Adverb in Hindi Examples : Adverb Examples in Hindi (क्रिया विशेषण के उदहारण) – अंग्रेजी व्याकरण।

Adverb in Hindi Examples : क्रिया विशेषण(Adverb) अंग्रेजी व्याकरण का एक महत्पूर्ण भाग हैं। वह शब्द(Word) जो Verb ,  Adjective या किसी दूसरे Adverb की विशेषता बताता हो तो उन शब्द को Adverb कहा जाता हैं अथवा वह शब्द जो सामान्य रूप से क्रिया(Verb) तथा विशेषण(Adjective) की विशेषता बताए तो वह शब्द Adverb कहलाता हैं।  

जैसे : 

  1. बच्चा तेज़ दौड़ता है। – The child runs fast .
  2. रवि बहुत दयालु है।- Ravi is very kind .
  3. वह खूबसूरती से लिखते हैं। – He writes beautifully .
  4. गीता बहुत धीरे-धीरे चली। – Geeta walked very slowly .

इन वाक्यों में आए शब्द fast , very , beautifully , slowly को अंग्रेजी व्याकरण के भाषा में क्रियाविशेषण(Adverb) कहा जाता हैं। इस पेज में आप मुख्य रूप से सिर्फ “Adverb के उदाहरणों” के बारे में अध्ययन करेंगे । 

 

Adverb Examples in Hindi : Adverb के उदहारण।

इन वाक्यों को देखें :

  1. अजय धीरे-धीरे दौड़ता है।- Ajay runs slowly .
  2. वे लोग बहादुरी से लड़े। – They fought bravely .
  3. अशोक बहुत होशियार है। – Ashok is very smart .
  4. राधा बहुत दयालु हैं। –  Radha is very kind .
  5. वह बहुत बूढ़ी है। – She too old .
  6. वह बहुत अच्छी तरह से गाती है। – She sings very well.
  7. राधिका धीरे से बोलती हैं। – Radhika speaks softly.
  8. वे लोग बहुत तेज दौड़ते हैं। – Those people run very fast.

इन वाक्यों में आए English word  slowly , bravely , very , too , softy ,  very fast , को Adjective हैं। 

ध्यान दीजिए :

  • पहली वाक्य में दौड़ना क्रिया(Verb) हैं जिसकी विशेषता यह हैं की अजय धीरे – धीरे दौड़ रहा हैं।
  • “लड़ना” क्रिया हैं  जिनकी विशेषता यह हैं की वह बहादुरी से लड़े । यदि इनके बारे में पूछा जाए की वह कैसे लड़े तो इसका जबाब होगा “बहादुरी” से लड़े । इसी तरह आगे के आगे के उदहारण को आप समझ गए होंगे । अब हम कुछ महत्पूर्ण उदाहरणों को प्रस्तुत कर हैं जो निम्नलिखित हैं। 
  1. वह धीरे पढ़ती है। – She reads slowly.
  2. वे तेजी से दौड़ती हैं। – They run fast.
  3. बच्चे जोर-जोर से चिल्लाते हैं। – Children shout loudly.
  4. वह मधुर आवाज में गाती है। – She sings in a sweet voice.
  5. मीरा धीरे-धीरे चलती हैं। – Meera walks slowly.
  6. रविश तेज बोलते हैं। – Ravish speaks fast. 
  7. आज शाम में बहुत तेजी से वर्षा हुई। – It rained very heavily this evening.
  8. पुनिता बहुत स्वादिष्ट खाना बनाती है। – Punita cooks very tasty food.

Note : आपको हमेशा ये ध्यान देना हैं की यदि कोइ अंग्रेजी / हिंदी शब्द किसी क्रिया(Verb) , विशेषण(Adjective) , क्रिया विशेषण(Adverb) के विशेषताएं बताए तो आपको समझ जाना हैं की वह शब्द क्रिया विशेषण हैं। आपको बता दूँ की क्रिया विशेषण अन्य किसी क्रियाविशेषण का भी विशेषता बताता हैं।

Adverb Examples in Hindi

अब आपको बताना चाहेंगे की अंग्रेजी व्याकरण के अनुसार Adverb लगभग 10 प्रकार के होते हैं जिसके बारे में आप पढ़ चुके होंगे । हम अभी इन सभी भेदों के उदाहरण को सम्मलित रूप में प्रस्तुत कर रहे हैं जो निम्नलिखित हैं।

1 . Adverb of Time के उदहारण – Adverb in Hindi Examples

इससे क्रिया के संपादन के समय का बोध होता हैं या Verb के साथ when लगाकर प्रश्न करने पर जो शब्द उत्तर के रूप में आता हैं , वह Adverb of time कहलाता हैं।

दहारण :

  1. Late – देर से ।
  2. Lately – हाल में ।
  3. Ago – पहले ।
  4. Before – पहले ।
  5. Now – अब ।
  6. Soon – जल्दी ।
  7. Just – जल्दी ।
  8. Then – तब ।
  9. Today – आज ।
  10. Tomorrow – आने वाले कल ।
  11. Yesterday – बीता हुवा कल ।
  12. Immediately – तत्काल ।

वाक्य(Sentence) :

  • वह कल आया – He came yesterday . ( कब आया तो जबाब होगा – Yesterday) 
  • He will come soon . will come when ( कब आया ?) तो इसका जबाब होगा – soon .

 

2 . Adverb of Frequency के उदहारण :

इससे यह बोध होता हैं की किसी कार्य का संपादन “कितनी बार” हुवा होता हैं या होगा  या क्रिया के साथ How often(कितनी बार) लगाकर प्रश्न करने पर उत्तर के रूप में जो शब्द आता हैं , वह Adverb of Frequency कहलाता हैं। 

उदहारण : 

  1.  Once – एक बार ।
  2. Never – कभी नहीं ।
  3. Always – हमेशा ।
  4. Daily – प्रतिदिन ।
  5. Twice – दुबारा ।
  6. Again – फिर ।
  7. Regularly – नियमित रूप से ।
  8. Occasionally – यदा – कदा।

sentence :

  • He came here twice – Came how often (कितनी बार आया ? ) , तो जबाब होगा Twice .
  • I have always helped you – कितनी बार मदद की? तो इसका जबाब हैं always .

 

3 . Adverb of Manner के उदहारण :

इससे यह बोध होता हैं की क्रिया का संपादन किस ढंग से होता हैं ।

उदहारण :

  1. Slowly – धीरे – धीरे ।
  2. Quickly – तेजी से ।
  3. Wisely – बुद्धिमानी से ।
  4. Foolishly – मूर्खता ।
  5. Clearly – स्पष्ट।
  6. Happily – खुशीपूर्वक ।
  7. Angrily – क्रोधपूर्वक ।
  8. Carefully – सावधानी से ।
  9. Bravely – वीरता ।
  10. Kindly – दयापूर्वक ।
  11. Badly – बुरे ढंग से ।
  12. Beautifully – सूंदर ढंग से ।
  13. Loudly – जोर से ।
  14. Fast – तेजी से ।
  15. Well – अच्छी तरह से ।

 

4 . Adverb of Place के उदहारण :

इससे कार्य के संपादन के स्थान का बोध होता हैं ।

उदहारण :

Here – यहाँ ।

There – वहाँ।

Up – ऊपर ।

Down – निचे ।

Inside – अंदर ।

Outside – बाहर ।

Near – निकट ।

Away – दूर ।

Out – बाहर ।

Within – के अंदर ।

Below – निचे ।

Everywhere – हर जगह ।

 

5 . Adverb of Degree के उदहारण :

इससे यह बोध होता हैं की किसी Action , Adjective या Adverb की तीव्रता किस हद तक हैं ।

उदहारण :

Very – बहुत ।

Much – बहुत ।

Too – ज्यादा ।

Enough – काफी ।

Totally – पूर्णतः ।

Hardly – मुश्किल से ।

Nearly – लगभग ।

Entirely – पूर्णतया ।

Exactly – ठीक – ठीक ।

Quite – बिलकुल ।

Almost – लगभग ।

Fully – पूर्णतया ।

 

6 . Adverb of Reason के उदहारण :

यह किसी कार्य के कारण को बताता हैं , जिनके उदहारण  निम्नलिखित हैं।

Therefore , Hence , Thus , So etc . 

वाक्य(Sentence) :

He , Therefore , left school .

Hence , he is unable to appear at the examination .

Thus , she became angry .

Please , don’t look so angry .

 

7 . Sentence Adverb के उदहारण :

यह Adverb किसी सम्पूर्ण वाक्य को Modify करता हैं , साथ – ही – साथ यह वक्ता के विचार या उसकी सोच को व्यक्त करता हैं।

उदहारण :

Surely – निश्चय ही ।

Clearly – स्पष्टतः ।

Actually – वास्तव में ।

Possibly – संभवतः ।

Fortunately – भाग्यवश ।

Perhaps – निश्चित रूप से ।

 

निष्कर्ष(Conclusions) :

Adverb in Hindi Examples : आपने अभी Adverb के विभिन्न उदाहरणों के बारे में अध्ययन किए जहाँ इनके भेदों के आधार पर सभी तरह के उदाहरणों को प्रस्तुत किए। उदाहरण हमें किसी भी चीज को समझने में अहम् भूमिका निभाते हैं और जो चीजें हमें समझ में आ जाती हैं उसका प्रयोग करने में कोई दिक्कत नहीं हैं अतः अभी आप जिन उदाहरणों के बारे में अध्ययन किए वह क्रियाविशेषण को समझने एवं प्रयोग करने में पूरी मदद करेंगे , उम्मीद हैं की आपके सभी प्रश्नों के उत्तर मिल गए होंगे ।

इन्हें भी पढ़ें :

 

Rate this post

Leave a Comment