Present Perfect Continuous Tense Examples in Hindi and English : किसी भी Subject को पूर्ण रूप से समझने के लिए उनके उदाहरणों(Examples) का सहायता लेना होता हैं जो Examples उन Subject के सम्पूर्ण भावार्थ को समझाने में मुख्य भूमिका निभाते हैं। इस प्रकार Tenses के नियमों को समझने के लिए इनके सम्बंधित वाक्यों(Sentences) के उदाहरणों को समझना अत्यंत महत्पूर्ण होता हैं , यूँ कहें तो बिना उदाहरण के किसी भी Tense को समझाना असंभव हैं।
वास्तव में Tense अथवा व्याकरण के किसी भी प्रकरणों(Topics) का सम्बन्ध विभिन्न प्रकार के वाक्यों से होता हैं क्योंकि हमलोग व्याकरण इसलिए पढ़ते हैं ताकि वाक्यों(Sentences) को व्यवस्थित रूप में प्रयोग कर सकें और इसे शुद्ध तरीकों से पढ़ लिख एवं बोल सकें।
अंग्रेजी व्याकरण में Tense का सम्बन्ध ऐसे वाक्यों से होता हैं जो किसी क्रिया होने की स्तिथि के बारे में जानकारी देता हैं जिनके बारे में Tense में विस्तार से अध्ययन करेंगें । हम इस पेज में Present perfect continuous tense के उदाहरणों के बारे में जानकारियां प्रदान करेंगें जो हिंदी और अंग्रेजी(Hindi and English) में अनुवादित(Translated) रहेंगें।
Present Perfect Continuous Tense के उदाहरण :
मुख्य बातें : किसी भी Tense का सम्बन्ध क्रियाओं(Verbs) से हैं , जब हिंदी क्रियाओं के अंत में (i) रहा हूँ (ii) रही हूँ (iii) रही हैं (iv) रहे हो (v) रही हो (vi) रहा हैं लगा रहता हैं और इन् क्रियाओं से पहले कोइ भूतकालिक समय सूचक शब्द लगा रहता हैं तो तब ऐसे क्रियाओं से बने वाक्यों को Present perfect continuous tense कहा जाता हैं और इन वाक्यों का अंग्रेजी अनुवाद इसी Tense के नियमों के अनुसार किया जाता हैं ।
हमारे वार्तालाप का आधार वाक्य(Sentence) होता हैं चाहे वह वाक्य किसी भी भाषा का क्यों न हो , जिस भाषा को बोलने के लिए उनके व्याकरण के नियमों को लागू करना होता हैं इन्ही नियमों को समझने के लिए वाक्यों के उदाहरण आवश्यक हैं लेकिन हमें वाक्यों के बारे में भी तो पता होना चाहिए ‘ इस सन्दर्भ में अंग्रेजी व्याकरण के दृष्टिकोण से हिंदी वाक्यों का अंग्रेजी अनुवाद करने के लिए प्रमुख रूप से तीन तरह के वाक्यों का प्रयोग किया जाता हैं जिन्हें स्वीकारात्मक वाक्य , नाकारात्मक वाक्य एवं प्रश्नवाचक वाक्य कहा जाता हैं अतः इन वाक्यों के आधार पर सभी प्रकार के उदाहरणों के बारे में जानकारियां प्रदान कर रहे हैं जो निम्नलिखित हैं।
Present Perfect Continuous Tense Affirmative Sentences Example in Hindi :
इन वाक्यों का अंग्रेजी अनुवाद के लिए निम्न Structure का प्रयोग किया जाता हैं :
- Subject + have been/ has been + v-ing + object
- मैं खाता रहा हूँ । – He has been eating .
- गीता इन्तजार करती रही हैं। – Geeta has been waiting
- हमलोग दौड़ते रहे हैं। – We have been running .
- वेलोग पढ़ते रहे हैं। – They have been reading .
- वेलोग सुबह से दौड़ रहे हैं। – They have been running since morning .
- मैं इस कॉलेज में दस पाँच से पढ़ रहा हूँ। – I have been reading for ten years .
- तुम सुबह से टहल रहा हैं। – You have been walking since morning .
- नीता मगलवार से काम कर रही हैं। – Neeta has
- बच्चे लोग दो घंटे से हल्ला कर रहे हैं। – The children have been making a noise for two hours .
- नवीन टहलता रहा हैं । – Naveen has been walking
- तुम 5 घंटे से खेल रहे हो । – You have been playing for five hours.
- वह सुबह हिंदी पढ़ रहे हैं। – He has been reading since morning .
- अभिजीत 2023 से अंग्रेजी सीख रहे हैं। – Abhijeet has been learning English for 2023.
- हमलोग खेलते रहे हैं। – They have been playing.
याद रखें – Third person singular number के साथ Has been का प्रयोग किया जाता हैं और अन्य Person के सभी Number के साथ Have been का प्रयोग किया जाता हैं । यदि Verb की बात की जाए तो सभी Person के साथ Verb के चौथा रूप यानी की V-ing का प्रयोग किया जाता हैं।
Note : समयसूचक शब्दों के पहले For/Since का प्रयोग किया जाता हैं।
Present Perfect Continuous Tense Negative sentence के उदाहरण :
इन वाक्यों का अनुवाद के लिए निम्न Structure का प्रयोग करें :
- Subject + have/ has + not + been + v-ing + object .
उदाहरण :
- मैं सुबह से काम नहीं कर रहा हूँ। – I have not been doing since morning .
- वह दो दिनों से क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं। – He has not been not play cricket for two day .
- वह जनवरी से परीक्षा की तैयारी नहीं कर रहा हैं। – He has not been preparing exam since January .
- हमलोग सुबह से नहीं खेल रहे हैं। – We have not been playing since morning .
- तुम दस दिनों से पढ़ाई नहीं कर रहे हो। – You have not been reading for ten days .
- आपलोग 2023 से विद्यालय नहीं जा रहे हैं। – You have not been going to school since 2023 .
- श्याम दो वर्षों से काम नहीं कर रहे हैं। – Shyam has not been working for two years .
- वेलोग 15 सालों से इस शहर में नहीं रह रहा हैं। – They have not been living in this city for 15 years
- आपका बच्चा एक घंटे से चिल्ला नहीं रहा हैं। -Your child has not been screaming for an hour.
- रमेश 2008 से तुम्हें नहीं पढ़ा रहा हैं। – Ramesh has not been teaching you since 2008.
Present Perfect Continuous Tense प्रश्नवाचक वाक्यों का उदाहरण :
जिस वाक्य में प्रश्न वाचक शब्द लगा हो तो ऐसे वाक्यों प्रश्नवाचक वाक्य कहा जाता हैं, ऐसे वाक्यों का अनुवाद करने के लिए निम्न Structure का प्रयोग करें :
यदि कोइ वाक्य “क्या” से शुरू होता हैं तो वाक्यों का अनुवाद बनाने के लिए कर्ता एवं Person के अनुसार Helping verb “Have या Has” को पहले रखा जाता हैं और यदि क्या(What) शब्द वाक्यों के शुरू में नहीं आता हैं तो “What” से शुरू करते हैं इन्हें समझने के लिए ऊपर के चित्र में 3 नंबर Structure को देखिये ।
उदहारण :
- क्या मैं पढ़ता रहा हूँ ? – Have I been studying?
- क्या हमलोग खेलते रहे हैं ? – Have we been playing?
- क्या आप सुबह से दौड़ते रहे हैं ? – Have you been running since morning?
- क्या आप चार दिनों से काम करते रहे हैं ? – Have you been working for four days?
- क्या वह इस गांव में रह रहे हैं ? Have you been living in village ?
यदि वाक्य में नहीं(Not) शब्द लगा हो तो :
- क्या वह तैयारी करते रहे हैं? – Has he been preparing?
- क्या राधा 2022 से विद्यालय नहीं आती रही हैं ? – Has Radha not coming to school since 2022?
- क्या सोहन सुबह से नहीं सोता रहा हैं ? – Has Sohan not been sleeping since morning?
- क्या वेलोग चार दिनों से मदद नहीं कर रहे हैं? – Have people not been helping for four days?
- क्या गीता 2005 से इस काम को नहीं कर रही हैं? – Has Geeta not been doing this work since 2005?
यह वाक्य “क्या” से शुरू हुई हैं इसलिए इसका अंग्रेजी अनुवाद बनाने के लिए Person के अनुसार पहले Have/Has का प्रयोग किया गया हैं। इसके बाद Subject , इसके बाद been , इसके बाद V-ing , और अंत में अन्य Object का प्रयोग किया गया हैं और यदि Not लगाना होता हैं तो Subject के बाद not लगाते हैं।
इन्हें भी देखें :
- तुम क्या करते रहे हो ? – What have you been doing?
- गीता तीन घंटे से क्यों हँस रही हैं ? – Why has Geeta been laughing for three hours?
- तुम्हारा बच्चा एक घंटे से क्यों चिल्ला रहा हैं ? – Why has your child been screaming for an hour?
- मनीता सोमवार से कहाँ रह रही हैं? – Where has Manita been staying since Monday?
- तुम दस दिनों से कैसे काम कर रहे हैं? – How have you been working for ten days?
- वह कब से इस विद्यालय में पढ़ रहे हैं? – When has he been studying in this school?
- आपका भाई सुबह से क्यों दौड़ रहे हैं ? – Why has your brother been running since morning?
- वेलोग इन दिनों क्या कर रहे हैं ? – What are they doing these days?
- आप कब से मेरा इंतजार कर रही हैं? – When Have you been waiting for me?
- वह मेरा कैसे इन्तजार करते रहे हैं? – How has he waiting for me?
- तुम 2 साल से परीक्षा की तैयारी कैसे कर रहे हो ? – How is he waiting for me?
- हमलोग सात दिनों से काम क्यों नहीं कर रहे हैं ? – Why have we not been working for seven days?
- आप कब से अरुण की मदद कर रहे हैं? – How long have you been helping Arun?
- तुम दो वर्षों से कहाँ पढ़ रहे हो ? – Where have you been reading for two years ?
- वेलोग 3 बजे से क्या करते रहे हैं ? – What have people been doing since 3 o’clock ?
निष्कर्ष :
अभी आपने “Present Perfect Continuous Tense Examples in Hindi and English” के बारे में जानकारियां प्राप्त की जिसमें इस Tenses के सम्बंधित सभी प्रकार के वाक्यों की उदाहरणों को प्रस्तुत किये , जिसमें प्रमुख रूप से स्वीकारात्मक वाक्य , नाकारात्मक वाक्य एवं प्रश्नवाचक वाक्यों के बारे में बताये । इसके अलावा इन वाक्यों का अनुवाद कैसे बनाया जाता हैं इसके बारे में भी महत्पूर्ण जानकारी दिए , उम्मीद हैं की आपके प्रश्नों के उत्तर मिल गए होंगें ।

मैं ललित कुमार इस Websites का संचालक हूँ और अंग्रेजी व्याकरण के सम्बंधित महत्पूर्ण जानकारियां हर रोज Publish करता हूँ जिसमें मुख्य रूप से Tense के उदाहरणों(Examples) , इनके वाक्यों के अनुवाद बनाने के नियमों के बारे में जानकारी प्रदान करता हैं। यदि हम अपनी शिक्षा की बात करें तो स्नातक की पढ़ाई पूरा किया हूँ और व्याकरण से सम्बंधित अच्छी जानकारियां देने में सक्षम हूँ। उम्मीद करता हूँ की हमारे द्वारा दी गई जानकारियां आपके लिए महत्पूर्ण होंगें। ध्यानवाद ।