Present Continuous Tense Translation Hindi to English Exercise

Present Continuous Tense Translation Hindi to English Exercise : यदि आप Tense से सम्बंधित किसी भी प्रकार के वाक्यों का अनुवाद करते हैं तो मुख्य रूप  यह ध्यान में रखना होता हैं की उन वाक्यों का अनुवाद करने के लिए कौन सी नियमों का पालन करना चाहिए अर्थात Subject के साथ कौन सी क्रिया(Verbs) के रूपों का प्रयोग करना चाहिए।

जब आपके सामने Present continuous tense के हिंदी वाक्य(Sentence) आते हैं तो इन वाक्यों का अंग्रेजी अनुवाद करने के लिए इसी Tense के नियमों का प्रयोग करना होता हैं इसलिए इन Tense के नियमों को जानना अति आवश्यक हैं। जब आप हिंदी वाक्यों का अंग्रेजी अनुवाद(English Translate) करते हैं या अंग्रेजी वाक्यों का हिंदी अनुवाद करते हैं तो इस सन्दर्भ में निम्नलिखित बातों का आवश्य ध्यान दें।

  1. सबसे पहले वाक्यों(Sentence) का पहचान करें की वह वाक्य कौन से Tense के अंतर्गत आते हैं।
  2. वाक्य(Sentence) की पहचान करें अर्थात वाक्य Affirmative , Negative , Interrogative  या Interrogative negative में हैं इसका पता लगाए ।
  3. वाक्यों के Subject ,  वचन(Number) एवं Person का पता लगाए।
  4. अब वाक्यों का अनुवाद बनाने के लिए Tense के सूत्रों(Formula) एवं नियमों का प्रयोग करें ।

 

मुख्य बातें : Exercise का सामान्य अर्थ अभ्यास करना होता हैं , Present continuous tense के सन्दर्भ में हमें उन सारे वाक्यों अभ्यास करना होता हैं जो इस Tense के सूत्रों एवं नियमों पर आधारित हैं अर्थात वह सारे वाक्य(Sentence) इस Tense के अंतर्गत आता हो । अभ्यास करने का सबसे बड़ा फायदा यह होता हैं की वाक्यों के पहचान , नियमों एवं अनुवाद बनाने के Formula पूरी तरह से कंठष्ठ हो जाते हैं जिससे हमें Continuous tense के वाक्यों को बोलने , पढ़ने एवं लिखने में दिक्कत न हो ।  

आपको पता होना चाहिए की अंग्रेजी व्याकरण में अनुवाद के दृष्टिकोण से वाक्यों को तीन भागों में बांटा जाता हैं जिसे स्वीकारात्मक वाक्य(Affirmative sentence) , नकारात्मक वाक्य(Negative Sentence) , प्रश्नवाचक वाक्य(Interrogative Sentence) आते हैं  और इसी के आधार पर वाक्यों का प्रयोग करना सीखते हैं।  अब आप इन वाक्यों के आधार पर वाक्यों का अभ्यास शुरू करते हैं जो निम्नलिखित हैं ।

सबसे पहले हम Affirmative Sentence का अभ्यास करते हैं :

Present Continuous Tense Affirmative sentences in hindi

इन वाक्यों का अनुवाद करने के लिए “Subject + is/are/am + V4 + Object “ नियमों का प्रयोग करें ।

  1. मैं विद्यालय जा रहा हूँ । – I am going to school.
  2. हमलोग घर जा रहे हैं । – We are going to house .
  3. आपलोग खेल रहे हैं । – You are playing .
  4. तुम किताब पढ़ रहे हो । – You are reading a book .
  5. मैं खा रहा हूँ । – I am eating .
  6. वह पढ़ रही हैं। – She is reading .
  7. श्याम दौड़ रहा हैं। – Shyam is runing .
  8. तुम विद्यालय जा रहे हो। – You are going to school .
  9. अनीता भोजन बना रही हैं। – Anita is cooing food.
  10. लड़के शोरगुल कर रहे हैं। – The Boys are making noise .
  11. वह कल आ रही हैं। – She is coming .
  12. रमेश अगले सप्ताह दिल्ली जा रहा हैं। – Ramesh is going to Delhi next week.
  13. मैं कार खरीदने जा रहा हूँ। – I am going to buy a car .
  14. मुख्यमंत्री कल लौट रहे हैं। – The chief minister coming tomorrow .
  15. मैं कल गाड़ी खरीद रहा हूँ। – I am buying a car tomorrow .

प्रथम पुरुष कर्ता मैं(I) के साथ am का प्रयोग करते हैं , अन्य पुरुष(Third person) singular number subject के साथ is का प्रयोग करते हैं तथा अन्य person एवं number के साथ are का प्रयोग करते हैं तथा verb के चौथे रूप का प्रयोग किया जाता हैं। विशेष जानकारी के लिए present continuous tense का अध्ययन जरूर करें।

अर्थात :

  • I के साथ am का प्रयोग ।
  • We के साथ are का प्रयोग ।
  • You के साथ are का प्रयोग ।
  • He/she/it/ एवं Noun के साथ is का प्रयोग किया जाता हैं। 

ये नियमों सभी प्रकार के वाक्यों के साथ लागू होता हैं लेकिन Verb को रखने का जगह बदल जाता हैं ।

Note :  verb के चौथे रूप को V4 / v-ing  कहा जाता हैं।

Present Continuous Tense Negative Sentences in Hindi

इन वाक्यों का अनुवाद करने के लिए “Subject + is/are/am + not +  V4 + Object “ नियमों का प्रयोग करें।

  1. मैं नहीं दौड़ रहा हूँ।  – I am not running .
  2. हमलोग नहीं पढ़ रहे हैं। – We are not reading .
  3. तुम किताब नहीं पढ़ रहे हो। – You are not reading a book .
  4. हमलोग विद्यालय नहीं जा रहे हैं। –  We are not going to school .
  5. आपलोग नहीं दौड़ रहे हो। – You are not running .
  6. रमन नहीं खेल रहा हैं। – Ramn is not playing .
  7. सीता बाजार नहीं जा रही हैं। –  Seeta is not going to market .
  8. वह रविवार को नहीं आ रहे हैं। – He is not coming on Sunday .
  9. वेलोग कुछ नहीं कर रहे हैं। – They are not doing anything .
  10. मैं कल बाजार नहीं जा रहा हूँ। – I am not going to market tomorrow 
  11. बच्चे नहीं खेल रहे हैं। – Children are not playing .
  12. राधा अगले दिन साड़ी खरीदने नहीं जा रही हैं। – Radha is not buying a saree next day .
  13. आप नहीं हँस रहे हो। – You are not laughing .
  14. वह कल नहीं जा रही हैं। – He is not going tomorrow .
  15. मैं हर रोज विद्यालय नहीं जा रहा हूँ। – I am not going to school daily .

इन हिंदी वाक्यों का अंग्रेजी अनुवाद करने के लिए सबसे पहले कर्ता(Subject) को रखते हैं उसके बाद Helping verb is/are/am का प्रयोग करते हैं , फिर Not का प्रयोग करते हैं , फिर V4 का प्रयोग करते हैं और अंत में अन्य Object का प्रयोग करते हैं। 

 

Present Continuous Tense Interrogative Sentences in Hindi

इसके लिए निम्न Structure का प्रयोग करें :

  • Am/is/are + Subject + V-ing ?
  1. क्या वह खेल रहा हैं ? – Is he playing ?
  2. क्या मैं पढ़ रहा हूँ ? –  Am I reading ?
  3. क्या वह खेल रहा हैं? – Is he playing ?
  4. क्या श्याम विद्यालय जा रहे हैं? – Is Shyam going to school ?
  5. क्या आप इस विद्यालय में पढ़ रहे हैं? – Are you reading in this school ?
  6. क्या बच्चे खेल रहे हैं ? – Are the children playing ?
  7. क्या हमलोग बाजार जा रहे हैं? – Are we going to market ?
  8. क्या वेलोग खा रहे हैं? – Are they eating ?
  9. क्या वह खेल रही हैं? – Is he playing ?

यह प्रश्नवाचक वाक्य हैं , ऐसे वाक्यों का अंग्रेजी अनुवाद के लिए कर्ता के अनुरूप सबसे पहले Helping verb  is/are/am का प्रयोग किया जाता हैं , इसके बाद subject को रखा जाता हैं , इसके बाद V-ing का प्रयोग किया जाता हैं और अंत में अन्य Object का प्रयोग किया जाता हैं । 

Note : प्रश्नवाचक वाक्यों के अंत में प्रश्नवाचक चिन्ह → ? आवश्य लगा होना चाहिए ।

 

Present Continuous Tense Interrogative Negative Sentences in Hindi

जब वाक्य में प्रश्न वाचक शब्द जैसे क्या(What) , क्यों(Why) , कैसे(How) , कब(When) ,  कहाँ(Where) , किस(Which) आदि लगा रहे तो ऐसे वाक्यों को Negative Sentence कहा जाता हैं और इन वाक्यों के साथ Negative शब्द नहीं(Not) लगा रहे तो उन वाक्यों को Interrogative Negative Sentence कहा जाता हैं। 

इन तरह के हिंदी वाक्यों का अंग्रेजी अनुवाद करने के लिए निम्न Structure का प्रयोग करें :

 

Present Continuous Tense Translation Hindi to English Exercise

अब इन वाक्यों को देखें :

  1. आप क्या कर रहे हैं? – What are you doing ?
  2. अनिल कहाँ जा रहा हैं? – Where is Anil going ?
  3. वह क्यों विद्यालय नहीं जा रहा हैं ? – Why is he going to school ?
  4. वेलोग कब घर जा रहे हैं? – When are they going to house ?
  5. तुम क्या कर रहे हो? – What are you doing ?
  6. Savita कब आ रही हैं? – When is Savita coming ?
  7. आपलोग गरीब को मदद क्यों नहीं कर रहे हो? – Why are you not helped poor?
  8. अजय कैसे पढ़ रहा हैं? – How is Ajay reading ?
  9. नितिन पटना क्यों नहीं जा रहे हैं? – Why is Nitin not going to Patna ?
  10. आप लोग क्या खेल रहे हैं? – What are you playing ?
  11. गीता कब जा रही हैं ? – When is Seeta going ?
  12. आप सीखने की कोशिश क्यों नहीं कर रहे हैं? – Why are you not trying to learn ?
  13. अजित के दोस्त किस वर्ग में पढ़ रहे हैं? – Which is Ajeet Friend’s  reading in class ?
  14. आपलोग क्यों दौड़ रहे हैं? – Why are you running ?
  15. वेलोग कैसे परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं? –  How are they preparing for the exam ?

 

निष्कर्ष:

अभी आपने “Present Continuous Tense Translation Hindi to English Exercise” के बारे में अध्ययन किये और इनके सभी प्रकार के वाक्यों के अनुवाद बनाने के नियमों के बारे में जानकारियां प्राप्त किये , जिसमें स्वीकारात्मक वाक्य , नकारात्मक वाक्य एवं प्रश्नवाचक वाक्य प्रमुख थे , उम्मीद हैं की यह जानकारियां आपके लिए महत्पूर्ण होंगें । 

 

2.9/5 - (9 votes)

Leave a Comment