Future Continuous Tense Examples in Hindi to English Translation

 इस Future Continuous Tense की क्रियाओं से यह बोध होता हैं की कोइ कार्य किसी खास वक्त पर होता रहेगा और इन Tense के अंतर्गत आने वाले वाक्यों का अनुवाद करने के लिए निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना अनिवार्य होता हैं ।

  1. सबसे पहले आप वाक्यों का पहचान करें अर्थात वाक्य स्वीकारात्मक हैं , नाकारात्मक हैं या प्रश्नवाचक हैं ।
  2. इसके बाद वाक्यों के Person एवं Number का पता लगाए ।
  3. इसके बाद यदि Subject ‘ First person में हैं तो इनके दोनों Number के साथ Shall be का प्रयोग करें अर्थात I(मैं) तथा We(हमलोग) के साथ shall be का प्रयोग करें और  First person दोनों Number को छोड़कर बाकी Person के साथ will be का प्रयोग करें ।
  4. सभी Person के साथ Principal verb के चौथे रूप(V-ing) का प्रयोग करें ।

 

Future Continuous Tense के उदाहरण एवं हिंदी अंग्रेजी अनुवाद ।

मुख्य रूप से इस Tense के वाक्यों का अनुवाद बनाने के लिए कुछ महत्पूर्ण Formula को ध्यान में रखा जाता हैं जिसका Structure वाक्यों के अनुरूप बना होता हैं और साथ में  shall be तथा will be का प्रयोग कहा किया जाता चाहिए इन बातों का भी विशेष ध्यान रखना होता हैं जिसके बारे में ऊपर जानकारी दे दी गई हैं जिसे आप निचे दी गई तालिकाओं के द्वारा भी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं ।

Future continuous tense के अनुवाद के नियम :

Future Continuous Tense Examples in Hindi to English Translation

Formula :

  1. Subject + shall be/will be + v-ing + object ( Affirmative sentence के लिए)
  2. Subject + shall/will + not + be + v-ing + object ( Negative sentence के लिए )
  3.  Shall/will + Subject + be + v-ing + object (Interrogative sentence के लिए)
  4. Shall /will + Subject +not + be + v-ing + object ( Negative Interrogative sentence के लिए)
  5. What/why/how/when/where + shall/will + subject + not + be + v-ing (प्रश्नवाचक वाक्यों के लिए , यदि वाक्यों में “Not” लगा हो तो इस Formula का प्रयोग करें।)
  6. What/why/how/when/where + shall/will + subject +  be + v-ing(यदि वाक्यों में “Not” न लगा हो तो इस Formula का प्रयोग करें)

 

Future continuous tense Affirmative Sentence के  उदाहरण एवं अनुवाद :

इन वाक्यों का अनुवाद बनाने के लिए सबसे पहले subject को रखा जाता हैं , इसके बाद Person के अनुसार shall be /will be का प्रयोग  , इसके बाद V-ing का प्रयोग किया जाता हैं और अंत में अन्य object को रखते हैं।

उदाहरण :

  1. मैं खेलता रहूँगा । – I shall be playing.
  2. हमलोग पढ़ते रहेंगे। – We shall be reading.
  3. तुम दौड़ते रहोगे। – You will be running.
  4. वह पढ़ती रहेगी। – She will be studying.
  5. वह खाता रहेगा । – He will be eating .
  6. राधा खेलती रहेगी। – Radha will be playing .
  7. मनीषा रोती रहेगी । – Mnisha will be weeping .
  8. वह आपका इन्तजार करता रहेगा । – He will be waiting for you.
  9. मैं बैठा रहूँगा। – I will be sitting.
  10. पुष्पा गाना गाती रहेगी । – Pushpa will be singing.
  11. रीता जाती रहेगी । – Rita will be going .
  12. हमलोग काम करते रहेंगे । – We will be working.
  13. तुमलोग मेरी प्रतीक्षा करते रहेंगे। – You will be waiting for me.
  14. हम लोग घर जाते रहेंगे । – We will be going home.
  15. मैं फिल्म देखता रहूँगा । – I will be watching the movie.
  16. वेलोग सोते रहेंगे । – People will be sleeping.
  17. वह उस समय नहीं जाते रहेंगे । – He won’t be going at that time.
  18. कक्षा में विद्यार्थी हल्ला करते रहेंगे । – Students will be making noise in the class.
  19. आप बाजार जाते रहेंगे । – You will keep going to the market.
  20. ललिता काम करती रहेगी। – Lalita will be working.
  21. आपलोग देश की सेवा करते रहेंगे । – 
  22. You will continue to serve the country.

 

Future continuous tense negative sentence के  उदाहरण एवं अनुवाद :

इन वाक्यों का हिंदी अंग्रेजी अनुवाद करने के लिए Subject के बाद shall/will , इसके बाद not , इसके बाद be , इसके बाद V-ing और अंत में अन्य object को रखा जाता हैं , यदि object हो तो अन्यथा कोइ बात नहीं हैं।

उदहारण :

  1. मैं दौड़ता नहीं रहूँगा । – I won’t be running.
  2. साक्षी गाँव नहीं जाती रहेगी। – Sakshi will not be continue going to the village.
  3. आप नहीं पढ़ती रहोगी । – You won’t be reading.
  4. मैं आपका इन्तजार नहीं करते रहेंगे । – I will not be waiting for you.
  5. हमलोग सोये नहीं रहेंगे । – We will not be remain asleep.
  6. शिला नहीं रोती रहेगी । – Shila will not be crying.
  7. वेलोग नहीं पढ़ती रहेगी । – People will not be reading.
  8. शिवम नहीं फिल्म देखता रहेगा । – Shivam will not be watching the movie.
  9. वह विद्यालय नहीं जाता रहेगा । – He will not  be going to school.
  10. तुम फिल्म नहीं देखते रहोगे । – You will not be watching the movie.

Note : shall not को Shan’t तथा will not को won’t भी लिख सकते हैं ।

 

Future continuous tense Interrogative sentence के उदाहरण एवं हिंदी अंग्रेजी अनुवाद :

जब वाक्यों में प्रश्नवाचक शब्द जैसे  What(क्या) , Why(क्यों) , Where(कहाँ) , कब(When) , कैसे(How) , आदि लगा रहे तो इन्हें प्रश्नवाचक वाक्य कहा जाता हैं। इन वाक्यों का अनुवाद बनाने के लिए ऊपर के  3/4/5 एवं 6 Number Formula को ध्यान से देखें ।  

Note : यदि “क्या(What)” शब्द वाक्यों के शुरू में आते हैं सबसे पहले Person के अनुसार shall / will को पहले रखा जाता हैं और यदि “क्या(What)” शब्द वाक्यों के शुरू में नहीं आते हैं तो वाक्यों को क्या(What) से शुरू किया जाता हैं।

उदाहरण :

  1. क्या वह खेलता रहेगा ? – will he be playing?
  2. क्या मैं दौड़ता रहूँगा ? – Should I be running?
  3. क्या तुम नहीं काम करते रहोगे ? – Won’t you be working?
  4. क्या रमेश पढ़ते रहेंगे ? – Will Ramesh be studying?
  5. क्या हमलोग बातें करते रहेंगे ? – Should we be talking?
  6. तुम क्यों स्कूल नहीं जाते रहोगे ? – Why won’t be keep going to school?
  7. आप कैसे घूमते रहेंगे ? – How will you be moving?
  8. अमर कहाँ काम करते रहेंगे ? – Where will Amar be continue to work?
  9. लता कब जाती रहेगी ? – When will Lata be go away?
  10. वेलोग क्यों पीटते रहेंगे ? – Why will people be beating them?

 

निष्कर्ष :

अभी आपको “Future Continuous Tense Examples in Hindi to English Translation” के बारे में जानकारी दी , जहाँ सभी प्रकार के वाक्यों के उदहारण एवं इनके अनुवाद बनाने के बारे में जानकारी दी। जिसमें आप मुख्य रूप से स्वीकारात्मक वाक्य , नाकारात्मक वाक्य एवं प्रश्नवाचक वाक्यों के बारे में अध्ययन किए । आपको अलग – अलग वाक्यों के अनुसार अनुवाद बनाने के Formula याद रहना चाहिए जिस Formula के सभी  Structure के बारे में जानकारी दे चुके हैं, उम्मीद हैं की आपके सभी प्रश्नों का उत्तर मिल गए होंगे । 

 

इन्हें भी पढ़ें :

 

Rate this post

Leave a Comment