English Speaking in Hindi Sentence : अंग्रेजी बोलना सीखें Hindi English Sentence .

English Speaking in Hindi Sentence : अभी के दौड़ में विद्यार्थी से लेकर एक आम आदमी तक अंग्रेजी बोलने एवं पढ़ने लिखने में ज्यादा रूचि दिखाई हैं और अंग्रेजी सीखने के लिए मेहनत भी बहुत करते हैं लेकिन वैसे सुविधाएँ नहीं मिलती हैं जो मिलना चाहिए। ऐसे में हम आपके लिए अंग्रेजी Speaking Course लाये हैं जिसके सहायता से आप घर बैठे अंग्रेजी सिख सकते हैं। 

 दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली विभिन्न प्रकार के अंग्रेजी शब्दों एवं वाक्यों को शामिल किया गया हैं जिसका अध्ययन करने से आप आसानी से अंग्रेजी में किसी से बात कर सकते हैं। आगे बढ़ने से पहली आपको बताना चाहेंगे की English Speaking के लिए अंग्रेजी व्याकरण की जानकारी आवश्य होना चाहिए ताकि आप कर्ता(Subject) , कर्म(Object) एवं क्रिया(Verb) का सही प्रयोग कर सकें।

English Speaking in Hindi Sentence : अंग्रेजी बोलना सीखें ?

मुख्य बातें :  हमारी मातृभाषा हिंदी हैं और जब हम हिंदी में बातें करते हैं तो इसके लिए व्याकरण को ध्यान में रखकर बोलना होता हैं , यूँ कहें तो जो व्यक्ति पढ़े लिखें नहीं हैं वह भी हिंदी भाषा अच्छा बोल लेते हैं क्योंकि हिंदी हमारी जमीनी भाषा हैं लेकिन जब अंग्रेजी बोलने की बात आती हैं तो इसके लिए अंग्रेजी व्याकरण को ध्यान में रखना होता हैं क्योंकि अंग्रेजी भारत की जमीनी भाषा नहीं हैं। हाँ’ अमेरिका इंग्लैंड जैसे पच्शिम देश के लोगों के लिए बिलकुल आसान हैं उसे अंग्रेजी पढ़ने की आवश्यकता नहीं हैं क्योंकि वह उनकी अपनी भाषा हैं। 

ध्यान दीजिए : अंग्रेजी व्याकरण को जरूर ध्यान में रखें और कर्ता कर्म और क्रिया को आपस में किस प्रकार व्यवस्थित किया जाता हैं और कैसे Helping Verb का प्रयोग किया जाता हैं इन सब के बारे में जरूर अध्ययन करें ।

निम्नलिखित वाक्यों को पढ़ें :

स्वीकारात्मक वाक्य(Affirmative Sentences) के रूप में – 

  1. सब ठीक हैं। – Its all right 
  2. कोइ बात नहीं। – No mention .
  3. इसमें मेरी खुशी हैं। – My pleasure 
  4. आपको समझना चाहिए। – You must understand.
  5. मुझे इसके बारे में कुछ नहीं पता हैं। – I don’t know anything about it.
  6. मैंने मिलने का समय दिया था।- I had given an appointment.
  7. वह काम पर ध्यान नहीं देता हैं। – He does not pay attention to work.
  8. जल्दी घर चले आना । – Come home quickly.
  9. जल्दी करो समय नहीं हैं। – Hurry up, there is no time.
  10. कुछ भी करो लेकिन काम होना चाहिए। – Do anything but the work must be done.
  11. मुझसे जितना हुवा , वो मैंने किया । – I did whatever I could.
  12. मैंने बिलकुल सही बोला। – I said absolutely right.
  13. वह हमेशा गलत बोलता हैं। – He always speaks wrong.
  14. मैंने घर का सारा काम कर लिया था। – I had done all the household work.
  15. अचानक उसका फोन आ गया । – Suddenly his call came.
  16. क्या बताये ? बहुत परेशानी हैं । – What to say ? There are many problems.
  17. अभी क्या समय हुवा हैं । – What time is it now?
  18. तुम चिंता मत करो। – You don’t worry.

English Speaking in Hindi to English

English Speaking in Hindi Sentence

  1. ऐसा कुछ भी नहीं हैं। – There is nothing like that.
  2. ललिता थोड़ा पानी लाना। – Lalita bring some water.
  3. रवि दरवाजा बंद कर दो।- Ravi close the door.
  4. आप थोड़ा जल्दी कीजिए। – You hurry up a little.
  5. मेरे लिए भी पानी लाना । – Bring water for me too.
  6.  कृपया ध्यान देना। –  Attention please.
  7. मुझे ज्यादा बोलने की आवश्यकता नहीं हैं। – I don’t need to say much.
  8. वह जो भी करता हैं अपने लिए करता हैं । – Whatever he does, he does for himself.
  9. जो जैसा करता हैं वह वैसा पाता हैं। – One gets what he does.
  10. जरा धीरे बोलो। – Speak slowly.
  11. जरा इधर आना। – Just come here.
  12. जैसे तुम्हारा मर्जी। – As you wish.
  13. मुझे माफ मैं समय पर नहीं आ सका। – 
  14. जरा ध्यान दीजिए। – I’m sorry I couldn’t come on time.
  15. कृपया धीरे बोले। – Please speak slowly.
  16. आने में देर हो गई। – It was late in coming.
  17. मेरे ओर से माफी मांग लीजिए। – Apologize on my behalf.
  18. कृपया मुझे बोलने दे।- Please let me speak.
  19. आप आराम से बैठिए। – You sit comfortably.

 

प्रश्न वाचक शब्दों(Interrogative Sentences) का हिंदी अंग्रेजी Spoken .

  1. मैं आपके लिए क्या कर सकता हूँ? – What can I do for you?
  2. क्या आप थोड़ा सा खिसकेंगे । – Will you move a little bit?
  3. क्या आप हमें बैठने देंगे ? – Will you let us sit?
  4. क्या इसमें मेरी गलती हैं ? – Is it my fault?
  5. क्या मैं आपका मदद कर सकते हैं ? – Can I help you?
  6. क्या वेलोग घर नहीं आये हैं ? – Haven’t they come home?
  7. आप क्यों हमें बर्बाद करना चाहते हो। – Why do you want to destroy us?
  8. क्या मैं आपसे एक बात पूछ सकता हूँ? – Can I ask you something?
  9. हम क्यों नहीं कुछ पाता हूँ ? – Why don’t we find anything? 
  10. वह कब घर आता हैं? – When does he come home?
  11. वह क्यों नहीं सुनता हैं? – Why doesn’t he listen?
  12. क्या हमें चुप रहना चाहिए ? – Should we remain silent?

English Speaking in Hindi to English

English Speaking in Hindi to English :

  1. बहुत अच्छा। -Very good.
  2. अच्छी बात हैं। -It is a good thing.
  3. और कुछ ।-Anything else .
  4. बस यार रहने दो। – Just let it be friend.
  5. इसके लिए आपको धन्यवाद । – Thank you to .
  6. ठीक हैं भाई । – Okay brother.
  7. थोड़ा सा भी नहीं । – Not even a little bit.
  8. आप भरोसा रखिए। – You have faith.
  9. कोइ विशेष बात नहीं हैं । – There is nothing special.
  10. क्यों नहीं ? – Why not ?
  11. फिर कल मिलेंगे । – See you again tomorrow.
  12. और कुछ कहना हैं। – There is more to say.

 

English Speaking in Hindi Sentence

  1. हाँ जरूर । – Yes definitely.
  2. हाँ क्यों नहीं। – Yes, why not.
  3. ऐसा ही करूँगा । – I will do the same.
  4. बहुत दिनों से मैंने देखा नहीं हूँ। – I haven’t seen you for a long time.
  5. जरा सा भी नहीं । – Not even a little bit.
  6. थोड़ा हीलियेगा भाई । – Move a little brother.
  7. थोड़ा साइड देना । – Give a little side
  8. क्यों हमें मजबूर कर रहे हो। – Why are you forcing us?
  9. कुछ तो करो यार । – Do something, friend.
  10. ऐसे में मैं तो मर जाऊँगा। – In that case I will die.
  11. आइये बैठकर बात करते हैं । – Let’s sit and talk.
  12. अच्छा तो अब चलते हैं। – Okay, let’s go now.
  13.  मैंने आप पर भरोसा करके बहुत गलती किया हूँ। – I have made a big mistake in trusting you.
  14. डरने की कोइ बात नहीं हैं । – There is nothing to fear .
  15. आपके ख्याल से कैसे रहेगा ? – How do you think it will be?

 

निष्कर्ष :

आपने “English Speaking in Hindi Sentence” के बारे में जानकारी प्राप्त किए , जहाँ आपने दैनिक जीवन में बोलने वाले अंग्रेजी शब्दों के बारे में अध्ययन किए। सुविधा के लिए वाक्यों को हिंदी अंग्रेजी को एक साथ प्रस्तुत किए ताकि आपको समझने में कोइ दिक्क्त न हो , उम्मीद हैं की यह लेख Spoken English के लिए आपको महत्पूर्ण हुए होंगे । 

इन्हें भी पढ़ें :

 

Rate this post

Leave a Comment