Tense किसे कहते हैं? , Tense in Hindi | Tense की परिभाषा , भेद एवं उदहारण ।

Tense Kise Kahate Hain / Tense in Hindi :  किसी वाक्यों(Sentences) को अंग्रेजी में पढ़ने, लिखने या बोलने के लिए क्रिया के रूपों(Verb Forms) का प्रयोग किया जाए तो ऐसे वाक्यों को Tense कहा जाता हैं। वास्तव में Tenses का मूल सम्बंध क्रिया(Verb) एवं क्रिया के रूपों से  हैं।  जिन से ये पता चलता हैं की कोइ भी कार्य किस समय अथवा काल में हो रहा हैं। अर्थात किसी Person/Subject के द्वारा किये जाने वाले ऐसे कार्य जिससे समय/ काल की स्तिथि का पता चलता हैं तो ऐसे “कार्य(Work)” या “घटना” Tense कहलाता हैं। 

हम जानने हैं की क्रिया के बिना कोई भी कार्य(Work) संभव नहीं हैं और  कोइ भी “कार्य” एक ही समय/ काल में संपन्न/पूरा नहीं हो सकता हैं अर्थात कार्यों की स्तिथि अलग-अलग काल में हो सकता हैं यही कारण हैं की इस तरह के क्रिया/ कार्यों को व्यक्त करने के लिए Tense के नियमों का प्रयोग करते हैं। इस पेज में काल(Tense) के सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारियां प्रस्तुत की गई हैं और इनसे बनने वाले सभी प्रकार के प्रश्नों के उत्तर(Question’s Answer) भी दी गई हैं।

 

Tense की परिभाषा क्या होगी? – Tense क्या हैं  या “Tense Kise Kahate Hain”

Tense की परिभाषा(Dfinitions Of Tense in Hindi) : समय के अनुसार क्रिया के रूप(Verb Form) में परिवर्तन को Tense(काल) कहा जाता हैं।
यहाँ पर समय का संबंध तीनों काल(वर्तमान काल , भूतकाल तथा भविष्य काल) से हैं और इन तीनों कालों के अनुसार मुख्य क्रिया के रूपों(Principle verb forms) का प्रयोग किया जाता हैं। अर्थात –
  1. यदि कोइ पुरुष(Person) वर्तमान काल(Present Tense) में कार्यों को संपन्न करता हैं तो उसके लिए वर्तमान काल के Verb Forms , नियमों(Rules) एवं सूत्रों(Formula) का प्रयोग किया जाता हैं।  
  2. यदि कोइ  पुरुष(Person) भूतकाल(Past Tense) में कार्यों को संपन्न करता हैं तो उसके लिए Past Tense के अनुसार “Verb forms” का प्रयोग किया जाता हैं।
  3. यदि कोइ भविष्य काल(Future Tense) में कार्यों को संपन्न करता हैं तो इन कार्यों को व्यक्त करने के लिए Future Tense के अनुसार “Verb Forms” का प्रयोग किया जाता हैं।

आपने देखा की किस प्रकार तीनों कालों के अनुसार क्रिया के रूपों में परिवर्तन होता हैं। Tense में सहायक क्रिया का भी प्रयोग किया जाता हैं लेकिन इसकी कोइ Forms नहीं होती हैं , हाँ इसका प्रयोग आवश्य होता हैं। 

 “अलग-अलग  स्तिथियों में होने वाले क्रियाओं/कार्यों (Verbs) एवं घटनाओं को व्यक्त करने वाले कारक को काल(Tense) कहते हैं।”

टेंस क्या होता है समझाइए?

क्रिया(Verb) के सहायता के बिना आप अंग्रेजी बोल ही नहीं सकते हैं अर्थात Verb के बिना अंग्रेजी पढ़ना , लिखना एवं बोलना बिलकुल संभव नहीं हैं। आप किसी भी वाक्य(Sentences) को अंग्रेजी में बोल(Speak) कर देख लीजिए आपको Verb का प्रयोग करना ही होगा हैं। ऐसे में हमें दो तरह के Verb का प्रयोग करते हैं इनमें – (1) सहायक क्रिया(Helping verb) हैं तथा (2) मुख्य क्रिया या प्रधान क्रिया(Principle Verb) हैं। अब वाक्यों(Sentences) के आधार पर इन दोनों क्रियाओं का प्रयोग(Uses) किया जाता हैं अर्थात जैसे वाक्य होता हैं वैसे क्रिया का प्रयोग किया जाता हैं । इस आधार पर –  “जिन वाक्यों से किसी कार्य के होने का बोध होता हैं तो वह वाक्य Tense के अंतर्गत आ जाते हैं और इन वाक्यों का प्रयोग करने के लिए Tense के नियमों का प्रयोग किया जाता हैं तथा जिन वाक्यों से किसी कार्य के होने का बोध न हो तो वह वाक्य Tense के अंतर्गत नहीं आते हैं अर्थात ऐसे वाक्यों को Tense नहीं कहते हैं।” बस आपको इतना ही ध्यान रखना हैं। हाँ ‘ विशेष रूप से आपको एक बात हमेशा याद रखना हैं की जहाँ कार्य होगा वहां Principle Verb जरूर आएगा और Principle Verb के पांच रूप( Five Forms) होते हैं।

जैसे :  

  1. मैं एक विद्यार्थी हूँ। – I am a student . यह एक Simple Sentence हैं और यह वाक्य Tense के अंतर्गत नहीं आते हैं क्योंकि इन वाक्य में कोइ भी कार्य नहीं हो रहा हैं। जैसा की हम बता चुके हैं की वाक्यों का प्रयोग करने के लिए Verb का प्रयोग किया जाता हैं इसलिए इन वाक्यों में Helping verb “am” का प्रयोग किया गया हैं। 
  2. वह घर जाता है। – He goes to home . स्पष्ट रूप से इस वाक्य में कार्य हो रहा हैं यानी की Subject के द्वारा – घर जाने का कार्य हो रहा हैं। अतः यह वाक्य Tense के अंतर्गत आते हैं और इन वाक्यों का प्रयोग करने के लिए Principle verb का पांचवा रूप(V5) “goes”  का प्रयोग किया गया हैं। 
  3. मैं अमीर था – I was rich . इन वाक्य में कोई भी कार्य नहीं हो रहा हैं / होता हैं अतः यह Tense नहीं हैं। इस वाक्य में Helping verb was”का प्रयोग हुवा हैं।
  4. मैं पढ़ता था । – I was read . यह वाक्य Tense के अंतर्गत आते हैं  क्योंकि इस वाक्य में “पढ़ना(Read)” क्रिया हैं।
  5. वेलोग ईमादार हैं- They are honesty . यह टेंस नहीं हैं ।
  6. वेलोग ईमानदारी से काम करते हैं। – They work with honesty . यह Tense के अंतर्गत आते हैं अर्थात यह टेंस हैं और इन वाक्यों का प्रयोग करने के लिए Verb का First Form – V1 का प्रयोग किया गया हैं।

इत्यादि।

Tense Kise Kahate Hain

इन्हें तालिका से समझे :

निम्नलिखित वाक्य Tense हैं। – क्योंकि इसमें कोइ कार्य हो रहा हैं।  निम्न वाक्य “Tense” नहीं हैं। – क्योंकि इसमें कार्य नहीं हो रहा हैं। 
  • नेहा पढ़ चुकी है। – Neha has read .
  • मैं नदी में स्नान कर रहा हूँ। – I am taking a bath in the river.
  • वह दो दिनों से बीमार हैं। – He has been ill for two days.
  • मैं कार चलना जानता हूँ। – I know how to drive a car.
  • मैं कल घर आऊंगा । – I will come home tomorrow.
  • नेहा एक विद्यार्थी हैं। – Neha is a student.
  • नदी का पानी ठंडा हैं। – The river water is cold.
  • वह बीमार हैं। – She is ill.
  • हमारे पास कार हैं। – We have a car.
  • मैं घर में हूँ। – I am at home.

 

Tense कितने प्रकार के होते हैं ? | इंग्लिश में कितने काल(Tense) होते हैं?

अंग्रेजी व्याकरण(English Grammar) में Tense के तीन भेद होते हैं , जो निम्नलिखित हैं।

(1) . Present Tense(वर्तमान काल)

(2) . Past Tense(भूतकाल)

(3) . Future Tense(भविष्य काल/समय) 

  1. वर्तमान समय/ काल का भाव व्यक्त करने वाले वाक्य(Sentences) वर्तमान काल कहलाता हैं। 
  2. बीते हुए समय का बोध कराने वाले शब्दों को भूतकाल कहते हैं।
  3. आने वाले समय का बोध कराने वाले शब्दों को भविष्य काल कहते हैं।

अब इन तीनों Tense के जानकारी निचे दी गई हैं।

 

Present Tense किसे कहते हैं ? –  इसकी परिभाषा क्या हैं ?

वर्तमान समय के अनुसार क्रिया के रूप में परिवर्तन को वर्तमान काल(Present Tense) कहते हैं। हम जानते हैं की Present tense के भी चार भेद होते हैं अतः इन चारों Tense के आधार पर Verb के form बदल जायेंगें। इस Tense के अंतर्गत आने वाले वाक्यों का सम्बंध(Relations) या मूल भाव वर्तमान से रहता हैं चाहे वह वाक्य देखने में कैसा भी क्यों न हो।   

Present Tense के निम्नलिखित भेद हैं : 

  1. Present indefinite Tense .
  2. Present continuous tense or Present imperfect tense . या Present progressive tense .
  3. Present perfect tense .
  4. Present perfect continuous tense .

 

इन्हें भी पढ़ें :

 

वर्तमान काल(Present Tense) का उदहारण :

 आप जान चुके हैं की Present Tense चार प्रकार के होते हैं अतः निचे दिए गए उदाहरणों में इन चारों तरह के वाक्य(Sentences) शामिल हैं।

  • मैं बगीचे में खेलता हूँ। – I play in the garden.
  • वह घर जाती है। – She goes home.
  • क्या हमलोग नहीं पढ़ते हैं? – Don’t we study?
  • मेरे भाई कल जी यहाँ आयेंगें – My brother comes tomorrow .
  • वह पढ़ना चाहती हैं। – He wants to read .
  • लड़के क्यों नहीं खेलते हैं। – Why do Boys  not play .

ये वाक्य Present indefinite tense के हैं।

 

  • मैं कहानी लिख रहा हूं। – I am writing a story.
  • वह खेल रही हैं। – She is playing.
  • वेलोग परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। – They are preparing for the exam.
  • तुम क्या कर रहे हो। – What are you doing?

ये वाक्य present continuous tense के हैं।

 

  • मैं खेल चुका हूँ। – I have finished playing.
  • वह जा चुकी हैं। – She has gone.
  • ललन कमरा साफ कर लिया है। – Lalan has cleaned the room.
  • वे लोग जा चुके हैं। – They have gone.
  • आप स्नान कर चुके हो। – You have taken a bath.
  • मैं दौड़ता रहा हूँ। – I have been running.

ये वाक्य Present perfect tense के हैं।

 

  • हमलोग चार दिनों से खेलता रहा हूँ। – We have been playing for four days.
  • वेलोग इस शहर में रह रहे हैं। – They have been living in this city.
  • वह विद्यालय जाता रहा है। – He has been going to school. 
  • तुम क्या करते रहे हो ? – What have you been doing ?
  • अनीता एक घंटे से क्यों पढ़ रही हैं? – Why has Anita been reading for an hour .

ये वाक्य Present perfect continuous tense के हैं। अतः ऊपर प्रस्तुत किए गए सभी प्रकार के वाक्यों वर्तमान काल का भाव व्यक्त करता हैं।

 

Past Tense किसे कहते हैं ? – Past Tense की परिभाषा ।

बीते हुए समय के अनुसार क्रिया के रूप में परिवर्तन को Past Tense कहा जाता हैं। इस Tense के अंतर्गत आने वाले सभी तरह के वाक्य बीते हुए समय का भाव व्यक्त करेंगें। चाहे वह समय थोड़ा ही क्यों न बीता हो। यह Tense भी चार प्रकार के होते हैं और इन चारों प्रकार के Tense के अंतर्गत आने वाले वाक्य अपना अलग-अलग भाव / गुण व्यक्त करेंगें ।

Past Tense के निम्न प्रकार के होते हैं :

  1. Past Indefinite Tense 
  2. Past Continuous Tense or Past Imperfect Tense .
  3. Past Perfect Tense 
  4. Past Perfect Continuous Tense .

अब इन चारों भेद के आधार पर कुछ उदाहरणों को प्रस्तुत करते हैं जिससे Past tense को अच्छी तरह से समझा जा सकें ।

Past Tense के उदहारण : 

भूतकाल के भी चार भेद होते हैं अतः निचे प्रस्तुत की गई उदहारण इन चारों Tense के हैं।

 

1 . 

  • मैंने दूध पिया । – I drank milk.
  • आग लगी ।  – A fire broken out .
  • विद्यार्थी विद्यालय गए । – The students went to school.
  • वेलोग मेरे पास आया । – They came to me. 
  • श्याम ने अजय की मदद की। – Shyam helped Ajay.
  • आनंद दिल्ली गया । –  Anand went to Delhi.
  • गौरभ घर जाना चाहा। – Gaurav wanted to go home . इत्यादि ।

 

2 . 

  • वह खा रही थी । – She was eating.
  • हमलोग खेल रहे थे। – We were playing.
  • रीता टेनिस खेल रही थी। – Rita was playing tennis.
  • लोग दौड़ रहे थे। – People were running.
  • श्याम नरेश की प्रतीक्षा कर रहा था। – Shyam was waiting for Naresh.
  • सिमरन गाना गा रही थी। – Simran was singing.

 

3 . 

  • पुलिस के आने से पहले गुंडे लोग भाग गए थे । – The goons had fled before the police arrived.
  • जब मैं गया तो शाम हो चुके थे। – When I went there it was evening.
  • जब मैं उसे मारा तो वह मुझे गाली देने लगा। – When I hit him, he started abusing me.
  • गाड़ी खुलने से पहले अरुण स्टेशन पहुँच चुके थे। – Arun had reached the station before the train left.

 

4 . 

  • हमलोग दौड़ते रहे थे। – We had been running.
  • मैं पढ़ता रहा था। – I had been reading .
  • वेलोग काम करते रहे थे। – They had been doing work .
  • आप दौड़ते रहे थे। – You had been running .
  • लड़के सुबह से खेल रहे थे। – The boys had been playing since morning.
  • रमेश 4 वर्षों से इस शहर में रह रहा था। – Ramesh had been living in this city for 4 years . इत्यादि।

 

Future Tense किसे कहते हैं ? – Future Tense की परिभाषा ।

आने वाले समय के अनुसार क्रिया के रूप में परिवर्तन को Future Tense कहा जाता हैं । इस Tense के अंतर्गत आने वाले वाक्य Future Time का बोध कराता हैं। यह टेंस भी चार प्रकार के होते हैं जो निम्नलिखित हैं।

Future Tense के भेद :

  1. Future Indefinite Tense 
  2. Future Imperfect Tense या Future Continuous Tense .
  3. Future Perfect Tense .
  4. Future Perfect Continuous Tense .

 

उदहारण(Examples) :

जैसे की आपको बताया गया हैं की Future Tense के चार भेद होते हैं जिसके आधार पर इनके निम्नलिखित उदहारण हैं।

1 . 

  1. मैं घर जाऊँगा । – I will go home. 
  2. वह काम क्यों करेगी ? – Why will she work?
  3. हमलोग विद्यालय नहीं जायेंगे। – We will not go to school. 
  4. क्या हमलोग परीक्षा देंगे? – Will we take the exam?
  5. तुम यह काम आवश्य करेगें । – You will definitely do this work. 
  6. आपलोग मदद करेंगे। – You will help. 
  7. मैं अपने देश की सेवा करेंगे। – I will serve my country.
  8. वेलोग नहीं नाचेगी। –  They will not dance.

ये सारे Future indefinite tense के उदहारण हैं अतः इन वाक्यों को सामान्य भविष्य समय/ काल कहा जाता हैं। यदि आपको इन वाक्यों को इसी प्रकार आप आगे के Tenses के उदाहरणों को देखें , जो निम्न प्रकार हैं।

2 .

  1. मैं काम करता रहूँगा। –  I shall be working .
  2. वह इंतजार करती रहेगी। – She will keep waiting.
  3. मैं बैठा नहीं रहूँगा। – I shall be sitting .
  4. क्या वेलोग सोए रहेंगे। – Will they be sleeping?
  5. आप कैसे हल्ला करते रहेंगे ।  – How will you be making noise?
  6. तुम देखते रहोगे। – You will be  watching.
  7. वेलोग जाते रहेंगे। – They will be going.

ये वाक्य Future continuous tense के हैं।

 

3 .

  1. गीता खा चुकी रहेगी । – Geeta will have finished eating.
  2. अगले रविवार तक मैं काम पूरा कर चूका रहूँगा। – I will have finished my work by next Sunday.
  3. डॉक्टर के आने से पहले रोगी मर चुकेगा । – The patient will be dead before the doctor comes.
  4. हमलोग जा चुके रहेंगे । – We will have left.
  5. तुम पढ़ चुके रहोगे । – You will have finished studying.
  6. वेलोग आपसे मिल चूका रहेगा। – They will have met you.

ये सारे वाक्य Future perfect tense के हैं ।

 

4 .

  1. मैं काम करता हुवा रहूँगा । – I shall have been  working.
  2. अनिता दौड़ती हुई रहेगी । – Anita will have been running.
  3. आप चार दिनों से यह काम नहीं करते रहोगे । – You will not have been doing this work for four days.
  4. मैं परीक्षा की तैयारी करता हुवा रहूँगा । – I shall have been preparing for the exam.
  5. तुम अपना काम नहीं करते हुए रहोगे । – You will not have been doing your work.
  6. क्या राधा तीन दिनों से गाना गाती हुई रहेगी । – Will Radha have been singing for three days?

ये सारे वाक्य Future perfect continuous tense के हैं।

 

Note : Tense के कुल 3 भेद होते हैं और प्रत्येक के चार-चार भेद होते हैं । इस आधार पर आपको कुल 12 Tense के बारे में अध्ययन करने के की आवश्यकता होती हैं।

निष्कर्ष(Conclusions) :

Tense क्या हैं? /Tense Kise Kahate Hain : अभी आपने ” Tense की परिभाषा , भेद एवं उदहारण” के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारियां प्राप्त किए । जिसमें आपको Tense के सम्बंधित सभी प्रकार के तथ्यों के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की गई । यदि आप ऐसे वाक्यों का प्रयोग करते हैं जो किसी काल से सम्बन्ध रखता हैं तो उसे बोलने के लिए Tense के नियमों का पालन करना होता हैं ।  इसलिए इसके बारे में जानना आवश्यक हो जाता हैं। उम्मीद हैं की यह जानकारी आपके लिए महत्पूर्ण होंगें और आपके द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर मिल चुके होंगें ।

 

इन्हें भी पढ़ें :

  1. हम Tense के बारे में क्यों पढ़ते हैं ?
  2. Tense सीखने के लिए क्या करें ?
  3. Present Tense का उदाहरण :
  4. Past Tense का उदाहरण :
  5. अंग्रेजी भाषा का इतिहास क्या हैं?

 

Rate this post

Leave a Comment