टेंस सीखने के लिए क्या करें? : यह अंग्रेजी व्याकरण का एक महत्पूर्ण भाग हैं जिसका अध्ययन करना बहुत जरूरी होता हैं। Tense सीखने का अर्थ हैं इसका सही से उपयोग करना और इनका सही से उपयोग करने के लिए इनकी पहचान , नियमों एवं सूत्रों को हमेशा याद रखने की आवश्यकता होती हैं।
Tense को सीखने के लिए इनके सम्बंधित चीजों का अध्ययन करना होता हैं और इन्हें हमेशा याद रखना होता हैं। अतः इसे सीखने के लिए आप निम्नलिखित चीजों को हमेशा याद रखें।
- सबसे पहले ये जानिए की Tense क्या होता हैं और इसका प्रयोग कहा किया जाता हैं।
- Number एवं Person के बारे में अध्ययन करें और इन्हें याद रखें ।
- Verb के बारे में विस्तार पूर्वक अध्ययन करें एवं उन्हें याद रखें ।
- संज्ञा(Nouns) के बारे में अध्ययन करें।
- कर्ता(Subject) एवं कर्म(Object) के बारे में अध्ययन करें और इन्हें हमेशा याद रखें ।
यदि आप इन पाँचो चीजों का अध्ययन कर लेते हैं तो आप Tense को आसानी से सीख लेंगे और इसका उपयोग करने में कोइ दिक्क्त नहीं होगा।
इस प्रकार जब कोइ वाक्य(Sentence) Tense के अंतर्गत आता हैं तो उसे बोलने एवं लिखने के टेन्स के नियमों का पालन करना होता हैं और उन सारे नियमों को जानने के लिए टेंस एवं टेंस के सभी भेदों के बारे में अध्ययन करने की आवश्यकता होती हैं। इन बातों को समझने के लिए निम्नलिखित उदाहरणों को ध्यान से देखें ।
- वह प्रत्येक दिन विद्यालय जाता हैं। – He goes to school daily .
- मैं पढ़ चूका हूँ । – I have read .
- क्या वेलोग खेल रहे हैं ? – Are they playing ?
- नंदनी पढ़ रही हैं । – Nandani is reading .
- मैं खेत में काम करने जाऊँगा। – I shall go to work in the field.
- वेलोग सुबह में खेलते हैं। – They play in the morning .
इन वाक्यों का अंग्रेजी अनुवाद Tense के आधार पर किया गया हैं यदि इनके अनुवाद में टेन्स के नियमों का प्रयोग नहीं किया जाता हैं वाक्य का अनुवाद पूरी तरह से गलत हो जाता अतः आप समझ गए होंगे की हमें टेन्स का अध्ययन कितना जरूरी हैं।
टेंस सीखने के लिए क्या करना पड़ता है?
“टेन्स को सीखने के लिए सामान्य रूप से संज्ञा(Nouns) , सर्वनाम(Pronoun) , वचन(Number) , पुरुष(Person),क्रिया(Verb),कर्ता(Subject) , कर्म(Object) को विस्तार पूर्वक सीखने की आवश्यकता होती हैं।” अब इन सारे Topics का अध्ययन करना क्यों जरूरी होता हैं इस बात को भी समझना जरूरी होता हैं।”
जब हम Tense के वाक्यों का अंग्रेजी अनुवाद(English Translate) करते हैं या कुछ लिखते हैं अथवा अंग्रेजी में किसी से बाते करते हैं तो उन वाक्यों को बोलने/ लिखने के लिए कर्ता , क्रिया एवं कर्म को आपस में व्यवस्थित करना होता हैं अर्थात वाक्यों के अनुसार Subject , verb एवं Object को एक क्रमबद्ध तरीकों से व्यवस्थित करना पड़ता हैं जिसे व्यवस्थित करने के लिए व्याकरण के महत्पूर्ण Topics जैसे – Noun , Number , Person , Verb आदि का अध्ययन करना होता हैं।
Tense(काल) के लिए Noun , Pronoun ,Pesron) , Object एवं Verb को पढ़ना क्यों जरूरी हैं ?
(1) गीता गाँव जाती हैं। – Geeta goes to Village . यह Present indefinite tense के वाक्य हैं और गीता(Geeta) Noun हैं , जाना(Go) क्रिया हैं तथा गाँव(Village) object हैं , इस प्रकार इस वाक्य को Subject + V1 + Object के रूप में व्यवस्थित किया गया हैं। Geeta Third Person Singular इसलिए Verb Go के साथ es का प्रयोग किया गया हैं और यदि गीता Third Person एक वचन में नहीं होता तो es का प्रयोग नहीं किया जाता ।
(2) रूपा घर जा रही हैं। – Roopa is going to house . यह वाक्य Present continuous tense का हैं । रूपा संज्ञा हैं , Is सहायक क्रिया(Helping) हैं , Going क्रिया का चौथा रूप हैं तथा घर(House) कर्म हैं और इनका अंग्रेजी अनुवाद के लिए “कर्ता + सहायक क्रिया + मुख्य क्रिया का चौथा रूप + कर्म(Subject + is +V4 + object) Structure का प्रयोग किया गया हैं।
रूपा संज्ञा हैं और यह Third person singular number(अन्य पुरुष बहुवचन) में हैं इसलिए P. Continuous tense के नियम अनुसार is का प्रयोग किया गया हैं।
(3) मैं खाना खा चूका हूँ। – I have eaten food . यह वाक्य Present perfect tense का हैं। मैं(I) First person singular number में हैं और सर्वनाम(Pronoun) तथा कर्ता(Subject) भी हैं। भोजन(Food) कर्म का हैं , Have Helping verb हैं तथा eaten verb का तीसरा रूप हैं। इस प्रकार वाक्यों के अनुवाद के लिए कर्ता + सहायक क्रिया + मुख्य क्रिया का तीसरा रूप + कर्म(Subject + have + V3+ object) के रूप में क्रमबद्ध किया गया हैं अथवा व्यवस्थित किया गया हैं।
चूँकि मैं(I) Third person singular number में हैं इसलिए have का प्रयोग किया गया हैं क्योंकि प्रेजेंट परफेक्ट टेंस में यदि कर्ता First person singular number में रहता हैं तो इसके साथ have का प्रयोग किया जाता हैं , वैसे तो Have का प्रयोग अन्य Person person के साथ भी किया जाता हैं जिनके बारे में Present perfect tense में विस्तार से अध्ययन कर सकते हैं।
(4) वेलोग कल दिल्ली जाएंगे। – They will go to Delhi tomorrow. यह वाक्य Future indefinite tense के हैं। वेलोग(They) Third person plural number में हैं , will सहायक क्रिया हैं और “दिल्ली कल” अन्य पद अर्थात object हैं। इनका अंग्रेजी अनुवाद के लिए Subject + will + V1+ अन्य object का प्रयोग किया गया हैं। चूँकि They अन्य पुरुष Plural Number में हैं इसलिए इनके साथ will का प्रयोग किया गया हैं और मुख्य क्रिया के पहला रूप का प्रयोग हुवा हैं।
अब आप इन चारों उदाहरणों से समझ गए होंगे की टेंस के लिए संज्ञा , सर्वनाम , नंबर पर्सन क्रिया कितना आवश्यक होता हैं। अतः “टेंस सीखने के लिए क्या करें?” इसके बारे में पूरी तरह से समझ गए होंगे। इसके आलावा सबसे महत्पूर्ण बात जिसे जानना बहुत जरूरी हैं क्योंकि यदि आप इस बात को नहीं समझते हैं तो Tense को सीखना बहुत कठिन हो जाएगा , वह बात हैं – “Tense की पहचान “हाँ ‘यदि आप Tense की पहचान नहीं कर पाते हैं तो उसका उपयोग भी नहीं कर सकते हैं अतः इसका पहचान अत्यंत जरूरी हैं ।
मैं ललित कुमार इस Websites का संचालक हूँ और अंग्रेजी व्याकरण के सम्बंधित महत्पूर्ण जानकारियां हर रोज Publish करता हूँ जिसमें मुख्य रूप से Tense के उदाहरणों(Examples) , इनके वाक्यों के अनुवाद बनाने के नियमों के बारे में जानकारी प्रदान करता हैं। यदि हम अपनी शिक्षा की बात करें तो स्नातक की पढ़ाई पूरा किया हूँ और व्याकरण से सम्बंधित अच्छी जानकारियां देने में सक्षम हूँ। उम्मीद करता हूँ की हमारे द्वारा दी गई जानकारियां आपके लिए महत्पूर्ण होंगें। ध्यानवाद ।