Class 10 Science Chapter 1 Notes in Hindi

कक्षा 10 अध्याय 1 के प्रश्न एवम उनके उत्तर(Class 10 Science Chapter 1 Notes in Hindi) : यदि आप कक्षा 10 के छात्र है और आप वार्षिक परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो यह पेज आपके लिए बहुत महत्पूर्ण हैं। इस पेज में NCERT विज्ञान के अध्याय 1 (रासायनिक अभिक्रियाओं एवम समीकरण) के Notes प्राप्त करेंगे अर्थात् यहां इस अध्याय के सभी प्रश्नावली के हल दिए गए है।

इस अध्याय(Chapter) में जितने भी प्रश्न पूछे गए हैं वह सारे रासायनिक अभिक्रिया तथा उनके समीकरणों से संबंधित हैं। अतः आप इस अध्याय को अच्छी तरह से पढ़ें तथा चीजों को गहराइयों से समझे ताकि आप खुद अपने अनुभव से प्रश्नों के उत्तर दे सकें क्योंकि परीक्षा के समय प्रश्न-पत्र के निर्देश में साफ लिखा होता है की परीक्षार्थी(परीक्षा देने वाले) यथा संभव(जितना हो सकें) अपने शब्दों में ही उत्तर दें अर्थात् आपको अपने अनुभव के अधार पर प्रश्नों के उत्तर देने है।

Class 10 Ncert Science Notes in Hindi .

आप अपने विज्ञान के पहला chapter(अध्याय) को खोलिए। हर एक Topics के बाद उनके प्रश्न दिए हैं जिसका जवाब आपको देने होते हैं । अतः अब इन सभी प्रश्नों का उत्तर बारी-बारी से निचे प्रस्तुत की जा रही है। 

प्रश्न 1. वायु में जलाने से पहले मैग्नीशियम रिबन को साफ क्यों किया जाता है?  अर्थात् इस प्रश्न का कहना है की मैग्नीशियम रिबन को वायु में जलाने से पहले साफ क्यों किया जाता है।

उत्तर – मैग्नीशियम रिबन को वायु में जलाने से पहले इसलिए साफ किया जाता है ताकि मैग्नीशियम रिबन पर से मैग्नीशियम ऑक्साइड और मैग्नीशियम काबोनेट की परत हट जाए और रिबन आसानी से जले।

बात ऐसा है की वायुमंडलीय ऑक्सीजन और कार्बन मोनोऑक्साइड(CO) के अभिक्रिया के कारण मैग्नीशियम रिबन के उपर मैग्नीशियम ऑक्साइड और मैग्नीशियम काबोनेट की परत जम जाती हैं जिसके कारण उसे जलाने में कठिनाई होती है और जब इस परत को हम हटा देते है तो वह आसानी से जल जाते है। मैग्नीशियम रिबन को साफ करने के लिए रेगमाल का उपयोग किया जाता है जो की बेहतर होता है। 

आपके पहला प्रश्न का उत्तर मिल चुके है। हमें लगता हैं कुछ चीजों को और जानना आपके लिए जरूरी है। यदि आप इन बातों को समझ जाते है तो आप अपने तरीकों से प्रश्नों के जवाब दे सकते है। अतः नीचे दिए गए प्रश्नों एवम उनके उत्तर को देखिए।

मैग्नीशियम रिबन क्या होता है ?

उत्तर – यह एक पतली पट्टी के रूप में होता है जो शुद्ध मैग्नीशियम धातु से बना होता है। जब तेजी से जलने वाली प्रतिक्रिया को दिखाना हो तो इस रिबन का प्रयोग किया जाता है अर्थात किसी रासायनिक प्रयोग में तेजी से जलने वाली प्रतिक्रिया को दिखाना हो तो इस मैग्नीशियम रिबन का प्रयोग किया जाता है।

रेगमाल क्या होता है ?

यह एक प्रकार के मजबूत कागज के बने पतली पट्टी होती है जिसके ऊपर घिसने वाली पदार्थ चिपका होता है। इसका प्रयोग किसी वस्तु को घिसने , चमकाने या साफ करने के लिए किया जाता है। यदि आप इसे देखना चाहते हैं , तो जिस जगह लकड़ी का सामान कुर्सी , पलंग , टेबल , इत्यादि बनते है वहा जाइए और वहा के कारीगर को बोलिए की हमें थोड़ा रेगमाल दिखा दीजिए वह आपको दिखा देंगे। रेगमाल को ऐमिरी पेपर भी कहा जाता है। 

प्रश्न 2. निम्नलिखित रासायनी अभिक्रिया के लिए संतुलित समीकरण लिखिए।

(i). हाइड्रोजन + क्लोरीन → हाइड्रोजन क्लोराइड

(ii). बेरियम क्लोराइड + ऐलुमीनियम सल्फेट → बेरियम सल्फेट + ऐलुमीनियम क्लोराइड

(iii). सोडियम + जल →सोडियम हाइड्रॉक्साइड + हाइड्रोजन

उत्तर :

(i). H2 + Cl2 → 2HCl

(ii) .3BaCl2 + Al2(SO4)3 → 3BaSO4 + 2AlCl3

(iii). 2Na + 2H2O → 2NaOH + H2

प्रश्न 3 . निम्नलिखित अभिक्रियाओं के लिए उसकी अवस्था के संकेतों के साथ संतुलित रासायनिक समीकरण लिखिए ?

(i) जल में बेरियम क्लोराइड तथा सोडियम सल्फेट के विलयन अभिक्रिया करके सोडियमक्लोराइड का विलयन तथा अधुलनशील बेरियम सल्फेट का अवक्षेष बनाते हैं।

(ii) सोडियम हाइड्रोक्साइड़ का विलयन (जल में) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के विलयन (जल में) सेअभिक्रिया करके सोडियम क्लोराइड का विलयन तथा जल बनाते हैं।

उत्तर :

(i). BaCl2(aq) + Na2SO4(aq) → BaSO4(s) + 2NaCl(aq)

(ii). NaOH(aq) + HCl(aq) → NaCl(aq) + H2O(l)

प्रश्न 4 . किसी पदार्थ “X”विलियन का उपयोग सफेदी करने के लिए होता है।

(i) “X” पदार्थ का नाम तथा इसका सूत्र लिखिए।

(ii) ऊपर (i) में लिखे पदार्थ “X” की जल के साथ अभिक्रिया लिखिए।

उत्तर – (i). वह पदार्थ बिना बुझा हुवा चुना हैं। जिसके विलियन का प्रयोग सफेदी के लिए किया जाता है और इसका सूत्र CaO है। इस घोल(विलियन) का उपयोग घरों के दीवार या किसी अन्य वस्तुओं को सफेदी करने के लिए करते है।

(ii) . ठीक है, हम “X” पदार्थ को जल के साथ की अभिक्रिया को नीचे दर्शाते है।

CaO और जल की अभिक्रिया :

CaO + H2O → Ca(OH)2 + Heat

Note : X का तात्पर्य किसी रासायनिक पदार्थ से है। एक बात बताना चाहेंगे की हम सभी प्रश्न के Number को क्रमबद्ध तरीकों से डाले है अतः आप अपने प्रश्नों के किताब से मिला लीजिए।

प्रश्न 5. क्रियाकलाप 1.7 में एक परखनली में एकत्रित गैस की मात्रा दुसरे से दुगुनी क्यों है ?  गैस का नाम बताए ।

Note : हम अभी क्रियाकलाप को चित्र के माध्यम से नहीं दिखा सकते है इसलिए इसका जवाब भी अभी नहीं दे पाएंगे। अतः आप किताब की सहायता लीजिए और प्रश्न के जवाब खुद बनाए लीजिए अथवा आप अपने वर्ग शिक्षक का सहायता लीजिए।

Class 10 NCERT Science Chapter 1 Notes in Hindi Medium.

प्रश्न 6. जब लोहे के कील को कॉपर सल्फेट के विलियन में डुबाया जाता है , तो विलियन का रंग क्यों बदल जाता है ?

उत्तर – जब लोहे के कील को कॉपर सल्फेट के विलयन में डुबाते हैं तो , स्वाभीक सी बात है लोहे और कॉपर सल्फेट के बीच रासायनिक अभिक्रिया होंगें और इस अभिक्रिया में इलेक्ट्रॉन का आदान प्रदान होने लग जाएगी और लोहे द्वारा इलेक्ट्रॉन छोड़े जाने पर कॉपर आयन (Cu²⁺) ताम्र धातु (Cu) में बदलकर कील पर जमा हो जाते हैं। इस प्रक्रिया के कारण विलयन का नीला रंग बदलकर हरा या हल्का भूरा हो जाता है।

 

Rate this post

Leave a Comment