subject के बाद had been का प्रयोग किया जाता हैं , इसके बाद V-ing का प्रयोग और अंत में अन्य object को रखा जाता हैं।

 

Past Perfect Continuous Tense Examples in Hindi to English Translation :

इस Tense के वाक्यों का अनुवाद के लिए हमें किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए , इन बातों को समझना अति आवश्यक होता हैं। मुख्य रूप से तीन प्रकार के वाक्यों को ध्यान में रखते हुए हम वाक्यों के अनुवाद बनाने के नियमों को सीखते हैं और इसके अलावा वाक्य में उपस्थित कर्ता , Person एवं क्रियाओं को ध्यान में रखना होता हैं।  

सभी प्रकार के Subject एवं Person के साथ Helping Verb ‘Had been का प्रयोग किया जाता हैं और Principal verb के चौथा रूप(V-ing) का प्रयोग किया जाता हैं ,  इस प्रकार अनुवाद बनाने का Structure निम्न प्रकार के होंगे ।

Subject + had been + V-ing + other object . यह Structure स्वीकारात्मक वाक्यों(Affirmative Sentences) के लिए हैं , यदि अन्य Sentence का अनुवाद करना हो तो इसके लिए Structure बदल जाता हैं। हम इन सब के बारे में आगे विस्तार से अध्ययन करेंगें ।

 

Example of Past Perfect Continuous Tense in Hindi :

  1. वह चार दिनों काम करता रहा हैं । – He had been working for four days.
  2. मैं दोपहर लिखता रहा था। – I had been writing in since afternoon.
  3. वह सालों से पढ़ रही थी। – She had been studying for years.
  4. राधा 2022 से परीक्षा की तैयारी कर रही थी। – Radha had been preparing for the exam from 2022.
  5. क्या वह सुबह से दौड़ रहा था । – Had he been running since morning?
  6. क्या आपलोग पाँच दिनों से विद्यालय नहीं जा रहे थे। – Had we not been going to school .
  7. नरेश चार वर्षों से किधर रह रहा था। – Naresh had been staying for four years?
  8. वेलोग दो वर्षों से क्या कर रहा थे? Had they been doing two years ?
  9. आपका दोस्त सुबह से कहां खेल रहा था ?  – Where had your friend been playing since morning?
  10. आप 2023 से बाजार नहीं जा रहे थे। – You had not been going to market for 2023.
  11. वेलोग वर्षों से समाज की मदद नहीं कर रहे थे। – They had not been helping the society for years.
  12. नीतू सात दिनों से कहाँ रह रही थी ? – Where had Neetu been Neetu staying for seven days?
  13. आपका भाई बहुत दिनों से आपके पास नहीं आ रहे थे। – Your brother had not been coming to you for a long time.
  14. मैं तीन दिनों से तुम्हारा निगरानी कर रहा था। – I had been monitoring you for three days.
  15. क्या तुम एक हप्ते से स्कूल नहीं जा रहे थे ? – Hadn’t you been going to school for a week?

Past Perfect Continuous Tense Examples in Hindi to English Translation

अब हम अलग – अलग वाक्यों जैसे स्वीकारात्मक वाक्य(Affirmative Sentence) , नाकारात्मक वाक्य(Negative Sentences) तथा प्रश्नवाचक वाक्य(Interrogative Sentenc) के आधार में Past perfect continuous tense के उदाहरणों एवं इनके वाक्यों के अनुवाद के बारे में जानकारी प्रदान कर रहे हैं जो निम्नलिखित हैं।

स्वीकारात्मक वाक्यों का उदाहरण एवं हिंदी अंग्रेजी अनुवाद :  

इन वाक्यों का अनुवाद के लिए कर्ता के बाद had been का प्रयोग किया जाता हैं , इसके बाद v-ing का प्रयोग एवं अंत में अन्य object का प्रयोग किया जाता हैं। 

  1. हमलोग दो घंटे से पढ़ रहे थे। – We had been studying for two hours.
  2. मैं लिखता रहा था। – I had been writing.
  3. चार दिनों से वर्षा हो रही थी। – It had been raining for four days. 
  4. वेलोग देर से दौड़ रहे थे । – They had been running .
  5. बच्चे  बहुत देर से खेल रहे थे । – The had been children were playing very late.
  6. कई घंटे से ठंडी हवा चल रही थी । – Cold wind had been blowing for several hours.
  7. हम लोग 1999 से कोशिश कर रहे थे । – We had been  trying since 1999.
  8. आप वर्षों से कड़ी मेहनत करते रहे थे । – You had been working hard for years.

 

नाकारात्मक वाक्यों का उदाहरण एवं हिंदी अंग्रेजी अनुवाद :

  1. मैं दस दिनों नहीं खेलता रहा हूँ । – I had not been playing for ten days.
  2. हमलोग वर्षों से नहीं खेलते रहे थे । – We had not been played for years.
  3. तुम वर्षों से मेरी मदद नहीं कर रहे थे । – You had not been helping me for years.
  4. गीता सुबह से कुछ नहीं कर रही थी । – Geeta had not been doing anything since morning.
  5. मेरे पिताजी कई दिनों से आपका इंतजार कर रहे थे । – My father had been  waiting for you for many days.
  6. तुम चार महीने से नहीं लिख रहे थे । – You had not been writing for four months.
  7. मेरा तबियत नहीं खराब रहा था । – I had not been feeling unwell.
  8. वह 2008 से परीक्षा की तैयारी नहीं कर रहे थे। – He had not been preparing for the exam since 2008.
  9. सरकार वर्षों से गरीबों के लिए काम नहीं कर रहे थे । – The government had not been working for the poor for years.
  10. लता वर्षों से गाना नहीं गा रही थी। – Lata had not been singing for years.

 

प्रश्नवाचक वाक्यों का उदाहरण एवं हिंदी अंग्रेजी अनुवाद :

  1. क्या नीता मंगलवार से विद्यालय नहीं जा रही थी ? Had Neeta not been going to school since Tuesday?
  2. क्या तुम परीक्षा पास करने की कोशिश नहीं कर रहे थे ? – Hadn’t you been trying to pass the exam?
  3. क्या राधा घंटों से गाना नहीं गा रही थी ?  – Had Radha not been singing for hours?
  4. क्या शिक्षक सुबह से नहीं पढ़ा रहे थे ? – Had the teacher not been teaching since morning?
  5. तुम शाम से क्यों जाग रहे थे ? – Why had you been awake since evening?
  6. वह कैसे तीन दिनों से तंग कर रही थी ? – How had she been troubling you for three days?
  7. आप पिछले सोमवार से विद्यालय क्यों नहीं जा रहे थे? – Why had you not been going to school since last Monday?
  8. रवि और राकेश क्यों चार दिनों से काम नहीं कर रहे थे ? – Why  had Ravi and Rakesh  not been working for four days?

 

निष्कर्ष :

अभी आपने “Past Perfect Continuous Tense Examples in Hindi to English Translation” के बारे में अध्ययन किए जिसमें अलग-अलग वाक्यों के आधार पर उदाहरणों एवं उनके अनुवाद की जानकारियां प्रदान की गई ।  वाक्यों का उदाहरण किसी भी Tense को प्रयोग करने में तथा समझने में अहम् भूमिका निभाती हैं अर्थात वाक्य की इसका मूल आधार होता हैं इस स्तिथि में यदि वाक्य हिंदी में रहता हैं तो उसका अंग्रेजी अनुवाद करने के लिए Tense के नियमों एवं अनुवाद बनाने के Structure के बारे में जानकारी प्राप्त करना होता हैं अतः इन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए हम past perfect tense के सभी  प्रकार के वाक्यों के उदाहरणों को प्रस्तुत किए , उम्मीद हैं की आपको इस Tense के सम्बंधित सभी प्रकार के जानकारी प्राप्त हो गए होंगे । 

 

इन्हें भी पढ़ें :

 

 

Rate this post

Leave a Comment