फ्यूचर टेंस के उदाहरण : Future Indefinite Tense Examples in Hindi to English

Future Indefinite Tense Examples in Hindi to English : जब आने वाले समय के अनुसार क्रिया के रूप में परिवर्तन होता हैं तो उसे  Future tense कहा जाता हैं। भविष्य काल(Future Tense) मुख्य रूप से चार प्रकार के होते हैं और सामान्य भविष्य काल(Future Indefinite Tense) इन्ही चारों भेदों में से एक हैं जिन्हें पहल भेद(First Type) माना जाता हैं।

अभी आप Future Indefinite Tense के उदाहरण(Examples) एवं  इनके वाक्यों को बनाने के नियमों के बारे में सामान्य जानकारी प्राप्त करेंगे । 

उदहारण(Examples) को देखने और समझने से हमें निम्नलिखित फायदे होते हैं।

  1. यह Tense को पहचान करने में मदद करते हैं क्योंकि उदाहरण के द्वारा ही किसी काल(Tense) पहचान करना बहुत आसान होता हैं।
  2. Tense के नियमों को समझने में पूरी सहायता करते हैं , यूँ कहे तो उदहारण के बिना Tense के नियमों को समझना असंभव हैं।
  3. कर्ता(Subject) एवं कर्म(Object) के साथ क्रियाओं(Verbs) को कैसे व्यवस्थित करना हैं इसे समझने में सहायता मिलते हैं जो की बहुत आवश्यकत हैं। 

 Note : Future Indefinite Tense को Simple Future Tense भी कहा जाता हैं।

Future Indefinite Tense Examples in Hindi to English :

जानकारी के लिए आपको बता दूँ की इस Tense के वाक्यों के अनुवाद बनाने के लिए सहायक क्रिया(Helping verb ‘Shall तथा Will का प्रयोग किया जाता हैं और मुख्य क्रिया(Principal verb) के पहला रूप(First Forms) का प्रयोग होता हैं।

अब आपके मन में सवाल आया होगा की हमें कहां “shall” का प्रयोग करना हैं और कहां  “Will” का प्रयोग करना हैं तो इसके लिए निम्न तालिका को देखें और समझे। इस तालिका में बताया गया हैं की किस Number / Person के साथ कौन सी verb का प्रयोग जाएगा।

Future Indefinite Tense Examples in Hindi to English

तालिका के अनुसार :

  1. First person के दोनों नंबर के साथ shall का प्रयोग।
  2. Second person के दोनों Number के साथ will का प्रयोग । 
  3. Third person के दोनों number के साथ भी Will का प्रयोग किया जाता हैं।  

Note : यदि प्रतिज्ञा , निश्चय , आज्ञा , निशेष का भाव व्यक्त हो तो First person के दोनों नंबर कर्ता के साथ will का प्रयोग तथा अन्य person कर्ता के साथ shall का प्रयोग किया जाता हैं अर्थात दृढ संकल्प , प्रतिज्ञा आदि के भाव में ऊपर के तालिका के हिसाब से Helping verb Change हो जाती हैं मतलब जिस कर्ता के साथ shall लगना चाहिए उसके साथ will लग जाता हैं और जिसके साथ will लगना चाहिए उसके साथ shall लग जाता हैं।

फ्यूचर टेंस के उदाहरण : 

  1. मैं जाऊँगा। – I will go.
  2. हमलोग पढ़ेंगे। – We will read.
  3. श्याम पढ़ेंगे। – Shyam will read.
  4. बच्चे दौड़ेंगे।  – Children will run.
  5. आप परीक्षा देंगे। – You will take the examination.
  6. मैं कल घर जाऊँगा। – I will go home tomorrow.
  7. तुम काम करोगो। – You will work.
  8. मैं वह काम जरूर करूँगा । – I will definitely do that work. 
  9. वह आवश्य विद्यालय जाएगा । – He shall go to school.
  10. आपलोग यह शहर छोड़ दोगे। – You will leave this city.
  11. हमलोग दिल्ली जाएंगे । – We will go to Delhi.
  12. वेलोग खेलेगा। – People will play.
  13. वह आवश्य दौड़ेगा। – He will definitely run.
  14. सुरेश अपना काम पूरा करेंगे। – Suresh will complete his work.
  15. गीता मेरे पास आएगी । – Geeta will come to me.

ये सारे वाक्य Affirmative हैं ।

 

  1. मैं स्कूल नहीं जाऊँगा । – I will not go to school.
  2. आपलोग कुछ नहीं करेंगे । – You will not do anything.
  3. हमारा भाई परीक्षा नहीं देंगे।- Our brother will not take the exam.
  4. आनंद अपने जिंदगी में कुछ नहीं करेंगे । – Anand will not do anything in his life.
  5. तुम सहायता नहीं लोगे। – You won’t take help
  6. मैं कहानी नहीं पढूँगा। – I will not read the story. 
  7. रीता आवश्य काम नहीं करेगी। – Rita will not do the required work.
  8. वह घर में काम नहीं करेगी । – She will not work at home.
  9. तुमलोग कुछ नहीं करेंगे । – You  won’t do anything.
  10. हमलोगों का भाई कुछ नहीं करेंगे ।  – our brother won’t do anything
  11. वेलोग तुम्हारा मदद नहीं करेंगे । – They will not help you.
  12. हमलोग कल घर नहीं जायेगी। – We will not go home tomorrow.
  13. सौरभ कुछ नहीं करेंगे । – Saurabh will not do anything
  14. तुम्हारे बच्चे नहीं खाएंगे। – Your children will not eat.
  15. वे लोग नहीं काम करेंगे । – Those people will not work.

ये सारे वाक्य नाकारात्मक हैं।

 

  1. क्या आप विद्यालय नहीं जाओगे ? – Won’t you go to school?
  2. क्या वेलोग पढ़ेंगे ? – Will people read?
  3. अनिता कब आएगी ? – When will Anita come?
  4. क्या मैं पढूँगा ? – Will I study?
  5. क्या आपलोग नहीं जायेंगे ? – Won’t you guys go?
  6. क्या वह अंग्रेजी पढ़ेगा ? – Will he study English?
  7. क्या नीतू गाना जाएगी ? – Will Neetu go to sing?
  8. क्या आप परीक्षा देंगे ? – Will you take the exam?
  9. क्या शिक्षा आज पढ़ायेंगे ? – What lesson will you teach today?
  10. क्या नेताजी गरीबों की सहायता करेंगे ? – Will Netaji help the poor?

 

  1. आप क्या करेंगे ? – What would you do ?
  2. दिनेश कैसे पढ़ेगा ? – How will Dinesh study?
  3. श्याम इस वर्ष परीक्षा क्यों नहीं देंगे ? – Why will Shyam not take the exam this year?
  4. आप बाजार कब जाओगे ? – When will you go to the market?
  5. वेलोग हमारे यहाँ क्यों नहीं आओगें ? –  Why won’t they come to our place?
  6. लक्ष्मी क्यों घर जायेगी ? – Why will Lakshmi go home?
  7. हमलोग विद्यालय कब जाएँगे ? – When will we go to school?
  8. नीलम क्यों इस काम नहीं करेगी ? – Why won’t Neelam do this?
  9. मीणा इस काम को कैसे नहीं करेगी ? –  How will Meena not do this work?
  10. तुमलोग कहाँ जाएगा ? – Where will you  go?

ये सारे वाक्य प्रश्नवाचक(Interrogative) हैं।

 

Note : इस Tense के हिंदी वाक्यों का अंग्रेजी अनुवाद करने के लिए कुछ प्रमुख नियमों को ध्यान में रखना होता हैं जो नियम अलग- अलग वाक्यों जैसे – Affirmative , Negative तथा Interrogative sentence के अनुसार बदलते रहते हैं। इसके लिए आपको अलग – अलग Structure का सहायता लेना होता हैं अतः इस आधार में Future indefinite tense / simple future टेंस के वाक्यों के उदाहरण एवं उनके अनुवाद(Translation) बनाने के नियमों को निम्नलिखित रूप में प्रस्तुत किया गया हैं।

 

Affirmative sentence के उदाहरण :

इन वाक्यों का हिंदी अनुवाद के लिए निम्न Structure का प्रयोग करें।

Subject + shall/will + v1 + object .

यदि आप Affirmative Sentence के अनुवाद बना रहे हैं तो सबसे पहले subject को रखिए , इसके बाद Number एवं Person के अनुसार सहायक क्रिया का प्रयोग कीजिए , इसके बाद मुख्य क्रिया का पहला रूप रखिए और अंत में अन्य object को रखिए , इस प्रकार आपका अनुवाद बन चूकेंगे । इस आधार पर निचे कुछ उदाहरण प्रस्तुत की गए हैं इन्हें आप आवश्यक देखें और समझने की कोशिश करें ।

  1. हम लोग यह काम आवश्य करेंगे । – We will do the needful
  2. मैं परीक्षा दूँगा । – I will take the exam
  3. सविता प्यार करेगी। – Savita will love
  4. तुम काम पूरा करोगे। – You will get the job done.
  5. वह आपका मदद करेंगे। – He will help you.
  6. वह मेरे पास आएगा । – He will come to me.
  7. वेलोग इतिहास पढ़ेंगे। – People will read history.
  8. हम यह काम करेंगे । – We will do this.
  9. मैं फल खाऊंगा। – I will eat fruit.
  10. मैं अच्छे अंक प्राप्त करेंगे। – I will get good marks.

 

Negative Sentence के उदाहरण  :

Structure : S + shall / will + not + v1+ o 

  1. वह बाजार नहीं जाऊँगा। – He will not go to the market.
  2. आप ऐसा काम नहीं करोगे। – You will not do such a thing.
  3. वेलोग मैच नहीं खेलेंगे। – They will not play the match.
  4. अनिता गीत नहीं जाएगी। – Anita Geet will not go.
  5. वह लड़का परीक्षा पास नहीं करेगा। – That boy won’t pass the exam.
  6. तुम रवि के घर नहीं आओगे। – You will not come to Ravi’s house.
  7. लड़के नहीं आएंगे। – The boys will not come.
  8. वह आपकी मदद नहीं करेंगे। – He won’t help you.
  9. राधा खाना नहीं खायेगी। – Radha will not eat food.
  10. श्याम का भाई नहीं पढ़ेंगे। – Shyam’s brother will not study.

ऐसे हिंदी वाक्यों के अंग्रेजी अनुवाद के लिए सबसे पहले subject के रखा जाता हैं , इसके बाद number और person के अनुसार shall / will का प्रयोग किया जाता हैं । इसके बाद verb का पहला रूप को रखा जाता हैं और अंत में अन्य पद को रखा जाता हैं।

Interrogative Sentence के उदाहरण  :

Structure :

  • Shall / will + s + v1 + अन्य पद ।
  • What/Why/Where/When/How + shall/will + not + v1+ अन्य पद 
  1. क्या मैं स्कूल जाऊँगा? – Will I go to school?
  2. क्या  हमलोग विद्यालय जायेंगें ? – Shall we go to school?
  3. मैं अपना साइकिल क्यों नहीं बेचेंगे? – Why won’t I sell my bicycle?
  4. वह तुम्हें क्यों और कैसे पिटेगा ? – Why and how will he beat you?
  5. गरीब लोग क्या करेगा ? – What will poor people do?
  6. तुम क्यों शादी करोगे ? – Why would you marry?
  7. मैं क्यों अवसोस करूँगा? – Why would you marry?
  8. तुम अपना ड्यूटी पर ध्यान क्यों नहीं देंगे? – 
  9. वेलोग वहाँ क्यों पढ़ेगा ? – Why won’t you concentrate on your duty?
  10. क्या देवेंद्र परीक्षा नहीं देंगे ? – Will Devendra not give the exam?

 

निष्कर्ष :

आपने “फ्यूचर टेंस के उदाहरण – Future Indefinite Tense Examples in Hindi to English” के बारे में अध्ययन किए जहाँ आपने तीनों प्रकार के वाक्यों के उदहारण एवं इनकी हिंदी अंग्रेजी अनुवाद बनाने के नियमों के बारे में अध्ययन किए। मुख्य बात यह हैं की वाक्यों का उदाहरण हमें Tense के रूपों को समझने में बहुत मदद करते हैं जिसके द्वारा ये स्पष्ट हो जाता हैं कौन सी वाक्य किस Tense के हैं और जब हम इस बात का पता लगा लेते हैं तो उसका उपयोग आसानी से कर लेते हैं , उम्मीद हैं की आपके द्वारा पूछे गए सभी प्रश्नों का उत्तर मिल गए होंगे। 

 

इन्हें भी पढ़ें :

  1. Tense की पहचान कैसे की जाती हैं ?
  2. हम Tense क्यों पढ़ते हैं ?
  3. Tense सीखने के लिए क्या करना पड़ता हैं ?
  4. भूतकाल में किस क्रिया का प्रयोग होता हैं ?
  5. Present indefinite tense के उदहारण एवं अनुवाद ।
  6. Past indefinite tense उदारण एवं अनुवाद ।
  7. Future Tense की पहचान क्या होती हैं ?

 

4.7/5 - (3 votes)

Leave a Comment