Types of Preposition in Hindi Types of Preposition in Hindi(Preposition कितने प्रकार के होते है।) – English Grammar Preposition in Hindi .
परिचय : Prepositions अंग्रेजी व्याकरण का एक महत्पूर्ण अंग हैं जो Part of speech के अंतर्गत आते हैं। जिसका हिंदी अर्थ “संबंध अव्यय” होता हैं जो किसी अंग्रेजी वाक्यों के बीच में संबंध स्थापित करते हैं अर्थात् यह अंग्रेजी वाक्य(English Sentences) में Noun या Pronoun के पहले आकर उन Noun/ Pronoun को अन्य शब्दों से जोड़ते है।
इन्हें देखें :
- राहुल बस से घर आ रहे है। – Rahul is coming by bus.
- गाय खेत में घास चर रही है। – Cow is grazing in the field.
- हमलोग पटना जा रहे है। – We are going to patna. इत्यादि।
इस वाक्यों में आए by , in , to Prepositions है। Preposition अंग्रेजी वाक्यों के – शुरू में , बीच में या अंत में आ सकता हैं। यह हमेशा संज्ञा(Noun) तथा सर्वनाम(Pronoun) के पहले प्रयुक्त होते हैं और इन्हें अन्य शब्दों से जोड़ते है।
वास्तव में बहुत सारे ऐसे अंग्रेजी वाक्य(Sentences) होते है जिसे बनाने के लिए Preposition का प्रयोग किया जाता हैं। इस पेज में आप सिर्फ Preposition के प्रकार(Types) के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगें।
Preposition कितने प्रकार के होते हैं ? : Kinds of Preposition in Hindi .
English में अधिकतर Preposition एक ही शब्द के होते हैं जिन्हें। Single – Word Preposition कहा जाता हैं। कुछ ऐसे Preposition होते हैं जो देखने में Verb या Adjective की तरह लगते हैं , परंतु इसका प्रयोग Preposition के जैसे होता है। इसके अलावा कुछ एक से अधिक शब्द के होते है जिन्हें Complex Prepositions कहा जाता है। इन बातों को देखते हुए यह निम्नलिखित तीन प्रकार के होते है ।
- Single – Word Preposition
- Verb or Adjective Preposition
- Complex Preposition
1. Single Word Preposition क्या है ?
यह सिर्फ एक ही Word के होते हैं । जिन्हें आप निम्नलिखित रूप में देख सकते है।
- After
- Before
- Beside
- During
- Into
- Of
- Outside
- Plus
- Through
- Toward
- Up
- Within
- About
- Against
- Among
- Behind
- Besides
- By
- For
- Inside
- Off
- Over
- Round
- Under
- Throughout
- Upon
- Without
- Above
- Along
- Around
- Below
- Between
- Despite
- From
- Minus
- On
- Past
- Since
- Till
- Until
- Via
- Across
- At
- Beneath
- Beyond
- Down
- In
- Opposite
- Per
- Than
- To
- With
- Amid
ये सारे Preposition single Word के हैं। जिनका प्रयोग अंग्रेजी वाक्यों में Grammar के नियमों के अनुसार किया जाता है। यदि आप इन Preposition के हिंदी अर्थों को जानना चाहते हैं तो आपको बताना चाहेंगे अभी आप इनके हिंदी अर्थों पर विचार न करें क्योंकि अंग्रेजी शब्दों के एक से अधिक हिंदी अर्थ हो सकते हैं अतः जब आप इनके प्रयोग के बारे में अध्ययन करेंगे तो इसके हिंदी अर्थ भी बता दिए जायेंगें। अब आप अगले भेद को देखें जो निम्न है।
2. Verb या Adjective की तरह कार्य करने वाले Preposition .
यह निम्नलिखित है।
- Except
- Considering
- Pending
- Excepting
- Like
- Unlike
- Barring
- Including
- Worth
- Near
- Concerning
- Following
- Despite
3. Complex Preposition क्या है?
यह एक से अधिक शब्द के होते है , जो निम्नलिखित है।
- Up to
- Out of
- Owing to
- Due to
- Because of
- As for
- As to
- A long with
- Apart from
- Away from
- Such as
- In view of
- Together with
- In spit of
- By means of
- On account
- Instead of
- On to
- In comparison with
- In accordance with .
इस पेज में आपको मुख्य रूप से Preposition के भेदों के बारे में जानकारी दी गई है। इसके अलावा हम आपको इनके Position(स्तिथि) के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं जिसे जानना बहुत जरूरी हैं क्योंकि व्याकरण में हर एक बात जरूरी होता हैं और इन्हें जानना भी अत्यंत जरूरी होता है।
Position of Preposition in Hindi – Preposition कहा लगता है।
1. जैसा की पहले ही बता चुके हैं कि यह अंग्रेजी व्याकरण के शुरू में , अंत में या बीच में आ सकते है।
जैसे:
- This is a book of poems.
- This train goes to patna.
Market begins at ten o’clock. इत्यादि । इन उदाहरणों को देखकर आप जान गए होंगे की इसका प्रयोग Noun से पहले होता है।
2. Afraid of , Looked at , Difficult with कुछ ऐसे शब्द है जिनके साथ Preposition clause के अंत में आते है।
जैसे:
- What are you afraid of ?
- She likes beging looked at.
- Science is something I have a lot of difficulty with. इत्यादि।
3. Wh – words या How से शुरू होने वाली Questions के अंत में Preposition आता है।
जैसे:
- Who are you thinking of ?
- What are you looking at ?
- Where has the bus come from?
इसके अलावा what से शुरू होने वाली दुसरे Clause में भी Preposition अंत में आता है।
जैसे:
- What a lot of trouble I am in !
- His address – that’s what I’am not sure of .
4 . Relative clauses में Preposition अंत में आता है।
जैसे :
- There is the house I told you about.
- This is the song that I am fond of.
5. Passive clause में Preposition अंत में आता है।
जैसे:
- I hate being laughed at.
- The patient has already been operated on.
6. यह Infinitive phrases के अंत में आता है –
जैसे:
- It’s a boring place to live in.
- I need something to write with.
7. यदि प्रश्न(Questions) में am , is , are , was , were मुख्य क्रिया रहे तो Preposition अंत में आता है।
जैसे:
- Who is it for ?
- What is she like ?
- What was it about?
8 . Wh – Question तथा Relative clauses में Preposition को पहले भी रखा जा सकता है।
जैसे:
- For whom was the warning intended?
- On which flight is the general travelling?
9. Who के पहले Preposition नहीं आता है लेकिन Whom के पहले आता है।
जैसे :
- Who do you intend to travel with?
- With whom do you intend to travel? ( Note: with who)
10 . Relative clauses में केवल whom या which के पहले Preposition आ सकता है , लेकिन that के पहले नहीं।
जैसे :
- There is the boy that I used to be in love with.
- It was the boy with whom she used to be in love.(Not with that)
निष्कर्ष(Conclusion) :
Types of Preposition in Hindi : यह अंग्रेजी व्याकरण के एक बहुत ही महत्पूर्ण भाग होते हैं क्योंकि अधिकांश अंग्रेजी वाक्यों में Preposition लगे हुए होते हैं , बस जानकारी के आभाव में आप इसे पहचान नहीं पाते है। अब प्रश्न आता है की इन preposition के प्रयोग
कैसे किया जाता हैं तो इसकी जानकारी भी इसी पेज पर मौजूद हैं। हमने तो अभी सिर्फ आपको इनके Types(भेद या प्रकार) के बारे में जानकारी दिए है , उम्मीद हैं की यह जानकारी आपके लिए महत्पूर्ण होंगे ।
मैं ललित कुमार इस Websites का संचालक हूँ और अंग्रेजी व्याकरण के सम्बंधित महत्पूर्ण जानकारियां हर रोज Publish करता हूँ जिसमें मुख्य रूप से Tense के उदाहरणों(Examples) , इनके वाक्यों के अनुवाद बनाने के नियमों के बारे में जानकारी प्रदान करता हैं। यदि हम अपनी शिक्षा की बात करें तो स्नातक की पढ़ाई पूरा किया हूँ और व्याकरण से सम्बंधित अच्छी जानकारियां देने में सक्षम हूँ। उम्मीद करता हूँ की हमारे द्वारा दी गई जानकारियां आपके लिए महत्पूर्ण होंगें। ध्यानवाद ।