Past Indefinite Tense Examples in Hindi and English

Past Indefinite Tense Examples in Hindi and English : जब किसी क्रिया से यह पता चले की भूतकाल में कोइ कार्य समाप्त हो गया हैं तो ऐसे वाक्यों को Past indefinite tense या Simple past tense कहा जाता हैं और इन वाक्यों का अनुवाद इन्ही Tense के नियमों के अनुसार किया जाएगा । हम इस पेज में Past indefinite tense के सम्बंधित सभी प्रकार के वाक्यों की उदाहरण प्रस्तुत की गई हैं और साथ में अनुवाद बनाने की नियमों के बारे में भी जानकारी दी गई हैं।

इन वाक्यों को देखें :

  1. मैं खाया। – I ate .
  2. राकेश पढ़ा था। – Rakesh read .
  3. वह आई थी या वह आई।  – She came .
  4. अनिता गई अथवा अनिता गई थी । – Anita went .
  5. उसने हमें गाली दी थी। – He abused me.
  6. तुम एक पक्षी को मारा था। – You killed a bird .

इन वाक्यों को सामान्य भूतकाल कहा जाता हैं और इसका अनुवाद सामान्य भूतकाल के नियमों के अनुसार किया गया हैं।

सामान्य भूतकाल के उदाहरण एवं अनुवाद बनाने के नियम – Past Indefinite Tense Examples in Hindi and English :

हम आपके लिए मुख्य रूप से तीन तरह के वाक्यों के उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं (i) स्वीकारात्मक वाक्य(Affirmative Sentence) (ii) नाकारात्मक वाक्य(Negative Sentence)  (iii) प्रश्नवाचक वाक्य(Interrogative Sentence) जो अंग्रेजी व्याकरण के दृष्टिकोण से मान्य हैं। संतुष्टि के लिए आपको बताना चाहेंगे की अंग्रेजी व्याकरण में भी इन्ही तीन प्रकार के वाक्यों के आधार पर ही कई सारे उदाहरणों को प्रस्तुत की गई हैं , हाँ मूल वाक्यों के अन्य उपवाक्य हो सकते हैं। अब हम बारी-बारी से इन वाक्यों के उदाहरणों के बारे में जानकारी प्रदान कर रहे हैं जो निम्नलिखित हैं।

Past Indefinite Tense Examples in Hindi and English

स्वीकारात्मक वाक्यों(Affirmative Sentence) के उदाहरण :

इन वाक्यों का अनुवाद बनाने के लिए निम्न Structure का प्रयोग किया जाता हैं:

  • Subject + V2+ object .

उदाहरण :

  1. मैं खाया था। – I ate .
  2. आग लगी। – A fire broke out .
  3. वह स्कूल गया। – He went .
  4. वह मेरे पास आया था। – He come to me .
  5. श्याम ने मुझे एक पुस्तक दी। – Shyam gave me a book .
  6. कृष्ण ने अर्जुन का मदद की थी। – Krishna helped Arjun .
  7. उसने एक पत्र लिखा था। – He wrote a letter.
  8. कृष्ण द्वारिका में राज्य करते थे। – Krishna reigned over Dvarika .
  9. रवि मुझे गाली दी थी। – Ravi abused me .
  10. लड़के गए ।  – Boys went . 
  11. वह कल होमवर्क पूरा किया । – He completed home work yesterday . 
  12. राजा सोमवार को एक फिल्म देखा । – Raja watched a movies on Monday .
  13. वेलोग कल सुबह में क्रिकेट खेला । – They played cricket in morning .
  14. तुम रोए। – You wept .
  15. वह पटना गया था। – He went to Patna .
  16. अनंदा विद्यालय गया । – Aanand went to school .
  17. मेरी माँ ने मुझे प्यार किया । – My mother loved me .
  18. लड़कों ने काम किया । – Boys worked .
  19. उसने तुम्हें देखा था । – He sow you .
  20. गाड़ी खुल गई। – Train opened.

 

Past Indefinite Tense Negative Sentences Examples in Hindi to English :

नाकारात्मक वाक्य(Negative Sentence) के अनुवाद बनाने के लिए कर्ता(Subject) के बाद Did का प्रयोग किया जाता हैं इसके बाद Not लगाते हैं , इसके बाद क्रिया के मूल रूप(Main verb) को रखते हैं और अंत में अन्य object को रखते हैं। इस प्रकार इन वाक्यों का अनुवाद के लिए निम्न Structure का प्रयोग किया जाता हैं।

  • Subject + Did + not + V1+ object .

उदाहरण :

  1. मैंने नहीं खाया था । – I did not eat .
  2. वह नहीं पढ़ा था / वह नहीं पढ़ा । – He did not read.
  3. बच्चे स्कूल नहीं गए थे। – The children did not go to school .
  4. वेलोग कोशिश नहीं की । – They did not try .
  5. आप रमेश को मारना नहीं चाहते थे। – You did not want to kill him .
  6. राम नहीं गया । – Ram did not go .
  7. तुम घर नहीं गए। – You did not go to school .
  8. वह नहीं खेला। – He did not play .
  9. आपका भाई ने काम नहीं किया। – Your brother did not work .
  10. उसने नहीं दौड़ा । – He did not run .
  11. वह गाँव नहीं गया । – He did not go to village .
  12. हमलोग नहीं खाए थे। – We did not eat .
  13. वेलोग कॉलेज नहीं गया था । – They didn’t go to college.
  14. रंजन कल दिल्ली गया । – Ranjan did not go to Delhi .

Note : Did not को Didn’t लिख सकते हैं।

जैसे :

  • मैं घर नहीं गया । – I didn’t go to house .
  • वह कल रात भर नहीं सोई । – She didn’t sleep all night last night
  • वेलोग मैच जितने की कोशिश नहीं की । -They didn’t try to win the match.
  • आपलोगों ने देश की सेवा नहीं की । – You people did not serve the country 

 

Past Indefinite Tense Interrogative Sentences in Hindi

ध्यान दें – प्रश्नवाचक वाक्यों(Interrogative Sentence) के अनुवाद के लिए सबसे पहले Did को रखा जाता हैं , इसके बाद Subject , तब मुख्य क्रिया(Main Verb) और अंत में अन्य object को रखा जाता हैं । इस प्रकार वाक्यों का अनुवाद बनाने के लिए निम्न Structure का प्रयोग किया जाता हैं।

  • Did + Subject + V1 + object ?

उदाहरण : 

  1. क्या वह विद्यालय गया था? – Did he go to school ?
  2. क्या मैं खाना खया था ? – Did I eat food?
  3. क्या हमलोग दौड़े थे? – Did we run ?
  4. क्या वह गया ? – Did he go ?
  5. क्या उसने कोशिश की ? – Did he try ?
  6. क्या तुम किताब पढ़ा था ? – Did you read book ?
  7. क्या तुमने गाली दी ? – Did you abuse ?
  8. क्या श्याम सोया ? – Did shyam slept ?
  9. क्या रमेश आया ? – Did Ramesh come ?
  10. क्या कल आपने रवि को देखा था ? – Did you see Ravi yesterday ?

Past Indefinite Interrogative Negative Sentence in Hindi :

  1. क्या आपने काम नहीं किया ? – Did you not work 
  2. क्या अंग्रेजों ने भारत को नहीं छोड़ा था ? -Didn’t the British leave India?
  3. क्या राधा ने अंग्रेजी नहीं सीखी ? – Didn’t Radha learn English?
  4. क्या वेलोग नहीं आए थे ? – Did they not come ?
  5. क्या मोहन नहीं पढ़ा था ? – Did Mohan not read ?
  6. क्या मैंने नहीं देखा ? – Did I not see ?
  7. क्या वेलोग पटना नहीं गया ? – Haven’t you gone to Patna?
  8. क्या आप उसे नहीं भूले ? – Don’t you forget him?
  9. क्या हमलोग देश की सेवा की थी ? – Did we serve our country?

Note :

  • did not को didn’t भी लिखा जाता हैं।
  • यदि वाक्यों की शुरुआत “क्या” से होती हैं तो उस वाक्यों का अनुवाद करने के लिए Tense के अनुसार Helping verb से शुरू किया जाता हैं।

 

इसके आलावा यदि वाक्यों में प्रश्न वाचक शब्द जैसे क्या , कब , कैसे , क्यों , कहाँ आदि लगा हो तो ऐसे वाक्यों का अनुवाद बनाने के लिए निम्न Structure का प्रयोग किया जाता हैं।

  1. What / Why / When / How / When + did + subject +  V1 + object ?
  2. What / Why / When / How / When + did + subject + Not +  V1 + object ? ( जब वाक्य में Not लगा हो)

उदहारण :

  1. वह कहाँ गया था? – Where did he go ?
  2. सीता कब आई ? – When did Seeta come ?
  3. तुम विद्यालय क्यों नहीं गए ? – Why did you not go to school ?
  4. मैं क्या किया ? – What did I do ?
  5. उसने तुम्हें क्यों दिया ? – Why did he give you ?
  6. तुम कब गए? – When did you go ?
  7. भाग्य ने तुम्हारा कैसे साथ नहीं दिया? – How did luck not favor you?
  8. कृष्ण ने पांडव को क्यों पसंद किया ? – Why did Krishna like the Pandavas?

 

निष्कर्ष :

आपने “Past Indefinite Tense Examples in Hindi and English” के बारे में अध्ययन किया जिनमें आपको सभी प्रकार के वाक्यों का उदाहरण प्रस्तुत की गई और साथ में इन वाक्यों को अनुवाद बनाने के नियमों के बारे में भी अध्ययन किये , उम्मीद हैं आपके सभी प्रश्नों का उत्तर मिल गए होंगें । 

 

इन्हें भी पढ़ें :

  1. Present Perfect Continuous Tense Examples
  2. Present Continuous Tense Translation Hindi to English
  3. Present Indefinite Tense का उदाहर हिंदी अंग्रेजी के साथ .  

 

2.7/5 - (3 votes)

Leave a Comment