Participle किसे कहते हैं? | Participle क्या हैं ? – English Grammar

Participle किसे कहते हैं?(Participle kya hote hain) : अंग्रेजी व्याकरण में क्रियाओं से बने शब्दों अथवा क्रिया के रूपों को Participle कहा जाता हैं। इसका हिंदी अर्थ कृदंत होता हैं । जब आप Tense से सम्बंधित वाक्यों(Sentences) का प्रयोग करते होंगे अथवा जब किसी हिंदी वाक्यों का अंग्रेजी अनुवाद करते होंगे तो क्रिया के रूपों(Forms) का प्रयोग करते होंगे तो , इनका प्रयोग आवश्य करते होंगे। 

दूसरे शब्दों में कहा जाए तो “ऐसे शब्द जिनमें Verb और Adjective दोनों के लक्षण हो तो , वह Participle कहलायेंगे । इसे निम्न प्रकार समझा जा सकता हैं । 

Verb+ Adjective = Participle .  हम निम्नलिखित उदाहरणों से समझते हैं। 

  1. He told me an interesting story – उन्होंने मुझे एक दिलचस्प कहानी सुनाई।
  2. He jumped into running car – वह चलती कार में कूद गया।

इन वाक्यों में आए Verb Forms Participle हैं।

 

Participle in English Grammar in Hindi

ऊपर के उदहारण में Interesting और Running क्रमशः Verb के चौथा रूप हैं। आपको बताना चाहेंगे की Interest और Run क्रिया हैं , जहाँ Interest का चौथा रूप Interesting हैं तथा Run का चौथा रूप Running हैं , क्रिया के इन रूपों को Participle कहा जाता हैं। Interesting और Running के बाद Story तथा Car आए हैं जिनकी विशेषता बताने वाले शब्द Interesting एवं Running Adjective(विशेषण) के कार्य करते हैं।

अब आपको इनके भेदों के बारे में समझना चाहिए ताकि इनसे सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी मिल जाए , अतः हम इनके भेद और इनके उपभेदों के सम्बंधित जानकारियां प्रस्तुत कर रहे हैं जो निम्नलिखित हैं। 

 

Participles कितने प्रकार के होते हैं? – Kinds of Participles in Hindi

English Grammar के अनुसार यह मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते हैं जो निम्न प्रकारहैं। 

participle kya hote hain

 

Present participle किसे कहते हैं ?

“इससे पता चलता हैं की कार्य पूरा नहीं हुवा हैं। इसका Form : infinitive + ing होता हैं।”A

जैसे : reading , going , making , siting , walking etc .

 

 Participles का प्रयोग निम्न प्रकार किया जाता हैं।

(a) . Past participle की सहायता से Present continuous , Past continuous , तथा Future Continuous Tense बनाए जाते हैं।

  • He is working – वह काम कर रहा है।
  • She was reading – वह पढ़ रहा था।
  • He is going – वह जा रहा हैं।
  • I shall be writing – मैं लिखता रहूँगा।

 

(b) . इसका प्रयोग Adjective के रूप में किया जाता हैं ।

सामान्यतः हम जानते हैं की क्रिया में ing लगाकर उसे Participle Form बनाए जाते हैं लेकिन जब ing का प्रयोग Adjective के रूप में किया जाए तो हम कहेंगे की Participle का प्रयोग Adjective की तरह हुवा हैं। इन्हें आप उदहारण से अच्छी तरह से समझा जा सकता हैं , जो निम्नलिखित हैं।

जैसे : It is an interesting film . इस वाक्य में interest में ing लगा हैं जो film की विशेषता बता रहे हैं।  

(c) . Present participle used after some verb – किसी क्रिया के बाद वर्तमान Participle का प्रयोग किया जाता है।

जैसे : 

  1. See/heart / feel / smell + object + present participle 
  2. catch/find/leave / + object + present participle 
  3. be busy + present + present participle 

अर्थात ऐसे verb के बाद object और उसके बाद present participle  का प्रयोग किया जाता हैं। यदि आपके मन में प्रश्न आता हैं की verb के बाद object आया हैं तो आपको बता दूँ की भले ही बिच में object आया हैं लेकिन क्रिया के बाद तो आया हैं।  

वाक्य में प्रयोग : 

  • She is busy packing – वह पैकिंग में व्यस्त है।
  • We heard the dogs barking – हमने कुत्तों को भौंकते हुए सुना।
  • I left him talking to Munu – मैंने उसे मुनु से बात करते हुए छोड़ दिया।

 

जब दो कार्य एक ही व्यक्ति द्वारा किया जाए तो , पहले किए गए कार्य को Present participle के रूप में व्यक्त किया जाता हैं।

जैसे : Looking out of the window , I sow a beggar .

 

(d) . जब एक ही Subject के द्वारा एक से अधिक कार्य एक ही समय में किए जाए तो उनमें से एक कार्य के स्थान पर Present participle के रूम में व्यक्त किया जाता हैं।

जैसे :

  1. He come out of the office  = He come out of the office smiling 
  2. They went into the class-room = They went into the class-room laughing

 

Perfect participle किसे कहते हैं ? इसका प्रयोग कैसे किया जाता हैं ?

इसका Form – having + past participle होता हैं । इसका प्रयोग हमेशा ऐसी क्रिया के लिए किया जाता हैं जो पूर्व में समाप्त हो चुकी रहती हैं। इसका निम्नलिखित उपयोग हैं।

(1)  Active voice में – having + past participle .

जैसे : having done .

(2).  Passive voice में – having been + past participle .

जैसे : having been done 

(3) . जब एक ही Subject एक कार्य के शीघ्र बाद दूसरा कार्य करता हैं , तो Perfect Participle का प्रयोग करते हैं।

जैसे :

Ramu has failed three times(रामू तीन बार असफल हो चुका है।) . He doesn’t want to try again(वह दोबारा कोशिश नहीं करना चाहता।)  = Having failed three times , Ramu doesn’t want to try again.(तीन बार असफल होने के बाद रामू दोबारा प्रयास नहीं करना चाहता।)

जब रामु तीन बार फैल हुवा तो वह पहला कार्य था। दुबारा कोशिश नहीं करना दूसरा कार्य था । अतः पहले कार्य के लिए Having failed three times लिखते हैं। 

 

Past Participle क्या हैं और इसका प्रयोग कैसे किया जाता हैं ?

इसका Form : -d/-ed/-t/-en/-n होता हैं। जैसे : worked, burnt, stolen, broken, made, drunk आदि को Past Participle हैं। कहा जाता हैं। जब क्रियाओं से पता चलता हो की कोई कार्य भूतकाल में ही पूरा हो चुका था और अब वह वर्तमान समय में नहीं चल रहा हैं तो ऐसे वाक्यों का अंग्रेजी अनुवाद के लिए Past Participle form का प्रयोग किया जाता हैं।

इसके निम्नलिखित उपयोग हैं :

(1) . इसके सहायता से Perfect Tense बनाए जाते हैं।

जैसे :

  •  He has arrived
  •  I had forgotten
  •  They have completed the work

इत्यादि।

(2) . इसका प्रयोग Adjective की तरह भी होता हैं।

जैसे :

  • We gave a writen complain.
  • There were some fallen trees

यहां past participle का प्रयोग adjective की तरह हुवा हैं , अर्थात Adjective+noun की तरह । ध्यान दें इसका प्रयोग Noun+ Adjective की तरह भी होता हैं।

(3) . Dangling or Unrelated participle : 

जिस Noun और Pronoun को participle quilify करता हो तो उसका लोप नहीं होना चाहिए , बल्कि स्पष्ट उल्लेख होना चाहिए और वह भी finite verb के subject के रूप में। वह participle जिसका वाक्य में subject नहीं होता हैं। Dangling participle/Unrelated Participle कहा जाता हैं। ऐसे वाक्य गलत होते हैं।

इन वाक्यों को देखें : 

  • Waiting for a bus , a brick on my head.
  • Feeling sleepy , the book fell from his hands .

इन वाक्यों को निम्न प्रकार लिखना सही होता हैं।

  • As I was waiting for a bus , a brick fell on my head.
  • As he was feling sleepy , the book fell from his hands .

 

Participle का प्रयोग : 

अब आप जानेंगे की participle का प्रयोग कब करना चाहिए और कब नहीं करना चाहिए । इसके लिए आप निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें।

इन वाक्यों को देखें :

  • Walking alon the street , sonu gave me a book . 

इन वाक्यों में दो भाग(Clause)हैं। (1) पहला भाग : Sonu was walking alone the street , जिनका संक्षिप्त रूप हैं – Walking alon the street. हैं तथा (2) दुसरा भाग Sonu gave me a book. हैं। यहां पर दोनों Clause का Subject एक ही हैं , यानी की Sonu हैं। 

(A) . जब वाक्य के दोनों भाग का Subject एक ही हो , तब पहले भाग के बदले participle का प्रयोग किया जाता हैं। अर्थात् – Same subject in both clause = Participle+ principal clause

(B) जब वाक्य के दोनों भागों का Subject एक ही न हो तो अर्थात भिन्न हो तो Participle का प्रयोग नहीं किया जाता हैं। 

इन उदाहरणों को देखें :

  • While going to college , a dog jumped at Sonu.

ऐसे वाक्यों में पुरे Clause(While+ subject+ verb) का प्रयोग करना चाहिए । यदि ऐसे वाक्यों में clause के स्थान पर Participle का प्रयोग हो जाता हैं , तो वह Uuattached participle कहलाता हैं।

इस वाक्य में दो clause हैं। पहला Sonu was going to college और दूसरा भाग a dog jumped at Sonu . इन दोनों भागों में Sonu और dog subject हैं। इसलिए यहाँ  Unattached participle का दोष आ गया , जिस दोष को दूर करने के लिए participle के बदले में पुरे Clause का प्रयोग किया गया । 

निष्कर्ष : 

अभी आपने जाना की “Participle किसे कहते हैं?(Participle kya hote hain)” जिसके बारे में सभी प्रकार के जानकारियां प्रदान की गई । वास्तव में यह क्रिया के रूप ही होता हैं जिसका प्रयोग अलग – अलग क्रियाओं के लिए प्रयोग किया जाता हैं जिसका उपयोग मुख्य रूप से Tense में देखा जाता हैं क्योंकि क्रियाओं का मूल सम्बन्ध Tense से ही रहता हैं और कोइ भी Tense के वाक्यों को बनाने के लिए क्रिया के रूपों(Forms) का प्रयोग किया जाता हैं । उम्मीद हैं की यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण होंगे और आपके द्वारा पूछे गए सभी प्रश्नों का उत्तर मिल गए होंगे ।

इन्हें भी पढ़ें :

 

 

Rate this post

Leave a Comment