20 Examples of Sakarmak Kriya in Hindi : सकर्मक क्रिया के 20 उदहारण।

20 Examples of Sakarmak Kriya in Hindi :  आप अंग्रेजी व्याकरण के अंतर्गत क्रिया(Verb) के बारे में जरूर अध्ययन किए होंगे जो मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं।

  1. Principal Verb/ Main Verb  (प्रधान क्रिया) 
  2. Helping verb(सहायक क्रिया) ।

अब आपको बताना चाहेंगे की प्रधान क्रिया(Main Verb) के दो प्रकार के होते हैं (1) Transitive Verb(सकर्मक क्रिया) और (2) Intransitive verb(अकर्मक क्रिया) । जब किसी वाक्य में क्रिया के बाद कर्म(Object) आता हैं तो ऐसे क्रिया को सकर्मक क्रिया कहा जाता है अर्थात क्रिया के साथ कर्म आता हैं तो वह सकर्मक क्रिया कहलाता हैं।

जैसे :

  1. आनंद दूध पीता  हैं। –  Anand drinks milk.
  2. अनिता मिठाई खाती हैं। – Anita eats sweets.
  3. वह क्रिकेट खेलते हैं। – He plays cricket.
  4. हम आपसे प्यार करते हैं।  – We love you . इत्यादि ।  इस पेज में आप मुख्य रूप से  सकर्मक क्रिया के उदाहरणों के बारे में जानेंगे जो निम्नलिखित हैं।

 

20 Examples of Sakarmak Kriya in Hindi :

निम्नलिखित हिंदी वाक्यों के अंग्रेजी अनुवाद को देखें , आप देखेंगे की प्रत्येक क्रिया(Verb) के बाद कर्म(Object) आया हैं  जिसे अंग्रेजी व्याकरण के भाषा में  सकर्मक क्रिया(Transitive verb) कहा जाता हैं। 

  1. वह आम खाता हैं। – He eats mangoes.
  2. मैं गेंद खेलता हूँ। – I play ball.
  3. हम लोग किताब पढ़े। – We read the book.
  4. आप आम खरीदे। – You buy mangoes.
  5. तुम पेंसिल खरीदे । – You bought pencils.
  6. तुम फल खाते हो । – You eat fruits.
  7. मैं खेत में काम करता हूँ ।  – I work in the field.
  8. मैं मजदूरी करता हूँ । – I work as a labourer.
  9. वह विज्ञान पढ़ता हैं। – He studies science.
  10. आप दिल्ली में पढ़ते हो। – You study in Delhi.
  11. वह पटना में रहती हैं।  – She lives in Patna.
  12. रमेश मुम्बई में काम करते हैं। – Ramesh works in Mumbai.
  13. वह बस से यात्रा करते हैं। – He travels by bus.
  14. वेलोग होली खिलते हैं। – People celebrate Holi.
  15. वह सेव खाती हैं। – She eats apples.
  16. वे बगीचे में खेलते हैं। – They play in the garden.
  17. अजीत खेत में टहलते हैं। – Ajit walks in the fields.
  18. राकेश दरभंगा में पढ़ाई करते हैं। – Rakesh studies in Darbhanga.
  19. नवीन रोज खेलता हैं। – Naveen plays every day.
  20. संतोष विज्ञान का अध्ययन करता हैं। – Santosh studies science.  

ये सारे वाक्य स्वीकारात्मक हैं ।

 

सकर्मक क्रिया का उदाहरण क्या है?  

वाक्यों का एक ऐसा समूह जो सकर्मक क्रिया के गुणों को प्रस्तुत करता हो तो वह समूह सकर्मक क्रिया का उदहारण कहलाता हैं । निम्नलिखित उदाहरणों को देखें ।

  1. नीतू खाना बनाती हैं । – Neetu cooks food.
  2. किरण कमरा साफ करती हैं। -Kiran cleans the room.
  3. गीता सरकारी विद्यालय में पढ़ती हैं। – Geeta studies in a government school.
  4. नेहा मोबाइल चलाती हैं। – Neha uses mobile.
  5. रवीना सड़क पर दौड़ती हैं। – Raveena runs on the road.
  6. सविता फल खरीदती हैं। –  Savita buys fruits.

 

Intransitive Verb Examples in Hindi :

हिंदी व्याकरण के अनुसार अ का अर्थ नहीं होता हैं अर्थात जिस वाक्य में कर्म नहीं लगा हो तो वह वाक्य अकर्मक क्रिया कहलाता हैं या जिस क्रिया के बाद कर्म नहीं लगा हो तो वह अकर्मक क्रिया कहलाता हैं।

वह तैरती हैं। – She swims.

वह खेलती हैं । – She plays.

मैं टहलता हूँ। – I take a walk 

मैं बोलता हूँ। – I say.

हमलोग गाते हैं। – We sing.

तुम स्नान करते हो । – You take a bath.

आप पूजा करती हैं। – You worship.

तुम पढ़ाते हो । – You teach.

वेलोग देखते हैं। – They watch. 

वे सब जाते हैं । – They all go.

ललिता रोती हैं। – Lalita cries.

मैं सोता हूँ । – I sleep

वह खेलती हैं।- He play .

वह दौड़ती हैं। – She run .

हमलोग जाते हैं । – We go . इत्यादि ।

 

निष्कर्ष(Conclusions) :

अभी आपने “20 Examples of Sakarmak Kriya in Hindi” के बारे में जानकारी प्राप्त किए जहाँ आपने सकर्मक क्रिया के विभिन्न उदाहरणों के बारे में अध्ययन उम्मीद हैं आपके सारे प्रश्नों के उत्तर मिल गए होंगे ।

इन्हें भी पढ़ें :

 

Rate this post

Leave a Comment