Adjective के उदहारण : Adjectives in Hindi Examples

Adjective के उदहारण(Adjectives in Hindi Examples) : Adjectives के  Examples  का अध्ययन करने से पहले  Adjectives क्या होता हैं ? इसे समझ लेना बहुत आवश्यक होता हैं तभी आप इनके Examples को समझ सकेंगे और साथ में इनकी  पहचान भी कर पाएंगे।

“वह शब्द(Word) जो किसी चीज के गुणों(Properties) के बारे में वर्णन करता हो तो उस शब्द को Adjective कहा जाता हैं या Nouns एवं Pronoun के विशेषताओं को बताने वाले शब्द को विशेषण(Adjective) कहा जाता हैं।”

उदहारण : 

  1. मेरे पास एक पूरानी किताब हैं । – I have an old book .
  2. रोशन अच्छा लड़का हैं। – Roshan is a good boy .
  3. ऋचा अच्छी लड़की हैं। – Richa is a beautiful girl .
  4. गाय काली हैं। –  The cows are black .
  5. दिल्ली बहुत बड़ा शहर हैं। – Delhi is a very big city .
  6. यह लाल कलम हैं। – This is a read pen .

Adjective के उदहारण :  Adjective Examples in Hindi

हमें उम्मीद हैं की आपने Adjective के बारे में पढ़ चुके होंगे और इनके सभी भेदों के बारे में भी अध्ययन कर चुके होंगे , अभी आप सिर्फ इनके उदाहरणों के बारे में अध्ययन करेंगे। अंग्रेजी व्याकरण(English Grammar) के अनुसार विशेषण(Adjectives) 9 प्रकार के होते हैं , कुछ अंग्रेजी व्याकरण के किताबों में इनके 8 प्रकार ही बताए हैं परन्तु आपको असहज होने की आवश्यकता नहीं हैं। अभी आप इनके दसों(10) भेदों/प्रकार के उदाहरणों(Examples) के बारे में जानेंगे। 

 

1 . Adjectives of Quality Examples in Hindi

इस Adjective से गुण का बोध होता हैं अर्थात जो शब्द किसी व्यक्ति , वस्तु अथवा पदार्थ के गुण बताये तो उस शब्द को Adjective of Quality कहा जाता हैं। जैसे :

  1. सुंदर- Beautiful
  2. तेज – Intelligent
  3. लंबा –  Long 
  4. मीठा  – Sweet
  5. नया  – New
  6. खुश – Happy
  7. अच्छा – Good
  8. लाल – Red

वाक्य(Sentence) :

  1. मीणा सूंदर लड़की हैं। – Meena is a beautiful girl .
  2. देवेंद्र अच्छा लड़का हैं। – Devendra is a good boy.
  3. वह अच्छी हैं। – She is beautiful .
  4. रमेश पढ़ने में तेज हैं। – Ramesh is fast in studying.
  5. वह बहुत लम्बा हैं। – He is very tall.
  6. सड़क लम्बी हैं। – The road is long.
  7. उसके पास एक नीला कार हैं । – He has a blue car.
  8. चीनी मीठी होती हैं। – Sugar is sweet.
  9. यह किताब नई हैं। – This book is new.
  10. मैं बहुत खुश हूँ। – I am very happy.
  11. हमारे पास लाल मोटर गाड़ी हैं। – We have red motor vehicles.

Adjectives in Hindi Examples

2 . Adjective of Quantity Examples in Hindi

यह Adjective Quantity( मात्रा या परिमाप) की बात करते हैं। 

जैसे :

  • बहुत( Many / Much)
  • कम(Less) 
  • कुछ (Some)
  • आधा (Half) 
  • थोड़ा (A little) 
  • प्रत्येक (Each)
  • पर्याप्त(Enough)
  • पूरा(Whole)
  • सब(All) इत्यादि। जब आप इन शब्दों को उपयोग करते हैं इसका मतलब हैं की आप किसी वस्तु , व्यक्ति के  मात्रा या परिमाण के बारे में  बात करते हैं ।

इसे हम वाक्य के द्वारा समझते हैं जो निम्नलिखित हैं:

  1. यह बड़ा घर हैं।- This is a big house.
  2. हमारे पास थोड़ा चावल हैं। – We have some rice.
  3. उसके पास पर्याप्त धन हैं। – He has enough money.
  4. आपके पास बहुत कम राशन हैं। – You have very little rations.
  5. तुम्हारे पास कुछ भी चावल नहीं हैं। – You don’t have any rice.
  6. मैं थोड़ा चीनी चाहता हूँ। – I want some sugar.
  7. हमलोगों के पास पर्याप्त भोजन नहीं हैं। – We don’t have enough food
  8. मनोज थोड़े पैसे के लिए काम नहीं करते हैं। – Manoj does not work for little money.
  9. मैं ज्यादा चाय नहीं पीता हूँ। – I don’t drink much tea.
  10. क्या आप पूरा दूध पी सकते हैं। – Can you drink whole milk?

इत्यादि।

 

3 . Adjective of Number Examples in Hindi :

इस Adjective से संख्या(Number) या क्रम बोध होता हैं।

उदाहरण:  

  1. मेरे पास दो कार हैं। – I have two cars.
  2. उसके पास पाँच किताब हैं। – He has five books.
  3. वह पहला इनाम प्राप्त किया । – He received the first prize.
  4. उसने कुछ संतरे खाये। – She ate some orange .
  5. मैं कुछ फल खाया । – I ate some fruits.
  6. यह चार लीटर दूध हैं। – This is four liters of milk.
  7. क्या तुम्हारे पास कुछ किताब हैं। – Do you have some books?
  8. वह परीक्षा में प्रथम आया । – He came first in the examination.
  9. वह दो बार परीक्षा दिए । – He took the exam twice.
  10. वह चौथी बार में सफलता प्राप्त किए। – He succeeded in the fourth attempt.

 

 

4 . Demonstrative Adjectives  Examples in Hindi :

इस Adjective का प्रयोग किसी को सूचित , इंकित अथवा निर्देश करने के लिए किया जाता हैं।

  1. यह आदमी काम करेंगे हैं। – This man will work.
  2. वह मंदिर हैं। – That is the temple.
  3. उस जगह हरियाली हैं। – There is greenery at that place
  4. ये फूल बहुत सूंदर हैं। – These flowers are very beautiful.
  5. ये लड़की अति सूंदर हैं। – This girl is very beautiful. 
  6. वह एक खिलौना हैं। – He is a toy.
  7. ये कलम मेरे हैं। – These pens are mine.
  8. वेलोग ईमानदार हैं । – They are honest.
  9. इन किताबों को घर के अंदर रख दो ।  – Keep these books inside the house.
  10. यह मेरी किताब हैं। – This is my book.

 

5 . Possessive Adjectives Examples in Hindi :

इस Adjective का प्रयोग अधिकार या सम्बन्ध के भाव व्यक्त करने के लिए किया जाता हैं।

जैसे :

  1. यह मेरा गाँव हैं। – This is my village.
  2. मेरा भाई ईमानदार हैं। – My brother is honest.
  3. यह तुम्हारा खिलौना हैं। – This is your toy.
  4. उसका घर सूंदर हैं। – Her house is beautiful.
  5. यह कलम हमारी हैं। – This pen is ours.
  6. तुम्हारा घर बहुत अच्छा हैं। – Your house is very nice.
  7. मेरी माँ उदास क्यों हैं? – Why is my mother sad?
  8. उनका घर यहाँ से दूर हैं। – His house is far from here.
  9. उनकी बहन पढ़ती हैं। – His sister studies.
  10. यह आपका बिल्ली हैं। – This is your cat.
  11. उनके लड़के खेल रहे हैं। – His boys are playing.
  12. मेरे पिता उदास हैं। – My father is sad.

इन वाक्यों में कर्ता किसी चीज पर अपना अधिकार या सम्बन्ध स्थापित कर रहे हैं अतः ऐसे वाक्य Possessive Adjective के उदाहरण हैं।

6 . Distributives Adjective Examples in Hindi :

जब Each , Every , Either , Neither के ठीक बाद कोई संज्ञा(Noun) आता हैं तो ऐसे शब्द को Distributives Adjective कहा जाता हैं। कुल बात यह हैं की Each , Every , Either , Neither + Noun को Distributive Adjective कहा जाता हैं ।

Note :  

  • Each का अर्थ “प्रत्येक” होता हैं।
  • Every का अर्थ भी “प्रत्येक” होता हैं।
  • Either का हिंदी अर्थ – “दोनों में से एक” होता हैं।
  • Neither का अर्थ – “कोई भी नहीं” होता हैं।

Example sentences:

  1. प्रत्येक लड़के के पास एक किताब थी । – Each boy had a book.
  2. प्रत्येक फूल सुगंधित था। – Every flower was fragrant.
  3. प्रत्येक आदमी सुखी हैं ।  -Every man is happy.
  4. कोइ भी आदमी काम कर सकते हैं। – Either man can do the work.
  5. कोई भी रास्ता सुरक्षित नहीं था – Neither way was safe 

इन वाक्यों में एक चीज देखें होंगे की Each , Every , Either एवं Neither के बाद Noun आया हैं अतः जब भी आप ऐसे वाक्यों को देखें तो आपको समझ जाना चाहिए की यह कौन सी Adjective हैं।

 

7 . Interrogative Adjectives Examples in Hindi :

जिस Adjective के साथ संज्ञा(Noun) का प्रयोग करके कोइ प्रश्न पूछा जाए तो ऐसे प्रश्नाचक शब्द को Interrogative Adjective कहा जाता हैं। हम जानते हैं Adjective किसी संज्ञा अथवा सर्वनाम के विशेषता बताते हैं और जब कोइ प्रश्नवाचक शब्द संज्ञा से मिलकर कोइ प्रश्न करता हैं तो इसे Interrogative Adjective समझा जाता हैं। एक बात का हमेशा ध्यान रखें को इन प्रश्नवाचक शब्दों के साथ संज्ञा आवश्य आते हैं और यदि pronoun आये तो वह Interrogative pronoun कहलायेंगे।

जैसे :

  1. आपने क्या नाम बताया?- What name did you say ?   
  2. यहाँ किसके खिलौने हैं?- Whose toys are here ? 
  3. हम किस रास्ते से जायें? – Which way shall we go? 
  4. आपका कौन सा डिब्बा है?- Which box is your ?
  5. यह पुस्तक किसकी है- Whose book is this 

 

8 . Proper Adjectives Examples in Hindi

इनमें आपको सिर्फ इतना समझना हैं की Proper Noun से बनाने वाले Adjective को Proper Adjective कहा जाता हैं। आपको याद दिला दूँ की जब किसी खास वस्तु , व्यक्ति या स्थान के नाम का बोध होता हैं तो इन्हें व्यक्तिगत संज्ञा(Proper Noun) कहा जाता हैं। 

जैसे : India(भारत) Proper noun हैं लेकिन Indian(भारतीय) Proper Adjective हैं। इसी प्रकार Proper Adjective के कुछ उदाहरण निम्नलिखित हैं।

  • American (अमरीकी)
  • French(फ्रांसीसी)
  • Japanese(जापानी)
  • Nepalese(नेपाली)
  • Pakistani(पाकिस्तानी) 

निम्नलिखित वाक्यों के द्वारा समझते हैं।

  1. तुम भारतीय हो। – You are Indian .
  2. वह लड़की पाकिस्तानी हैं । – She is pakistani girl.
  3. वह जापानी लड़का था । – He was Japanese boy.
  4. हमलोग नेपाली हैं । – We are Nepalese .
  5. यह फ्रांसीसी भाषा हैं। – This is French language
इत्यादि ।

9 . Emphasizing Adjectives Examples in Hindi :

Emphasizing  Adjective का हिंदी अर्थ बलदायक विशेषण होता हैं अतः जो Adjective किसी Noun के पहले आकर उस Noun के ऊपर  बल दे तो ऐसे Adjective को Emphasizing Adjective कहा जाता हैं।  Own , very , same , very same आदि ऐसे Adjective हैं जो किसी संज्ञा के पहले प्रयुक्त होकर उस संज्ञा पर बल डालते हैं।

हम इसे निम्नलिखित उदाहरणों से समझते हैं।

  1. मैं उन्हें अपनी आंखों से कहता हूं। – I say them with my own eyes . इस वाक्य में Own आँख(Eye) के पहले आया हैं जो आँख पर एक तरह से जोड़ डालता हैं। जानकारी के लिए बता दूँ की आँख एक Noun हैं।
  2. यह वही किताब है जो मैं चाहता था। – This is the same book I wanted . इस वाक्य में भी Book एक Noun हैं जिसके पहले Same आया हैं जो book पर जोड़ डाल रहा हैं।
  3. वह वर्षों से एक ही घर में रहते हैं। – He live in the very same house for years . इस वाक्य में भी House एक संज्ञा हैं और इसके पहले very same आया हैं।

 

निष्कर्ष : Adjectives in Hindi Examples .

अभी आपने “Adjective के उदहारण – Adjectives in Hindi Examples” के बारे में अध्ययन किए जिसमें इनके सभी के उदाहरण के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त किए । विशेषण प्रमुख रूप से वह शब्द होते हैं जो किसी चीज के गुणों के बारे में बात करते हैं अर्थात वह उनके बारे में कोइ विशेषता प्रस्तुत करते हैं। इस प्रकार ऐसे कोइ भी शब्द जिससे किसी के बारे में कुछ विशेषता बताते हैं तो ऐसे शब्द  Adjective कहलाता हैं जिसे अंग्रेजी व्याकरण में 9 भागों में बांटा गया हैं जिनके सभी भेदों के उदाहरणों के बारे में अध्ययन किए । उम्मीद हैं की आपको “Adjetive के उदाहरणों” के सम्बंधित सभी प्रकार के जानकारी मिल चुके होंगे । 

इन्हें भी पढ़ें :

  1. Future tense के उदाहरण क्या हैं ?
  2. Tense सीखने के लिए क्या करें ?
  3. Present Indefinite tense के उदाहरण कौन कौन सी होती हैं ?
  4. Singular Number तथा Plural Number क्या होता हैं ?
  5. Adjective की परिभाषा क्या हैं ?

 

Rate this post

Leave a Comment