दूरी और विस्थापन किसे कहते हैं , इसका SI मात्रक क्या होता है ? – भौतिकी विज्ञान।

दूरी और विस्थापन किसे कहते हैं

Hदूरी(Distance) और विस्थापन किसे कहते हैं ? और दूरी और विस्थापन में क्या अंतर है :

दूरी(Distance) क्या है : मान लीजिए की आपके घर और विद्यालय की बीच की लंबाई 500मीटर है तो आप कह सकते है की आपके घर और विद्यालय की दूरी 500 मीटर हैं। इसी प्रकार यदि आपके घर और आपके दोस्त के घर की बीच की लंबाई 30 मीटर है , तो आप ये भी कह सकते हैं की आपके घर और आपके दोस्त के घर की दूरी 30 मीटर है ।

“बहुत आसान शब्दों में कहें तो “एक स्थान से दूसरे स्थान तक की लंबाई को दूरी कहा जाता हैं।”  दूरी को मापने के लिए मीटर का प्रयोग किया जाता हैं , हां यदि दूरी ज्यादा लंबा हो तो किलोमीटर(km) का भी प्रयोग किया जाता है। इस पेज में विशेष रूप से दूरी के बारे में जानकारियां प्रदान की गई है।

 

दूरी का परिभाषा क्या है , इसे समझाइए? इसका SI मात्रक क्या है।

परिभाषा : पथ/ रास्ते की लंबाई को दूरी कहा जाता है  या यह एक अदिश राशि हैं और इसका SI मात्रक मीटर होता है। दूरी के अंतर्गत इतना ही जानना जरूरी है

विस्थापन(Displacement) किसे कहते है ?

किसी वस्तु की प्रारंभिक स्तिथि और अंतिम स्तिथि के बीच की न्यूनतम दूरी को विस्थापन कहा जाता है। यह एक सदीश राशि हैं और इसका SI मात्रक मीटर(m) होता है। इसे हम निम्न उदाहरण से अच्छी तरह से समझ सकते हैं।

कोई वस्तु A से B ,  B से C ,  C से D तक दूरी तय करती है। तो इसका विस्थापन AD होगा अर्थात AD तक की दूरी विस्थापन कहलाएगा।

यहां A से D तक की दूरी न्यूनतम हैं।

यदि कोई वस्तु  A से B ,  B से C ,  C से D और D से A तक की दूरी तय करती है , तो ऐसी स्तिथि में विस्थापन शून्य हो जाएगा , इन्हें नीचे दर्शाया गया है ।

दूरी और विस्थापन में की अंतर हैं?

(1) दूरी दो वस्तु के बीच की कुल दूरी होती हैं जबकि विस्थापन में ऐसा नहीं होता है । विस्थापन में हमेशा- कम-से कम दूरी होती हैं।

(2) दूरी एक अदिश राशि है जबकि विस्थापन सदीश राशि है जिनमें परिमाण और दिशा शामिल रहता है।

(3) विस्थापन में वस्तु की प्रारंभिक बिंदु और अंतिम बिंदु की बीच की न्यूनतम दूरी की माप रहती हैं अर्थात अंतिम बिंदु तथा प्रारंभिक बिंदु तक की दूरी विस्थापन कहलाएगी, जबकि दूरी में प्रारंभिक बिंदु से लेकर अंतिम बिंदु तक की कुल दूरी होगी । इन दोनों के बारे में पहले ही उपर बता चुके हैं आप यदि उन दोनों को सही से समझ जाते हैं तो इसके अंतर को भी समझ जाएंगे।

 

Rate this post

Leave a Comment