About us

नमस्ते दोस्तों Jwreadclass ब्लॉग में आपका स्वागत हैं। मैं ललित कुमार इस Jwread class ब्लॉग संचालक हूँ और हमें खुशी है कि आप हमारी Sites के बारे में जानना चाहते हैं। आज के युग डिजिटल के युग हैं जिसमें लोग अपनी किसी समस्या के समाधान के लिए Internet पर आते हैं और Website के माध्यम से उन समस्याओं का समाधान प्राप्त  करते हैं ,  ऐसे में हम आपके समस्याओं का समाधान करने के आगे बढ़ते हैं और अपने website के माध्यम से आपकी समस्याओं का समाधान करते हैं।

jwreadclass.in

हमारी सेवाएं(Ours Services) :

यह एक शैक्षिक(Educational) website हैं जिसमें अंग्रेजी व्याकरण के सम्बंधित जानकारियां प्रदान की जाती हैं। जिनमें मुख्य रूप से अंग्रेजी व्याकरण के विभिन्न Topics के सम्बंधित जानकारियां दी जाती हैं। यदि अंग्रेजी व्याकरण के सम्बंधित किसी प्रकार के समस्या हैं या कोइ प्रश्न हैं तो यह ब्लॉग आपकी समस्याओं को समाधान करने में पूरी मदद करेंगे।   सभी श्रेणी विवरण जानने के लिए हमारी वेबसाइट के होमपेज पर जा सकते हैं इसके लिए निचे दिए गए link पर क्लिक कर सकते हैं।

 Click Home page –> jwreadclass.in

 

हमारा लक्ष्य(Ours Goal):

हमारा मुख्य लक्ष्य jwread class के माध्यम से आपको 100% मूल और सुरक्षित सामग्री प्रदान करना है जो आपको वर्ल्ड वाइड वेब पर एक शानदार और बेहतर अनुभव प्रदान कराता है। हम मुख्य रूप से अपनी सेवा पर ध्यान केंद्रित करते हैं और सभी उपयोगकर्ताओं को बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए इसमें नियमित रूप से कार्य करते हैं। यदि आपके पास अतिरिक्त प्रश्न हैं या हमारे बारे में पृष्ठ के बारे में अधिक जानकारी की आवश्यकता है, तो “lalitkumar06204@gmail.com” पर ईमेल के माध्यम से हमसे संपर्क करने में संकोच न करें।

 

 jwreadclass  के लिए व्यवस्थापक का वक्तव्य :

मेरे दृष्टिकोण से ऐसे कई सारे लोग हैं जो कुछ जानकारी प्राप्त करने के लिए इंटरनेट पर जाते हैं  इसलिए हमारी वेबसाइट “Jwreadclass” की पहली प्राथमिकता 100% वैध और सटीक जानकारी प्रदान करना है और पाठकों के द्वारा पूछे गए प्रश्नों को शुद्ध एवं सार्थक पूर्ण जानकारी प्रदान करना हैं जिससे की उनकी सारे समस्याओं का समाधान हो सके। 

 

मेरा परिचय(My Introductions) :

  • मेरा नाम ललित कुमार हैं।(My name is Lalit Kumar)
  • गांव(Village) – पचभींडा(Pachbhinda)
  • जिला(District) – सुपौल(Supaul) 
  • राज्य(State) – बिहार(Bihar) 
  • देश(Country) – भारत(India) 
  • शिक्षा(Education) – स्नातक। (Physics)
  • पिन(Pin) – 887408
  • जन्म तिथि(Date of birth) – 08/02/1995
  • संपर्क(Contact) – हमारे Contact Page पर जाए । 

 

मैं भारत के बिहार राज्य के सुपौल जिला के पचभींडा गांव के स्थाई निवासी हूँ। अपनी शिक्षा की बात करें तो मैं स्नातक की पढ़ाई पूरी की हैं। मेरी प्रारंभिक पढ़ाई गांव के सरकारी विद्यालय से शुरू हुई और मैट्रिक तक की पढ़ाई गांव से ही हुई । मैट्रिक करने के बाद आगे की शिक्षा के लिए शहर आ गए जहाँ से मैं विज्ञान से उच्य माध्यमिक(Inter) की पढ़ाई की पूरी की इसके बाद भौतिकी विज्ञान(Physics) से स्नातक की पढ़ाई पूरी की । इसके बाद मैं  शिक्षण के कार्य में संलग्न हो गए और शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान देने लगा । हमें शिक्षा को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचना था इसलिए मुझे ऐसे Platforms की तलाश थी जिसके माध्यम से अधिक लोगों तक अपना सहयोग दे सके तथा उनके समस्याओं का समाधान कर सके , ऐसे में मेरे लिए Blog सबसे अच्छा विकल्प बना जिसके माध्यम से आज लाखों लोगों की समस्याओं का हल कर पाते हैं। हमें पूरी उम्मीद हैं की मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए बहुत महत्पूर्ण होंगे ।