Tense की पहचान करना बहुत जरूरी होता हैं क्योंकि जब तक आप इसकी पहचान नहीं करेंगे तब तक उसका सही प्रयोग नहीं कर पाएंगे । ” अतः इसकी पहचान करने के लिए किसी कर्ता द्वारा किए गए कार्यों की स्तिथि के बारे में पता लगाना होता हैं कि वह कार्यों को किस काल में करते हैं। अर्थात Subject कार्यों को किस काल में करते हैं इसका पता लगाना होता हैं , जब आप ये कर लेते हैं तो Tense की पहचान कर लेते हैं।
Tense के प्रमुख तीन भेद होते हैं और प्रत्येक भेद के भी चार भेद होते हैं ‘ इस प्रकार कुल 12 Tense होते हैं जिसे अलग-अलग पहचान करने की आवश्यकता होती हैं। इस पेज में अलग-अलग भेदों(Types) के आधार पर समझेंगे की टेंस की पहचान कैसे होती है? और साथ में ये भी जानेंगे भी पहचान करने के लिए किन बातों को ध्यान में रखने की आवश्यकता होती हैं।
हम टेंस के प्रकार की पहचान कैसे कर सकते हैं? – टेंस की पहचान कैसे होती है?
हर एक Tense किसी समय / काल के सम्बंधित होता हैं जो किसी-न-किसी काल का बोध कराता हैं जोकि मुख्य रूप से आपको इन्ही बातों को ध्यान में रखना होता हैं। वैसे तो कालों को पहचान करने के कुछ सामान्य नियम भी होते हैं लेकिन वह नियम हमेशा काम नहीं करते हैं क्योंकि देखने में तो वह कुछ ओर होता हैं लेकिन उसका प्रकृति कुछ ओर होता हैं।
इन उदाहरणों को ध्यान से देखें एवं इनकी पहचान करें :
- देवेंद्र पत्र लिखता हैं। – Devendra writes a letter .
- नीरज अंग्रेजी पढता हैं। – Niraj reads English .
- कल प्रधान मंत्री यहाँ आएंगे। – The chief prime comes here tomorrow .
यह तीनों वाक्य Present indefinite tense(सामान्य वर्तमान काल) में हैं। लेकिन आपके मन में एक सवाल आया होगा की तीसरी नंबर के वाक्य सामान्य वर्तमान काल में कैसे हो सकता हैं क्योंकि देखने से तो भविष्य काल के क्रिया जैसे लगता हैं और इनके अंत में भी “गे” भी लगा हैं , परन्तु यह वाक्य Present indefinite tense में हैं क्योंकि वाक्यों से यह बोध होता हैं की कोइ कार्य वर्तमान समय में निर्धारित योजना के अनुसार होने वाला हैं। यहाँ आपने एक सामान्य उदाहरण को देखें हैं आगे हम सभी Tense के पहचान के बारे में बारी-बारी से अध्ययन करेंगे।
Tense के तीन भेद होते हैं जिसे (1) Present tense (सामान्य वर्तमान काल) , (2) Past Tense(भूतकाल) , (3) Future Tense(भविष्य काल) कहते हैं और प्रत्येक के चार भेद होते हैं । अब इन सभी के पहचान करने के नियमों के बारे में अध्ययन करेंगे जो निम्नलिखित हैं।
1 . Present Tense(सामान्य वर्तमान काल) की पहचान :
वर्तमान काल/समय में होने वाले कार्यो को सामान्य वर्तमान काल कहा जाता हैं अथवा वर्तमान समय के अनुरूप क्रिया के रूप(Verb Forms) में परिवर्तन को वर्तमान कहा जाता हैं । इस Tense के अंतर्गत आने वाले वाक्य एक ही प्रकार के नहीं होते हैं बल्कि वह विभिन्न प्रकार के होते हैं जिसे मुख्य रूप से चार खंडो में विभाजित किया जाता हैं , यदि आप Present Tense के चारों भेदों को जानते हैं तो आप समझ गए होंगे की वह चार खंड कौन-कौन से होते हैं।
इन वाक्यों को देखें :
- वह पढ़ता हैं । – He reads .
- मैं क्यों पढ़ रहा हैं । – Why am I reading .
- तुम पढ़ चुके हो। He has read .
- वह 2023 से पढ़ता आ रहा हैं । – He has been reading for 2023.
ये चारो वाक्य Present tense के हैं , अब हम इनके अलग-अलग भेदों के आधार पर पहचान करेंगे जिन्हे निम्नलिखित रूप में प्रस्तुत की गई हैं।
(i) . प्रेजेंट Indefinite टेंस की पहचान क्या होती है?
इस Tense की प्रकृति(Nature) निम्न प्रकार हैं जिस आधार पर आप इसकी पहचान कर सकते हैं।
- जो हिंदी वाक्य(Sentence) सामान्य वर्तमान काल के अंतर्गत आते हैं उन वाक्य के क्रियाओं के अंत में सामान्य रूप से ता है , ती है , ते हैं, ता हूँ , ती हूँ , ते हो आदि लगा रहता हैं।
- हम जानते हैं की किसी भी Tenses का सम्बन्ध क्रियाओं से रहता हैं अतः Tense के क्रियाओं प्रायः यह बोध होता हैं की कोई कार्य वर्तमान काल में सामान्यतया होता हैं।
- किसी के स्वभाव(Nature) , आदत(Habit) , सिंद्धात(Principal) , स्थाई कार्य(Permanent activity) आदि को व्यक्त करने के लिए इस Tense का प्रयोग करते हैं अतः जब किसी वाक्यों के गुण इस प्रकार के दिखे तो आपको समझ जाना हैं की यह वाक्य सामान्य वर्तमान काल के हैं।
जैसे :
- मैं खेलता हूँ। – I play .
- वेलोग नहीं खेलता हूँ। – They do not play .
- क्या वेलोग खेलते हैं? –
- मैं क्यों खेलता हूँ? – Why do I play ?
- कल क्रिकेट मैच आरम्भ होगा। – The cricket match starts tomorrow .
- सोहन दौड़ना चाहता हैं। – Sohan wants to run.
ये सारे वाक्य सामान्य वर्तमान काल में हैं और इन क्रियाओं से यह बोध होता हैं की Subject जो भी कार्य कर रहे हैं वह वर्तमान काल में कर रहे हैं अथवा अगले दिन करेंगे ।
(ii) . Present Continuous Tense की पहचान क्या होती है?
Present continuous tense या Present imperfect tense यह वर्तमान काल के दूसरे भाग हैं जिसका हिंदी अर्थ “अपूर्ण वर्तमान काल” होता हैं। वर्तमान काल में जब कोइ कार्य पूरा न हुवा हो , बल्कि वह काम अधूरा हो तो उसे Present imperfect tense कहा जाता हैं ।
इनकी पहचान :
- तात्कालिक वर्तमान काल का बोध कराने वाले वाक्यों को अपूर्ण वर्तमान काल कहा जाता हैं ।
- यदि हिंदी वाक्य के क्रिया के अंत में ‘ रहा हूँ , रहे हो , रहे हैं , रहा है‘ लगा रहता है तो इन वाक्यों को Present continuous tense कहा जाता है।
- जब किसी वाक्य से यह पता चले की कोइ कार्य इन दिनों , इसी क्षण , लिखते या बोलते वक्त , हो रहा हो अथवा अभीष्ट समय के आसपास हो रहा हो तो ऐसे वाक्यों को अपूर्ण वर्तमान काल कहा जाता हैं।
- मैं खेल रहा हूँ। – I am playing .
- वेलोग नहीं खेल रहा हूँ । – They are not playing .
- क्या मैं घर जा रहा हूँ ? – Am I going to house ?
- मैं क्या खेल रहा हूँ ? – What am I playing ?
- वह आजकल क्रिकेट खेल रहा हैं। – He is playing cricket these days.
- अशोक लिख रहा हैं। – Ashok is writing .
ये सारे वाक्य अपूर्ण वर्तमान काल हैं जिनसे यह बोध होता हैं की कोइ कार्य हो रहा हैं अथवा जारी हैं लेकिन पूरी तरह से खत्म नहीं हुवा हैं ।
(iii) . Present Perfect tense की पहचान क्या हैं ?
यह present और Past tense का मिश्रण होता हैं , वर्तमान काल में जब कोइ कार्य तुरंत समाप्त हुवा हो तो उसे Present perfect कहा जाता हैं । यदि आप इन बातों को समझ जाते हैं तो इनके वाक्यों को पहचान करने में कोइ परेशानी नहीं होगी । इसके आलावा इनके पहचान के कुछ सामान्य नियम इस प्रकार हैं – जिस हिंदी क्रिया के अंत में चूका है , चुकी है , चुके हैं , चूका हूँ , चुकी हूँ , चुके हैं , चुके हो लगा रहे अथवा ‘या हूँ , ई हूँ , ए हैं , ए हो , या है , ई हैं ‘ लगा रहे या ा है , ी है , े हैं लगा रहता हैं तो उसे प्रेजेंट परफेक्ट टेंस कहा जाता हैं।
जैसे :
- मैं खेल चूका हूँ । – I have played .
- हमलोग नहीं खेल चुके हैं। – We have not played .
- क्या मैं पढ़ चूका हूँ ? – Have I read ?
- वह अपना कार्य कर चुके हैं । – He has done his work .
- वेलोग खा चुके हैं। – They have eaten .
इन वाक्यों से पता चलता हैं की कर्ता(Subject) तुरंत कोइ कार्य समाप्त किया हैं इस प्रकार इसे present और past tense का मिश्रण कहा जाता हैं ।
Note : जिसमें भी Present लग जाए आपको समझ जाना चाहिए की उसका सम्बन्ध वर्तमान हैं ।
(iv) . Present Perfect Continuous Tense की पहचान क्या हैं ?
जो कार्य भूतकाल में प्रारम्भ होता हैं और अभी वर्तमान काल में भी जारी हैं तो इन्हें Present perfect continuous tense कहा जाता हैं , मुख्य रूप से यही इसककी पहचान हैं। इसके आलावा भी इनके पहचान हैं जो इस प्रकार हैं – जब हिंदी क्रिया के अंत में ‘ रहा है , रही है , रही हो , रहे हो , रहे हैं , रही हैं , रहा हूँ’ लगा रहे लेकिन इनके पहले कोइ भी भूतकालिक समयसूचक शब्द लगा रहे तो ऐसे वाक्यों को Present perfect continuous tense कहते हैं और इसकी यही पहचान हैं।
जैसे :
- वह जाती रही हैं। – He has been going .
- नेहा 2023 से दौड़ती रही हैं। – Neha has been running for 2023 .
- वह सुबह से खेलती रही हैं। – He has been playing since morning.
- मैं विद्यालय नहीं जाता रहा हूँ। – I have not been going to school .
- क्या वेलोग पढ़ते रहे हैं ? – Have they been reading ?
- तुम कब जाते रहे हो ? – When have you been going ?
- बच्चें दो घंटे से खेलते रहे हैं। – The children have been playing for two hours .
इन वाक्यों से स्पष्ट होता हैं की कोइ कार्य भूतकाल में प्रारम्भ हुवा हैं लेकिन वह अभी भी जारी हैं ।
अभी तक आपने वर्तमान काल के पहचान के बारे में अध्ययन किए अब Tense के दूसरे भेद Past tense के पहचान के बारे में अध्ययन करेंगे जो निम्नलिखित हैं ।
2 . पास्ट टेंस की पहचान कैसे होती है? – पास्ट टेंस की पहचान क्या है?
Past Tense : बीते हुए समय के आधार पर क्रिया के रूपों में होने वाले परिवर्तन को Past tense कहा जाता हैं अर्थात इस Tense से बीते हुए काल का बोध होता हैं । सामान्य रूप से हिंदी वाक्यों के अंत में ‘था , थे थीं ‘ लगा रहे तो वह भूतकाल कहलाता हैं परन्तु यह पूरी तरह से सत्य नहीं हैं क्योंकि Past tense के चार भेद होते हैं जिनके आधार पर पहचान करने की आवश्यकता होती हैं जो निम्नलिखित हैं।
(i) . Past Indefinite Tense(सामान्य भूतकाल) की पहचान क्या हैं ?
इस Tense के क्रिया से यह पता चलता हैं की कोइ कार्य भूतकाल में किसी समय समाप्त हो गया अथवा समाप्त हो गया था। यह सामान्य भूतकाल होता हैं जिनसे बीते हुए समय का बोध होता हैं।
पहचान : सामान्य रूप से जब किसी हिंदी वाक्य के क्रियाओं का बनावट धातु + आ/ई/ए + था / थे / थी लगा हो तो ऐसे वाक्यों को Past Indefinite Tense कहा जाता हैं।
जैसे :
- मैं खाया / खाया था। – I ate . ( मैं खाया या मैं खाया था , दोनों का अनुवाद “I ate” ही होगा)
- सीता गई। – Seeta went .
- वह स्कूल गया। – He went go to school .
- उसने मुझे गाली दी थी। – He wrote a letter .
- श्री कृष्णा द्वारिका में राज करते थे। – Shri krishna reigned in Dvarika .
- मैं चिट्ठी लिखा था। – I wrote a letter .
- तुमने एक पक्षी को मारा था। – You killed a bird .
धातु का सम्बन्ध क्रिया से हैं जैसे पढ़ना में ‘ना’ धातु लगा हैं । अभी आप जो भी उदहारण देखें हैं उसका रचना “धातु + आ/ई/ए + था / थे / थी” के द्वारा हुई हैं।
(ii) . पास्ट कंटीन्यूअस टेंस की पहचान क्या हैं ?
पहचान : इस Tense के क्रियाओं से यह पता चलता हैं की कोइ कार्य भूतकाल में हो रहा था। जिस हिंदी वाक्य के अंत में ‘रहा था , रहे थे , रही थी , रही थीं आदि लगा रहे तो ऐसे वाक्यों को Past Continuous Tense कहा जाता हैं और इनके वाक्यों का अंग्रेजी अनुवाद के लिए Was/Were का प्रयोग किया जाता हैं ।
जैसे :
- मैं लिख रहा था । – I was writing .
- वेलोग बाजार जाते हैं। – They were going to market .
- वह खाना बना रही थी । – She was cooking .
- गायें चर रही थी। – The cows were grazing .
- आप प्रतीक्षा कर रहे थे। – You were waiting .
- लड़के दौड़ रहे थे । – They boys were running .
(iii) . पास्ट परफेक्ट टेंस की पहचान क्या होती हैं ?
जब भूतकाल में दो कार्य होता हैं तो ऐसे वाक्यों को Past perfect tense कहा जाता हैं , मूल रूप से इस Tense की यही पहचान हैं । इसका कोइ अलग से नियम नहीं है आपको वाक्यों को आधार पर भी पहचान करने होंगे।
इन वाक्यों को देखें :
- डॉक्टर के आने से पहले क्लिनिक खुल चुकी थी। – The clinic had opened before the doctor arrived.
- जब वेलोग घर पहुँचे तो सूर्य अस्त हो चुके थे। – When they reached home the sun had set.
- वह विद्यालय पहुँचा तो वर्ग शुरू हो चूका था । – When he reached school, class had already started.
(iv) . Past Perfect Continuous Tense की पहचान क्या हैं ?
वास्तव में हमें वाक्यों को देखकर ये पता करना होता हैं वह वाक्य कौन से Tense के हैं इस सन्दर्भ में Past Perfect Continuous Tense को पहचान करने के लिए वाक्यों को समझना होगा , इस आधार पर “यदि कोई कार्य भूतकाल में लगातार कुछ समय तक जारी रहा ” तो ऐसे कार्यो को पास्ट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस कहा जाता हैं और इस टेंस की यही पहचान हैं।
जैसे :
- मैं खेलता रहा हैं। I have been playing .
- वह दो वर्षों विद्यालय जा रहे थे । – He had been going to school for two years .
- शिवम् 2022 से परीक्षा की तैयारी कर रहा था। – Shivam had been preparing for the examination since 2022 .
- वेलोग दो घंटे से काम कर रहे थे। – They had been working for two days .
- हमलोग सुबह से खेल रहे थे । – We had been playing since morning .
3 . Future tense की पहचान कैसे करें?
इस Tense से भविष्य में में होने वाले कार्यों के बारे में अध्ययन किया जाता हैं। Tense में मूल रूप से क्रिया के रूपों का अध्ययन किया जाता हैं , अंग्रेजी ग्रामर में Future टेंस नहीं होता हैं बल्कि क्रिया के रूपों के आधार पर इसका अध्ययन किया जाता हैं। अंग्रेजी व्याकरण में इनके चार भेद होते हैं जिसे अलग -अलग इनके पहचान के बारे में जानकारियां प्राप्त करेंगे।
(a) . Future Indefinite Tense की पहचान कैसे करें ?
इस Tense के क्रियाओं से यह बोध होता हैं कोई कार्य भूतकाल में सामान्य रूप से होगा तो ऐसे क्रिया को Future indefinite tense कहा जाता हैं।
- मैं बाजार जाऊँगा। – I shall go to market .
- वह जयपुर जाएगा। – He will go to Jaypur .
- अभय पढ़ेगा। -Abhay will read .
- मैं कल विद्यालय नहीं जाऊँगा । – I shall not go to school tomorrow .
- नरेश यह काम आवश्य करेगा। – Naresh shall do this work .
- क्या वेलोग काम करेंगे ? – Will they work ?
- आप खाना नहीं खाएंगे। – You will not eat .
- आशा गाना नहीं जाएगी । – Asha will not sing a song .
(b) . Future Continuous Tense की पहचान कैसे करें ?
इसके अंतर्गत आने वाले क्रियाओं से यह बोध होता हैं की भविष्य में कोइ कार्य किसी खास वक्त पर होता रहेगा और इसके क्रियाओं के अंत में ता रहूँगा , ती रहूँगी , ते रहेंगे , ते रहोगे , ता रहेगा , ती रहेगी , लगा रहता हैं।
जैसे :
- वह आपका इन्तजार करता रहेगा। – He will be waiting .
- राधा बैठी रहेगी। – Radha will be sitting .
- वेलोग दौड़ते रहेंगे। – They will be running .
- तुमलोग कुछ नहीं करते रहोगे। – You will not be doing nothing .
- क्या आप पढ़ते रहोगे। – Will you reading .
- श्याम क्या खाता रहेगा। – What will shyam
- वेलोग क्यों बाजार जाते रहेंगे। – Why will they be go to market .
(c) . Future Perfect Tense की पहचान कैसे करें ?
यदि किसी हिंदी क्रिया से यह बोध हो की कोई कार्य भविष्य में किसी निर्धारित समय तक समाप्त हो चुकेगा। यदि हिंदी क्रिया के अंत में ‘चुकूँगा , चूकेंगे , चुकेगा , चूका रहेगा , चुकी रहेगी ‘ लगा रहे , तो वह Future perfect tense कहा जाता हैं ।
जैसे :
- आप अपना काम कर चुकेगा । – You will have done your work.
- नीरज के आने से पहले वह सो चूका रहेगा । – He would have already slept before Neeraj arrived.
- सूरज ढ़लने से पहले मैं गाँव पहुँच चुकूँगा । – I will reach the village before the sun sets.
- मैं खा चुकूँगा । – I will have eaten.
- बबीता अपना काम कर चुकी रहेगी। – Babita will have done her work.
आदि ।
(d) . Future Perfect Continuous Tense की पहचान क्या हैं ?
यदि हिंदी क्रियाओं से यह बोध हो की कोइ कार्य भविष्य में कुछ समय तक जारी रहेगा , तो ऐसे वाक्य को Future perfect continuous tense कहा जाता हैं।
जैसे :
- मैं लिखता हुवा रहूँगा। – I shall have been writing.
- रानी टहलती हुई रहेगी । – Rani will have been walking .
- तुम 2023 से खेलते हुए रहोगे । – You will have been playing for 2023.
- उसका भाई परीक्षा की तैयारी करता हुवा रहेगा । – His brother will have been preparing for the exam.
निष्कर्ष :
अभी आपने जाना की “टेंस की पहचान कैसे होती है“जहाँ आपने Tense के सभी भेदों के आधार पर अध्ययन किये। ध्यान देने योग्य बातें यह हैं जब आप वर्त्तमान काल(Present Tense) के पहचान करने का मतलब Present Tense के सभी भेदों को अलग -अलग पहचान करना हैं। इसी तरह Past tense तथा Future Tense के सभी भेदों को पहचान करना। इस आधार पर आपने 12 Tenses को अलग-अलग पहचान करने के नियमों के बारे में उदाहरण के साथ अध्ययन किए।
इन्हें भी पढ़ें :
- भूतकाल में कौन सी क्रिया का प्रयोग होता है?
- Tense सीखने के लिए क्या करना चाहिए ?
- Future Tense के उदाहरण क्या हैं ?
मैं ललित कुमार इस Websites का संचालक हूँ और अंग्रेजी व्याकरण के सम्बंधित महत्पूर्ण जानकारियां हर रोज Publish करता हूँ जिसमें मुख्य रूप से Tense के उदाहरणों(Examples) , इनके वाक्यों के अनुवाद बनाने के नियमों के बारे में जानकारी प्रदान करता हैं। यदि हम अपनी शिक्षा की बात करें तो स्नातक की पढ़ाई पूरा किया हूँ और व्याकरण से सम्बंधित अच्छी जानकारियां देने में सक्षम हूँ। उम्मीद करता हूँ की हमारे द्वारा दी गई जानकारियां आपके लिए महत्पूर्ण होंगें। ध्यानवाद ।