Future Perfect Continuous Tense Examples in Hindi to English Translation

Future Perfect Continuous Tense : यह Future tense का अंतिम भेद हैं और इस Tense की क्रियाओं से यह बोध होता हैं की कोइ कार्य भविष्य में कुछ समय तक जारी रहेगा। ऐसे वाक्य जो Future perfect continuous tense के अंतर्गत आते हैं उन वाक्यों का अनुवाद करने के लिए Shall/will + have been + V-ing का प्रयोग किया जाता हैं। 

इन वाक्यों को देखें :

  • मैं पढ़ता हुवा रहूँगा । – I shall have been eating .
  • रमेश खेलता हुआ रहेगा । – Ramesh will have been playing .
  • वह 2024 से आपका इन्तजार करती रहेगी । – She will have been waiting for you from 2030 . इत्यादि ।
  • आप दौड़ते हुए रहेंगे । – You will have been running .

इन वाक्यों में आये कर्ता(मैं , रमेश , वह , आप) जो भविष्य में कार्यो को कुछ समय तक जारी रखा हैं। 

Future Perfect Continuous Tense के Examples एवं हिंदी अंग्रेजी अनुवाद :

इस Tense के वाक्यों का अनुवाद करने के निम्नलिखित बातों का हमेशा ध्यान में रखें ।

  1. First person के दोनों Number के साथ Shall/Will have been का प्रयोग करें ।
  2. Second person तथा Third person के दोनों Number के साथ Will have been का प्रयोग करें ।
  3. Future tense के साथ Since का प्रयोग नहीं होता हैं अतः आप since का प्रयोग न करें , इसके बदले में From या कोइ अन्य Preposition का प्रयोग करें ।

अब आप इनके वाक्यों के आधार पर उदाहरणों को प्रस्तुत कर रहे हैं जो निम्नलिखित हैं।

Future Perfect Continuous Tense Examples in Hindi to English Translation

 

Affirmative sentence के उदाहरण एवं अनुवाद :

इन वाक्यों का अनुवाद के लिए सबसे पहले Subject को रखा जाता हैं , इसके बाद कर्ता के Number person के अनुसार shall/will have been का प्रयोग करते हैं , इसके बाद verb का चौथा रूप(V-ing) का प्रयोग किया जाता हैं और अंत में अन्य object को रखा जाता हैं। इस प्रकार वाक्यों का निम्न Structure प्राप्त होता हैं ।

  • S + shall/will + have been + V-ing + अन्य object  .

उदाहरण :

  1. मैं तैरता हुवा रहूँगा। – I shall have been swimming.
  2. मैं दो दिनों से खेलता रहूँगा। – I shall have been playing for two days.
  3. हमलोग काम करते हुए रहेंगे। – We shall have been working .
  4. वह 2024 से पढ़ते रहेंगे। – He will have been studying from 2024.
  5. लड़किया घंटो से खेलती रहेगी। – The girls will have been plying for hours .
  6. नेहा तैरती हुई रहेगी। – Neeha will have been swimming.
  7. प्रदीप चार वर्षों से इन्तजार करती रहेगी। – Pradeep will have been waiting for four years.
  8. गीता जाती हुई रहेगी। – Geeta will have been going .
  9. वेलोग सोते हुए रहेंगे। – People will have been  sleeping.
  10. आप टहलते हुए रहेंगे। – You will have been  walking. 

 

Negative sentence के उदाहरण एवं हिंदी अंग्रेजी अनुवाद :

इस वाक्यों का अनुवाद के लिए निम्न Structure का प्रयोग किया जाता हैं।

  • Subject + shall /will + not + have been + V-ing + अन्य object .

उदहारण :

  1. वह घंटो से नहीं पढ़ता हुवा रहेगा। – He will not have been studying for hours.
  2. मैं पढ़ता हुवा नहीं रहूँगा। – I shall not have been reading .
  3. आपलोग नहीं दौड़ते हुए रहेंगे। – You will have not been running .
  4. राजीव काम नहीं करते हुए रहेंगे। – Rajeev will not have been working .
  5. शिवा तीन दिनों से काम नहीं करते रहेंगे। – Shiva will not have been working for three days.
  6. बबीता चार वर्षों से खाना बनती नहीं रहेगी। – Babita has not have been cooking for four years.
  7. नूतन वर्षों से नहीं स्कूल जाती रहेगी। – Nutan will not have been going to school for many years.
  8. कुत्ते रात भर भुकते हुए रहेंगे। – The dogs will have been  barking all night long.
  9. सुनिता सुबह से नहीं पूजा करती रहेगी। – Sunita will not have been doing puja since morning.
  10. वेलोग चार बजे से नहीं काम करते रहेंगे। – They will not have been working from four o’clock.

 

Future Perfect Continuous प्रश्नवाचक वाक्यों का उदाहरण एवं अनुवाद :

इन वाक्यों का अनुवाद करने के लिए निम्न Structure  का प्रयोग करें ।

  • Shall/will + subject + have been + V-ing + अन्य object ?
  • Shall/will + subject + not + have been + V-ing + अन्य object ? ( यदि वाक्य में नकारात्मक शब्द “नहीं” लगा हो तो इस Structure का प्रयोग करें)
  • Why/when/where/how + will + subject + have been + v-ing + अन्य object ?

उदहारण 

  1. क्या वह मंदिर जाती हुई रहेगी ? – Will she have been going to the temple?
  2. क्या मैं स्कूल जाते हुए रहेंगे ? – Shall  I have been going to school?
  3. क्या हमलोग घर जाते हुए रहेंगे ? – Shall we have been going to house ?
  4. क्या तुम दो घंटे से सोते रहेंगे ? – Will you have been sleeping for two hours?
  5. क्या मैं 2023 से सेवा करते हुए रहेंगे ? – Shall I have been serving from 2023?
  6. नरेश 8 बजे से क्यों परीक्षा भवन में बैठे रहेंगे ? – Why will Naresh have been sitting in the examination hall from 8 o’clock?
  7. तुम कुछ दिनों से क्यों परेशान होते रहोगे ? – Why will you have been getting worried for a few days?
  8. वेलोग वर्षों से कैसे काम करते हुए रहेंगे? – How will they have been working for years?
  9. आप कैसे इस विद्यालय में पढ़ते हुए रहेंगे? – How will you  have been studying in this school?
  10. तुम आगामी पाँच दिनों से क्या करते हुए रहेंगे? – What will you  have been doing for the next five days?

 

निष्कर्ष :

इस पेज में आपने “Future Perfect Continuous Tense Examples in Hindi to English Translation” के बारे में अध्ययन किए , जिसमें आपने इनके सभी वाक्यों के उदाहरणों एवं इनके हिंदी अंग्रेजी अनुवाद को देखें । मुख्य रूप से इस Tense के अंतर्गत क्रियाओं को सम्मलित किया जाता हैं जो भविष्य काल में कुछ समय तक जारी रहता हैं और आपने उदहारण में देखें भी होंगें की कर्ता जो भी कार्य करता हैं वह कुछ समय तक लगातार जारी रहता हैं । अतः भविष्य में होने वाले ऐसे कार्यो को Future Perfect Continuous tense का वाक्य समझा जाता हैं और इन वाक्यों का हिंदी अंग्रेजी अनुवाद इसी Tense के नियमों का अनुसार किया जाता हैं , उम्मीद हैं की यह जानकारी आपके लिए महत्पूर्ण होंगे ।

 

इन्हें भी पढ़ें :

 

5/5 - (1 vote)

Leave a Comment